गिरिडीह: जिला में नाव दुर्घटना हुई है. इसमें 8 लोग लापता हैं जबकि दो व्यक्ति किसी तरह डैम से बाहर निकल आए हैं. लापता लोगों की खोजबीन में लोग जुटे हुए हैं. ये घटना धनवार थाना क्षेत्र की है. घटना को लेकर बताया जाता है कि धनवार प्रखंड में गोरहंद व कोडरमा के मरकच्चो के बॉर्डर पर स्थित पंचखरो डैम में छोटी नाव पर 10 लोग सवार होकर सैर कर रहे थे. इसी दौरान नाव पलट गयी. इससे नाव पर सवार 8 लोग डैम में डूब गए हैं, जबकि एक व्यक्ति डैम से बाहर निकलने में कामयाब हुआ. वहीं नाविक का भी कुछ पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा नाव हादसाः सभी 14 शव बरामद, पांच दिन तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
इस घटना की सूचना पर डैम के पास लोगों की भीड़ जुट गई है. मौके पर प्रशासन की टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है. सभी डूबने वाले धनवार थाना इलाके के हैं. धनवार थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए हैं. लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास शुरू किया गया है. एनडीआरएफ से भी संपर्क किया गया है. हजारीबाग से एक टीम मौके के लिए रवाना हो गयी है.
ऐसे हुआ हादसाः रविवार को नाव पर सवार होकर कुछ लोग डैम में विहार कर रहे थे. इसी दौरान नाव पलट गई. नाव पलटने के बाद प्रदीप सिंह (पिता अभिमन्यु प्रसाद सिंह) नामक व्यक्ति बाहर निकल सका है. जबकि पलक कुमारी (14 वर्ष, पिता प्रदीप सिंह), शिवम कुमार (12 वर्ष, पिता प्रदीप सिंह), सीताराम यादव (पिता बासुदेव यादव), सेजल कुमारी (12 वर्ष, पिता सीताराम यादव), हर्षल कुमार (14 वर्ष, पिता सीताराम यादव), छोटी कुमारी (06 वर्ष, पिता सीताराम यादव), राहुल कुमार (16 वर्ष, पिता प्रफुल सिंह), अमित कुमार सिंह (14 वर्ष, पिता प्रफुल सिंह) अभी तक लापता हैं. नाव पर सवार लोगों धनवार थाना के खेतो गांव के बताए जा रहे हैं. नाविक को लेकर भी कुछ पता नहीं चल सका है. दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही डीसी और एसपी ने अधिकारियों को डैम भेजा है. दोनों लगातार स्थिति की पूरी जानकारी ले रहे हैं.