ETV Bharat / bharat

एसटीएफ ने नकली नोट बनाने वाले बाप-बेटे को दबोचा - लखीमपुर नकली नोट बनाने वाले गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी पुलिस और एसटीएफ को नकली नोट बनाकर ठगी करने के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां केमिकल से नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए ठगों के पास से 22,39,000 रुपए की नकदी, नोट बनाने वाले केमिकल और एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गई है.

fake currency making gang lakhimpur
लखीमपुर नकली नोट बनाने वाले गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 9:16 PM IST

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश पुलिस ने शातिर बाप-बेटे की ठगी का खुलासा किया है. ये दोनों फिल्म बाप नंबरी-बेटा दस नंबरी की तर्ज पर लोगों को ठगने का काम करते थे. ये दोनों, काले कागजों पर केमिकल डालकर पांच सौ का नोट बनाकर लोगों से ठगी करते थे. शातिर ठगों के गिरोह को खीरी पुलिस और एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए ठगों के पास से 22,39,000 रुपए की नकदी, नोट बनाने वाले केमिकल और एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गई है. मामले पर खीरी के अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गोंडा का ठग गिरोह खीरी और यूपी के अन्य जिलों में धन दोगुना करने का लालच देकर लोगों से ठगी करता था.

इससे पहले लखीमपुर खीरी जिले के पलिया कस्बे के रहने वाले महेंद्र सिंह ने पलिया कोतवाली पुलिस से तीन अप्रैल को शिकायत की थी कि एक ठग गिरोह ने धन दोगुना का लालच देकर उनके ढाई लाख रुपए ठग लिए. इस मामले की जांच में पुलिस के साथ एसटीएफ भी जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि धन दोगुना करने का लालच देने वाला यह शातिर गिरोह गोंडा का है और इसका मास्टरमाइंड गोविंद निषाद नाम का व्यक्ति है जो गोंडा के तरबगंज टेपरा, चांदगंज का रहने वाला है. एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया यह शातिर पिता-पुत्र मिलकर ठगी करते थे. ये कार से जाकर लोगों को अपनी पहचान कभी पत्रकार तो कभी पुलिस बताते थे.

लखीमपुर में नकली नोट बनाने वाले गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-Fake Lottery Ticket: आंध्र प्रदेश में फैला रैकेट, फर्जी लॉटरी टिकट से हो रही ठगी

दोनों बाप बेटे लोगों को पहले विश्वास में लेते थे और फिर ठगी को अंजाम देते थे. यह काले कागज पर केमिकल डालकर उसे पांच सौ का नोट बना देते थे और लोगों को धन दोगुना करने का लालच देते थे. इससे भोले-भाले लोग इनके झांसे में आकर मोटी रकम गंवा देते थे. एसटीएफ को भी इनकी काफी समय से तलाश थी. बताया गया कि पिता गोविंद निषाद और बेटे गणेश निषाद के पास से पुलिस ने 22,39,800 रुपए की नकदी बरामद की है. इसके साथ ही इनके पास से नोट बनाने वाले केमिकल, एक बोलेरो गाड़ी, एक पत्रकार की फर्जी आईडी बरामद की गई है. वहीं गिरोह के तीन अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश पुलिस ने शातिर बाप-बेटे की ठगी का खुलासा किया है. ये दोनों फिल्म बाप नंबरी-बेटा दस नंबरी की तर्ज पर लोगों को ठगने का काम करते थे. ये दोनों, काले कागजों पर केमिकल डालकर पांच सौ का नोट बनाकर लोगों से ठगी करते थे. शातिर ठगों के गिरोह को खीरी पुलिस और एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए ठगों के पास से 22,39,000 रुपए की नकदी, नोट बनाने वाले केमिकल और एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गई है. मामले पर खीरी के अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गोंडा का ठग गिरोह खीरी और यूपी के अन्य जिलों में धन दोगुना करने का लालच देकर लोगों से ठगी करता था.

इससे पहले लखीमपुर खीरी जिले के पलिया कस्बे के रहने वाले महेंद्र सिंह ने पलिया कोतवाली पुलिस से तीन अप्रैल को शिकायत की थी कि एक ठग गिरोह ने धन दोगुना का लालच देकर उनके ढाई लाख रुपए ठग लिए. इस मामले की जांच में पुलिस के साथ एसटीएफ भी जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि धन दोगुना करने का लालच देने वाला यह शातिर गिरोह गोंडा का है और इसका मास्टरमाइंड गोविंद निषाद नाम का व्यक्ति है जो गोंडा के तरबगंज टेपरा, चांदगंज का रहने वाला है. एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया यह शातिर पिता-पुत्र मिलकर ठगी करते थे. ये कार से जाकर लोगों को अपनी पहचान कभी पत्रकार तो कभी पुलिस बताते थे.

लखीमपुर में नकली नोट बनाने वाले गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-Fake Lottery Ticket: आंध्र प्रदेश में फैला रैकेट, फर्जी लॉटरी टिकट से हो रही ठगी

दोनों बाप बेटे लोगों को पहले विश्वास में लेते थे और फिर ठगी को अंजाम देते थे. यह काले कागज पर केमिकल डालकर उसे पांच सौ का नोट बना देते थे और लोगों को धन दोगुना करने का लालच देते थे. इससे भोले-भाले लोग इनके झांसे में आकर मोटी रकम गंवा देते थे. एसटीएफ को भी इनकी काफी समय से तलाश थी. बताया गया कि पिता गोविंद निषाद और बेटे गणेश निषाद के पास से पुलिस ने 22,39,800 रुपए की नकदी बरामद की है. इसके साथ ही इनके पास से नोट बनाने वाले केमिकल, एक बोलेरो गाड़ी, एक पत्रकार की फर्जी आईडी बरामद की गई है. वहीं गिरोह के तीन अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.