ETV Bharat / bharat

Patna News : पटना जंक्शन पॉर्न फिल्म मामले में FIR.. एजेंसी के खिलाफ एक्शन

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 2:36 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 5:51 PM IST

पटना जंक्शन पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर अश्लील वीडियो चलने के मामले को लेकर एड एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के ऑन ड्यूटी अज्ञात कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. आरपीएफ ने इन कर्मियों पर न्यूसेंस और अश्लीलता फैलाने का मामला दर्ज किया है.

पटना जंक्शन
पटना जंक्शन
पटना जंक्शन पॉर्न फिल्म मामला

पटनाः बिहार के पटना जंक्शन पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर अचानक अश्लील वीडियो चलने के बाद अब आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरपीएफ ने एफआईआर की एक कॉपी जीआरपी को फॉरवर्ड की है, ताकि वह साइबर अपराध के तमाम धाराओं को उसमें ऐड कर जरूरी कार्रवाई करें. पटना जंक्शन के 10 नंबर प्लेटफार्म पर जो अश्लील वीडियो वायरल हुआ है, वह दिन के समय का है. घटना से संबंधित जो वीडियो वायरल हुआ है, वो दिन में 9:56 से 9:59 बजे के बीच तकरीबन 3 मिनट का है.

ये भी पढ़ेंः Patna Junction: पटना जंक्शन के डिस्प्ले पर अचानक दिखने लगा अश्लील वीडियो

यात्रियों को करना पड़ा शर्मिंदगी का सामनाः इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि डिस्पले स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने के दौरान महिला यात्री काफी असहज नजर आ रही हैं. उस समय लोगों को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. अपने परिवार के साथ मौजूद लोगों के लिए यह एक दुखदायी क्षण था, जो रेलवे व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है. दरअसल ये सब कुछ साइबर अपराधियों द्वारा पटना जंक्शन के विज्ञापन डिस्प्ले बोर्ड को हैक करने के कारण हुआ है. इस घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. परिवार वालों के साथ बैठे लोग इधर-उधर मुंह फेरने लगे और परेशान हो गए.

अधिकारियों और कर्मचारियों में मचा हड़कमः आपको बता दें कि रविवार की रात साढ़े नौ बजे ये अश्लील वीडियो चला था. जिसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधन को मिलते ही अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कम मच गया और फौरन डिस्प्ले स्क्रीन के सिग्नल को बंद किया गया. दरअसल अश्लील वीडियो चलने का ये मामला कोई नया नहीं है. होली से पहले भी इसी स्टेशन पर इस तरह की घटना हो चुकी है, जिससे यात्रियों को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था. तब इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. अब दोबारा हुए इस मामले में जांच शुरू हो गई है. इस तरह की बार-बार हो रही बड़ी लापरवाही पटना जंक्शन की व्यस्था पर बड़ा सवाल है.

''पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर रविवार को जो शर्मनाक घटना घटी है, उसको संज्ञान में लेते हुए रेलवे ने तुरंत एडवरटाइजिंग कंपनी दत्ता कम्युनिकेशन का टेंडर रद्द कर दिया गया है. उसे ब्लैक लिस्ट करने के लिए कार्रवाई चल रही है. साथ ही साथ इस मामले में दो एफआईआर दर्ज किए गए हैं, एक आरपीएफ में और दूसरा जीआरपी में. इस पर विस्तृत जांच चल रही है.'' - वीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल

सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार

दत्ता कम्युनिकेशन को शो कॉज: पटना जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि यह मामला जीआरपीएफ और डीआरएम दानापुर मंडल के संज्ञान में भी है. इस पर आगे का फैसला उन्हीं के द्वारा लिया जाएगा. उन लोगों ने मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि दिन के 10:00 बजे के करीब यह जो घटना घटी उस दौरान प्लेटफार्म नंबर 10 पर लगभग 500 के करीब संख्या में यात्री मौजूद थे. इन्हें काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी. इस घटना से पटना जंक्शन की छवि खराब हुई है और इसको लेकर दानापुर रेल मंडल ने एडवरटाइजिंग एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन को शो कॉज नोटिस भी दिया गया है.

"जीआरपी को मामला फॉरवर्ड किया है ताकि उस पर साइबर अपराध के विभिन्न धाराओं को दर्ज कर अनुसंधान किया जा सके. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की तहकीकात के लिए छानबीन जारी है."- सुशील कुमार, इंस्पेक्टर, आरपीएफ

शुरुआती जांच में पता चला: बताया जाता है कि पटना जंक्शन के जिस टीवी पर अश्लील वीडियो टेलीकास्ट किया गया, उसपर प्रचार से जुड़ा कोई वीडियो चलाया जाना था.एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन को ये जिम्मेदारी दी गई थी. शुरुआती अनुसंधान में पता चला है कि कंपनी के कर्मी पॉर्न क्लिप देख रहे थे और जल्दबाजी में उन्होंने वही वीडियो इस टीवी में भी प्ले कर दिया.

पटना जंक्शन पॉर्न फिल्म मामला

पटनाः बिहार के पटना जंक्शन पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर अचानक अश्लील वीडियो चलने के बाद अब आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरपीएफ ने एफआईआर की एक कॉपी जीआरपी को फॉरवर्ड की है, ताकि वह साइबर अपराध के तमाम धाराओं को उसमें ऐड कर जरूरी कार्रवाई करें. पटना जंक्शन के 10 नंबर प्लेटफार्म पर जो अश्लील वीडियो वायरल हुआ है, वह दिन के समय का है. घटना से संबंधित जो वीडियो वायरल हुआ है, वो दिन में 9:56 से 9:59 बजे के बीच तकरीबन 3 मिनट का है.

ये भी पढ़ेंः Patna Junction: पटना जंक्शन के डिस्प्ले पर अचानक दिखने लगा अश्लील वीडियो

यात्रियों को करना पड़ा शर्मिंदगी का सामनाः इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि डिस्पले स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने के दौरान महिला यात्री काफी असहज नजर आ रही हैं. उस समय लोगों को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. अपने परिवार के साथ मौजूद लोगों के लिए यह एक दुखदायी क्षण था, जो रेलवे व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है. दरअसल ये सब कुछ साइबर अपराधियों द्वारा पटना जंक्शन के विज्ञापन डिस्प्ले बोर्ड को हैक करने के कारण हुआ है. इस घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. परिवार वालों के साथ बैठे लोग इधर-उधर मुंह फेरने लगे और परेशान हो गए.

अधिकारियों और कर्मचारियों में मचा हड़कमः आपको बता दें कि रविवार की रात साढ़े नौ बजे ये अश्लील वीडियो चला था. जिसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधन को मिलते ही अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कम मच गया और फौरन डिस्प्ले स्क्रीन के सिग्नल को बंद किया गया. दरअसल अश्लील वीडियो चलने का ये मामला कोई नया नहीं है. होली से पहले भी इसी स्टेशन पर इस तरह की घटना हो चुकी है, जिससे यात्रियों को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था. तब इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. अब दोबारा हुए इस मामले में जांच शुरू हो गई है. इस तरह की बार-बार हो रही बड़ी लापरवाही पटना जंक्शन की व्यस्था पर बड़ा सवाल है.

''पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर रविवार को जो शर्मनाक घटना घटी है, उसको संज्ञान में लेते हुए रेलवे ने तुरंत एडवरटाइजिंग कंपनी दत्ता कम्युनिकेशन का टेंडर रद्द कर दिया गया है. उसे ब्लैक लिस्ट करने के लिए कार्रवाई चल रही है. साथ ही साथ इस मामले में दो एफआईआर दर्ज किए गए हैं, एक आरपीएफ में और दूसरा जीआरपी में. इस पर विस्तृत जांच चल रही है.'' - वीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल

सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार

दत्ता कम्युनिकेशन को शो कॉज: पटना जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि यह मामला जीआरपीएफ और डीआरएम दानापुर मंडल के संज्ञान में भी है. इस पर आगे का फैसला उन्हीं के द्वारा लिया जाएगा. उन लोगों ने मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि दिन के 10:00 बजे के करीब यह जो घटना घटी उस दौरान प्लेटफार्म नंबर 10 पर लगभग 500 के करीब संख्या में यात्री मौजूद थे. इन्हें काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी. इस घटना से पटना जंक्शन की छवि खराब हुई है और इसको लेकर दानापुर रेल मंडल ने एडवरटाइजिंग एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन को शो कॉज नोटिस भी दिया गया है.

"जीआरपी को मामला फॉरवर्ड किया है ताकि उस पर साइबर अपराध के विभिन्न धाराओं को दर्ज कर अनुसंधान किया जा सके. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की तहकीकात के लिए छानबीन जारी है."- सुशील कुमार, इंस्पेक्टर, आरपीएफ

शुरुआती जांच में पता चला: बताया जाता है कि पटना जंक्शन के जिस टीवी पर अश्लील वीडियो टेलीकास्ट किया गया, उसपर प्रचार से जुड़ा कोई वीडियो चलाया जाना था.एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन को ये जिम्मेदारी दी गई थी. शुरुआती अनुसंधान में पता चला है कि कंपनी के कर्मी पॉर्न क्लिप देख रहे थे और जल्दबाजी में उन्होंने वही वीडियो इस टीवी में भी प्ले कर दिया.

Last Updated : Mar 20, 2023, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.