पटनाः बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Biha) के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुआ. मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग दीपक प्रसाद की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 59.62 प्रतिशत मतदान हुआ है. पहले चरण में राज्य की 156 नगर निकायों में वोटिंग हुई. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायतों के लिए मतदान किया गया. मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, और पार्षदों के लिए तीन अलग-अलग ईवीएम हर मतदान केंद्रों पर रखी गई थी.
ये भी पढ़ेंः बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा : 18 और 28 दिसंबर को मतदान
कुल 5260530 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोगः राज्य के 37 जिलों के 156 नगरपालिकाओं के 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत में सुबह 7:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक (गया जिला के इमामगंज नगर पंचायत में शाम 03:00 बजे तक) मतदान किया गया. प्रथम चरण में कुल 5260530 मतदाता, जिसमें 2759000 पुरुष और 2501369 महिला मतदाताओं के साथ 161 अन्य मतदाता शामिल थें. प्रथम चरण में पदों की कुल संख्या 3658 है. इसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 3346 पद, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 156 पद और मुख्य पार्षद पद के लिए 156 पद निर्धारित हैं.
पहले चरण में कुल 21287 प्रत्याशी थे मैदान मेंः इस चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 21287 है. इसमें 9702 पुरुष, 11582 महिला और तीन अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं. इस चरण में 9702 पुरुष अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 8076, उप मुख्य पार्षद के लिए 773 और मुख्य पार्षद पद के लिए 853 अभ्यर्थी शामिल हैं. इस चरण में 11582 महिला अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 9568, उप मुख्य पार्षद के लिए 924 और मुख्य पार्षद पद के लिए 1090 अभ्यर्थी शामिल हैं. इस चरण में तीन अन्य अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए तीन अभ्यर्थी शामिल हैं. इस चरण में कुल 53 वार्ड पार्षद अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हो गये है.
शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैनात थे 11433 पुलिस पदाधिकारीः दीपक प्रसाद ने बताया कि शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्धारित मानक के अनुसार मतदान केन्द्र पर सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. प्रथम चरण के लिए लगभग 11433 पुलिस पदाधिकारी तथा 42085 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति विधि व्यवस्था संधारण के लिए की गई थी. मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए लगभग 41790 मतदान पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति मतदान केन्द्रों पर की गई. स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं उत्तरदायित्वपूर्ण बनाने हेतु निर्वाचन में प्रयुक्त किये जा रहे तकनीकी जैसे नगरपालिका आम निर्वाचन में तीनों पदों के लिए ईवीएम का प्रयोग, मतदाता के सत्यापन के लिए डिजिटल फोटोग्राफी सर्विलांस एप ( Digital Photography Surveillance App) का प्रयोग, मतदान केन्द्रों पर ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड लाइव वेबकास्टिंग की गई.
मतदान के दौरान गड़बड़ी के 30 मामले मिलेः आयुक्त ने बताया कि आज प्रथम चरण में पुलिस विभाग द्वारा विधि व्यवस्था के संधारण के क्रम में 3:00 तक 128 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. 13 वाहन जब्त की गई और 29000 रुपये और 12 लीटर शराब भी जब्त की गई. पहले चरण के चुनाव में चार ईवीएम की शिकायत के साथ मतदान केंद्र पर भीड़ इकट्ठा होने, बूथ कैपचरिंग की कोशिश ,मतदान केंद्र पर मारपीट करने के संबंध में30 मामला निर्वाचन आयोग को मिला.
पहले चरण के चुनाव में नौ प्रत्याशियों की हो गई मृत्यु
- खगड़िया नगर परिषद खगड़िया वार्ड संख्या 11 के पार्षद पद के प्रत्याशी संयुक्ता देवी की मृत्यु
- सहरसा नगर पंचायत बनगवां वार्ड संख्या 3 पार्षद पद की प्रत्याशी उषा देवी की 17 दिसंबर को मृत्यु
- सिवान नगर पंचायत बड़हरिया के वार्ड नंबर 5 के पार्षद प्रत्याशी उमरावती देवी की 22 नवंबर को मौत.
- गया नगर परिषद बोधगया वार्ड संख्या 32 पार्षद पद प्रत्याशी राजेश कुमार की 4 दिसंबर को मृत्यु .
- नवादा नगर परिषद नवादा वार्ड संख्या 42 पार्षद पद की प्रत्याशी सुनैना देवी की 27 नवंबर को मृत्यु हुई थी.
- समस्तीपुर नगर परिषद ताजपुर वार्ड संख्या 11 के पार्षद पद के प्रत्याशी बॉय लाल महतो की 12 नवंबर को तथा अभ्यर्थी मीना देवी की 21 नवंबर को मृत्यु.
- पटना नगर परिषद फुलवारी शरीफ के वार्ड संख्या 28 के पार्षद पद प्रत्याशी कलेश्वरी देवी की 3 दिसंबर को मृत्यु.
- भागलपुर नगर पंचायत पीरपैंती वार्ड संख्या 3 पार्षद पद प्रत्याशी सुभाष दास की 6 अक्टूबर को मृत्यु.
- पश्चिमी चंपारण नगर परिषद नरकटियागंज मुख्य पार्षद पद प्रत्याशी राजेश कुमार की 2 दिसंबर को मृत्यु.
"पहले चरण में 59.62 प्रतिशत मतदान हुआ है. पहले चरण में राज्य की 156 नगर निकायों में वोटिंग हुई. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायतों के लिए मतदान किया गया. मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, और पार्षदों के लिए तीन अलग-अलग ईवीएम हर मतदान केंद्रों पर रखी गई थी"- दीपक प्रसाद, राज्य निर्वाचन आयुक्त