ETV Bharat / bharat

'राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा.. राजा वही बनेगा जो हकदार होगा', PK का बड़ा बयान

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जन सुराज पदयात्रा के दौरान लालू यादव और नीतीश कुमार पर एक बार फिर से जमकर हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि, राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वही बनेगा जो हकदार होगा. पढ़ें पूरी खबर

जन सुराज पदयात्रा पर प्रशांत किशोर
जन सुराज पदयात्रा पर प्रशांत किशोर
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 7:27 AM IST

बेतिया: बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में बदलाव लाने के लिए जनसुराज पदयात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के निशाने पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव तो हमेशा ही होते हैं. पदयात्रा के दौरान एक बार फिर पिपरा पंचायत के मैनाटांड़ में स्थानीय लोगों से संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 'अब राजा का लड़का राजा नहीं बनेगा, देश में अब वही राजा बनेगा है जिसे जनता वोट करेगी.'

ये भी पढ़ें - बच्चों के भविष्य के लिए वोट डालिए.. लालू, नीतीश या मोदी के नाम पर नहीं: प्रशांत किशोर

''जब देश आजाद हुआ तो गांधी जी, बाबासाहेब अंबेडकर ने जनता को अधिकार दिया की राजा देश का वह बनेगा जिसको आप चुनिएगा, राजा का लड़का राजा नहीं बनेगा. देश में अब लोकतंत्र है जिसको गरीब जनता वोट करेगी वही राजा बनेगा.'' - प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

3500 KM की यात्रा पर प्रशांत किशोर : प्रशांत किशोर ने अपने जनसुराज अभियान की शुरुआत वैशाली से की थी. वो अगले 12-15 महीनों में बिहार के गांव और शहरों में करीब 3500 किमी की यात्रा करेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा था कि 'देश के सबसे गरीब और पिछड़े राज्य #बिहार में व्यवस्था परिवर्तन का दृढ़ संकल्प. पहला महत्वपूर्ण कदम, समाज की मदद से एक नयी और बेहतर राजनीतिक व्यवस्था बनाने के लिए अगले 12-15 महीनों में बिहार के शहरों, गांवों और कस्बों में 3500KM की पदयात्रा. बेहतर और विकसित बिहार के लिए #जनसुराज.'

बेतिया: बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में बदलाव लाने के लिए जनसुराज पदयात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के निशाने पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव तो हमेशा ही होते हैं. पदयात्रा के दौरान एक बार फिर पिपरा पंचायत के मैनाटांड़ में स्थानीय लोगों से संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 'अब राजा का लड़का राजा नहीं बनेगा, देश में अब वही राजा बनेगा है जिसे जनता वोट करेगी.'

ये भी पढ़ें - बच्चों के भविष्य के लिए वोट डालिए.. लालू, नीतीश या मोदी के नाम पर नहीं: प्रशांत किशोर

''जब देश आजाद हुआ तो गांधी जी, बाबासाहेब अंबेडकर ने जनता को अधिकार दिया की राजा देश का वह बनेगा जिसको आप चुनिएगा, राजा का लड़का राजा नहीं बनेगा. देश में अब लोकतंत्र है जिसको गरीब जनता वोट करेगी वही राजा बनेगा.'' - प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

3500 KM की यात्रा पर प्रशांत किशोर : प्रशांत किशोर ने अपने जनसुराज अभियान की शुरुआत वैशाली से की थी. वो अगले 12-15 महीनों में बिहार के गांव और शहरों में करीब 3500 किमी की यात्रा करेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा था कि 'देश के सबसे गरीब और पिछड़े राज्य #बिहार में व्यवस्था परिवर्तन का दृढ़ संकल्प. पहला महत्वपूर्ण कदम, समाज की मदद से एक नयी और बेहतर राजनीतिक व्यवस्था बनाने के लिए अगले 12-15 महीनों में बिहार के शहरों, गांवों और कस्बों में 3500KM की पदयात्रा. बेहतर और विकसित बिहार के लिए #जनसुराज.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.