ETV Bharat / bharat

ईंधन लीक होने के कारण पटना से गुवाहाटी जाने वाली Flybig की फ्लाइट रद्द, 66 यात्री करनेवाले थे यात्रा - पटना से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाईबिग का विमान रद्द

पटना एयरपोर्ट से गुवाहटी जाने वाली फ्लाइट से ईंधन लीक (Fuel Leak from Guwahati Flight) होने के कारण फ्लाईबिग की विमान संख्या flg219 को रद्द कर दिया गया. विमान के गुवाहाटी के लिए टेकऑफ नहीं करने की जानकारी मिलने के बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. विमान मंगलवार की शाम करीब पौने छह बजे आया था और सवा छह बजे टेकऑफ करना था.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/bihar-nle/finalout/07-December-2022/17134244_ioaf.jpg
http://10.10.50.75:6060///finalout2/bihar-nle/finalout/07-December-2022/17134244_ioaf.jpg
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 9:28 AM IST

पटना: पटना से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाईबिग का विमान रद्द (Flybig flight from Patna to Guwahati canceled) हो गया है. दरअसल पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से गुवाहाटी के लिए प्रतिदिन उड़ान भरनेवाली फ्लाईबिग की विमान संख्या flg219 में मंगलवार देर शाम उड़ान भरने के पहले तकनीकी खराबी आ गई थी. जिस वजह से विमान उड़ नहीं पाया. इस विमान से 66 यात्री गुवाहाटी जाने वाले थे.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का कहर, विंटर शेड्यूल में 15 जोड़ी विमान रद्द

पटना से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाईबिग का विमान रद्द: बोर्डिंग पास मिलने के बाद सभी यात्री को वेटिंग रूम में घंटों बैठाया गया. विमान के इंजन से ईंधन लीक कर रहा था और यही कारण रहा कि पायलट उसे नही उड़ा पाए. ये सूचना घंटों बाद यात्री को दी गई. जिस वजह से गुस्साए यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. कई यात्रियों का कहना है कि उन्हें कामख्या जाना था. वहीं कुछ ऐसे स्टूडेंट्स थे, जिन्हें परीक्षा देना था. सभी 66 यात्रियों को विमान कंपनी ने फिलहाल पटना के कई होटलों में ठहराया है. अभी भी पटना एयरपोर्ट पर ही फ्लाईबिग का विमान है. तकनीकी खराबी को दुरुस्त किया जा रहा है.

इंजीनियरों की ओर से विमान को ठीक करने की कोशिश जारी: पटना एयरपोर्ट से फ्लाई बिग कंपनी के सिर्फ एक जोड़े विमान का ही परिचालन गुवाहाटी के लिए किया जा रहा है. कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण अभी भी यात्री विमान के ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है. विमान कंपनी के कर्मचारी के अनुसार इंजन से ईंधन जो लीक हो रहा है, उसको जल्द ठीक कर लिया जाएगा. इसको ठीक करने आज इंजीनियर की टीम पटना आ जायेगी. हमें उम्मीद है कि आज इस विमान को उड़ान भरना संभव हो सकेगा. फ्लाईबिग का यह विमान पटना एयरपोर्ट से शाम 6 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरता है.

पटना: पटना से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाईबिग का विमान रद्द (Flybig flight from Patna to Guwahati canceled) हो गया है. दरअसल पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से गुवाहाटी के लिए प्रतिदिन उड़ान भरनेवाली फ्लाईबिग की विमान संख्या flg219 में मंगलवार देर शाम उड़ान भरने के पहले तकनीकी खराबी आ गई थी. जिस वजह से विमान उड़ नहीं पाया. इस विमान से 66 यात्री गुवाहाटी जाने वाले थे.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का कहर, विंटर शेड्यूल में 15 जोड़ी विमान रद्द

पटना से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाईबिग का विमान रद्द: बोर्डिंग पास मिलने के बाद सभी यात्री को वेटिंग रूम में घंटों बैठाया गया. विमान के इंजन से ईंधन लीक कर रहा था और यही कारण रहा कि पायलट उसे नही उड़ा पाए. ये सूचना घंटों बाद यात्री को दी गई. जिस वजह से गुस्साए यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. कई यात्रियों का कहना है कि उन्हें कामख्या जाना था. वहीं कुछ ऐसे स्टूडेंट्स थे, जिन्हें परीक्षा देना था. सभी 66 यात्रियों को विमान कंपनी ने फिलहाल पटना के कई होटलों में ठहराया है. अभी भी पटना एयरपोर्ट पर ही फ्लाईबिग का विमान है. तकनीकी खराबी को दुरुस्त किया जा रहा है.

इंजीनियरों की ओर से विमान को ठीक करने की कोशिश जारी: पटना एयरपोर्ट से फ्लाई बिग कंपनी के सिर्फ एक जोड़े विमान का ही परिचालन गुवाहाटी के लिए किया जा रहा है. कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण अभी भी यात्री विमान के ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है. विमान कंपनी के कर्मचारी के अनुसार इंजन से ईंधन जो लीक हो रहा है, उसको जल्द ठीक कर लिया जाएगा. इसको ठीक करने आज इंजीनियर की टीम पटना आ जायेगी. हमें उम्मीद है कि आज इस विमान को उड़ान भरना संभव हो सकेगा. फ्लाईबिग का यह विमान पटना एयरपोर्ट से शाम 6 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.