लातेहार: सदर थाना क्षेत्र (Latehar Sadar Police Station) के सुदूरवर्ती सुकरी गांव में बुधवार को दो पक्षों में भूमि विवाद में जमकर लाठियां चलीं (Fight between two Group in land dispute). इस घटना में 12 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. मामले में दोनों पक्षों के 24 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: लातेहार में लेवी के लिए नक्सलियों का उत्पात, गोलीबारी कर स्टोन माइंस कराया बंद
लातेहार के सदर थाना इलाके (Latehar Sadar Police Station) के कुकरी गांव में खेत रणक्षेत्र में उस वक्त तब्दील हो गया जब एक पक्ष ने खेत की जुताई शुरू की. जानकारी के अनुसार सुकरी गांव के बारीदोमुहान और बहेरटांड टोला के दो पक्षों में जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. बुधवार को एक पक्ष ने जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई शुरू कर दी. जिससे दूसरा पक्ष रोकने लगा. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच बात बढ़ती गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर लाठी डंडे के साथ पहुंच गए थे. दोनों पक्षों के बीच गरमागरम बहस हो ही रहा थी कि अचानक लाठियां बरसने लगीं. इसके वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठियां बरसा रहे हैं. दोनों तरफ से हुई लाठीबाजी में कई लोगों को घायल होने की सूचना है.
इस संबंध में लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस को घटनास्थल की ओर भेजी गई. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसके आधार पर 2 दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.