निजामाबाद : सुभाष नगर में एक अप्रत्याशित घटना घटी. यहां चार्ज करते समय इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी (Electric Bike Battery) जोरदार धमाके के साथ फट गई. इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा मंगलवार देर रात हुआ जब घर के सभी लोग सो रहे थे.
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक बाइक खरीद रहे हैं. ऐसा ही यहां के सुभाष नगर के एक परिवार ने किया. इको फ्रेंडली को देखते हुए परिवार डेढ़ साल से इलेक्ट्रिक बाइक का इस्तेमाल कर रहा है. हमेशा की तरह मंगलवार की रात उन्होंने बैटरी को चार्ज करने के लिए लगा दिया. आधी रात को जब सभी लोग सो रहे थे, अचानक से बैटरी में विस्फोट हो गया.
इस घटना में रामास्वामी (80) गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान तड़के उनकी मौत हो गई. उनकी पत्नी कमलम्मा की हालत नाजुक है. उनकी बहू, पोता मामूली रूप से घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है. गनीमत ये रही कि उनका बेटा प्रकाश विस्फोट से प्रभावित नहीं हुआ... वह सुरक्षित बाहर आ गया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास का मुआयना किया. विस्फोट की घटना की जानकारी जुटाई जा रही है. इलेक्ट्रिक बाइक में बैटरियों का फटना उपभोक्ताओं के लिए बड़ी चिंता का विषय है.
पढ़ें- चार्जिंग के दौरान लैपटॉप की बैटरी फटी, महिला घायल
पढ़ें- मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट, 8 साल का बच्चा झुलसा, हालत गंभीर