कैमूर: बिहार के कैमूर में चैनपुर थाना में तैनात महिला सिपाही ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Female Constable commits Suicide) कर ली. बताया जा रहा है कि महिला सिपाही ने दोपहर दो बजे तक संत्री की ड्यूटी की फिर लगभग 5 बजे के आसपास वो थाना परिसर के ही बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide in Chainpur police station premises) कर ली. सूचना मिलते ही चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी और एसडीपीओ ने बंद दरवाजे को तोड़कर जिलाधिकारी की मौजूदगी में लाश को बाहर निकाला.
पढ़ें- बीबीए स्टूडेंट ने लगाई फांसी, पुलिस पर लगाए प्रताड़ना के आरोप
मृत महिला सिपाही का नाम संगीता कुमारी (25 वर्ष) है. चैनपुर थाने में वो संत्री की ड्यूटी पर तैनात थी. घटना के संबंध में भभुआ SDPO सुनीता कुमारी ने बताया कि वह किसी कांड के अनुसंधान के लिए चैनपुर थाना आईं हुईं थी. जैसे ही सूचना मिली सभी कमरे की ओर गए. जिलाधिकारी की मौजूदगी में संगीता कुमारी के शव को उतारा गया.
महिला सिपाही संगीता कुमारी ने आत्महत्या क्यों की अभी इसका पता नहीं चल पाया है. उनके परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है. संगीता रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुअर की रहने वाली थीं. इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.