पटनाः बिहार में इफ्तार पार्टी का विरोधी पार्टी लगातार विरोध कर रही है. BJP ने कहा था कि एक ओर बिहार जल रहा है और दूसरी ओर सरकार पार्टी कर रही है. BJP के इसी बयान को लेकर रविवार को राबड़ी आवास पर आयोजित इफ्तार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विरोधी को जबाव देने का काम किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे पार्टी बता रहे हैं, लेकिन इफ्तार पार्टी नहीं बल्कि इबादत है. हमलोग रोजेदारों के लिए सम्मान प्रकट करने का काम करते हैं. लेकिन कुछ लोग इसे इफ्तार पार्टी नाम दे रहे हैं. हिंसा मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ेंः RJD Iftrar Party: तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए 'मोदी के हनुमान', लगने लगी सियासी कयास
धुर विरोधी नेता पप्पू यादव हुए शामिलः बता दें कि पटना के सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर राजद की ओर से इफ्तार का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार सहित कई मंत्री और गणमान्य लोग पहुंचे. जिसमें नीतीश कुमार के धुर विरोधी नेता पप्पू यादव और चिराग पासवान भी शामिल हुए. तेजस्वी यादव ने दोनों का स्वागत किया. चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार और राबड़ी देवी का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव और जीतनराम मांझी का टोपी पहनाकर स्वागत किया.
चिराग पासवान आकर्षण का केंद्रः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास से पैदल चलकर राबड़ी देवी आवास पहुंचे. इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी, संजय झा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा अपने दल के तमाम नेताओं के साथ पहुंचे थे. पार्टी के कई विधायक इफ्तार में पहुंचे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मेहमानों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस इफ्तार में पप्पू यादव और चिराग पासवान आकर्षण का केंद्र बने रहे.
"इफ्तार शुरू से ही हमलोगों की परंपरा रही है. हमलोग हर साल इफ्तार देते हैं. कुछ लोगों को लगता है कि इफ्तार पार्टी है. लोग इसी गलतफहमी में रहते हैं. हम स्पष्ट करते हैं कि इफ्तार एक रोजेदारों के लिए सम्मान है. जिसे रोजेदारों के लिए प्रकट करते हैं. ये इफ्तार पार्टी नहीं बल्कि इबादत है. गंगा जमुनी संस्कृति की एक पहचान है. यह हमलोग वर्षों से करते आए हैं. मेरे पिता जी ने इसकी शुरुआत की थी. जो भी लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश किए हैं, उनको पकड़ा जा रहा है. तमिलनाडु मामले में भी साजिश करने वाले का भंडाफोड़ हुआ." -तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार