ETV Bharat / bharat

मुजफ्फरपुर की लहठी सेट की अयोध्या में डिमांड, भक्त दे रहे ऑर्डर - Lahthi for Ayodhya

Muzaffarpur Lahthi : मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध इस्लामपुर मार्केट की बनी लहठी देश भर में चर्चित है. बताया जाता है कि यहां की बनी लहठी पहनकर कभी वैजयंती माला, तो कभी ऐश्वर्या राय सजती-संवरती थी. बॉलीवुड की शायद ही ऐसी कोई सुपरस्टार हो, जिन्होंने यहां की बनी लहठी नही पहनी होंगी. यहां की लहठी माता सीता के लिए अयोध्या भेजी जा रही है. भक्तों में दुल्हन सेट लहठी की भारी डिमांड है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2024, 5:35 PM IST

देखें रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर :अब रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में माता सीता के लिए मुजफ्फरपुर में तैयार लहठी अयोध्या जायेगी. मुजफ्फरपुर के इस्लामपुर बाजार के लहठी की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर है. ऐसे में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित लोग व ट्रस्ट से जुड़े सदस्य और अन्य लोग भी अयोध्या ले जाने के लिए लहठी का ऑर्डर दे रहे हैं. इस्लामपुर में लहठी के दुकानदार मोहम्मद आजाद ने बताया कि अयोध्या ले जाने के लिए सबसे अधिक दुल्हन लहठी सेट लोग पसंद कर रहे हैं. इस लहठी की डिमांड भी अधिक है.

मिथिलांचल के लोग सीता मैया के लिए खरीद रहे लहठी : बताया गया कि मुजफ्फरपुर के साथ मिथिला से जुड़े दरभंगा, सीतामढ़ी व समस्तीपुर से भी लोग अयोध्या ले जाने के लिए लहठी खरीदने पहुंच रहे हैं. सीतामढ़ी निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि वे एक धार्मिक ट्रस्ट के सदस्य हैं. उन्होंने भी लहठी बनवाने का ऑर्डर दिया है. वहीं, शहर के मुकेश कुमार ने बताया कि वे इंटीरियर डिजाइन का काम करते हैं. उन्होंने भी एक सेट बनवाने का ऑर्डर दिया है.

"मुझे निमंत्रण तो नहीं मिला है, लेकिन दूसरे लोग जो जाने वाले हैं. उनके माध्यम से माता सीता के लिए लहठी भिजवाएंगे. इसलिए मैंने यह ऑर्डर दिया है."- मुकेश कुमार, इंटीरियर डिजाइनर

झारखंड, पश्चिम बंगाल से आता है कच्चा माल: दुकानदार मो. आजाद ने बताया कि मुजफ्फरपुर में लहठी का बाजार करीब 100 वर्ष से अधिक पुराना है. यहां के कारीगर लाह तैयार करते हैं. उसके लिए कच्चे माल को मिलाकर तैयार किया जाता है. उसमें चपरा, रंजन पाउडर शामिल है. लाह की खेती होती है. इसे झारखंड और पश्चिम बंगाल से मंगाया जाता है. यहां पर मैटेरियल को मिलाकर लाह तैयार करते हैं. इसके बाद कोयले की आंच से लहठी तैयार करते हैं. यहां की लहठी वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट में भी शामिल है.

ऑनलाइन व मोबाइल पर भी लहठी की डिमांड: वहीं एक दुकानदार ने बताया कि मुजफ्फरपुर की लहठी पूरे देश में प्रसिद्ध है. इसलिये यहां पहुंच कर वह माता सीता के लिए लहठी बना रहे हैं. शहर के इस्लामपुर लहठी बाजार में इन दिनों आसपास के जिलों से लोग पहुंच रहे हैं. लहठी के लिए ऑनलाइन डिमांड भी शुरू हो गयी है. लहठी दुकानदार आजाद ने बताया कि बेवसाइट व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी लोग सर्च कर रहे हैं. इसके साथ ही मोबाइल पर भी ऑर्डर लिया जा रहा है. अयोध्या ले जाने के लिये नेपाल से भी लोग लहठी के लिए संपर्क कर रहे हैं.

प्राण प्रतिष्ठा के लिए अभी से लहठी खरीदने लगे हैं लोग : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में अयोध्या नगरी सज रही है. इसको लेकर मुजफ्फरपुर के साथ मिथिला के कई लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. संबंधित लोगों को एक खास निमंत्रण पत्र भेजा गया है. प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले अतिथियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध के साथ जोर-शोर से तैयारी चल रही है.

"लहठी का कारोबार मेरे परिवार के लोग करते रहे हैं. मुझसे पहले मेरे पिता दुकान पर बैठते थे. अब वे यहां 30 सालों से बैठते हैं. उनकी दुकान काफी प्रसिद्ध है."- मो. आजाद, लहठी कारीगर

बॉलीवुड की हस्तियां भी पहन चुकी हैं यहां की लहठी : बताते चलें कि मुजफ्फरपुर में बनी लहठी फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर के हाथों की भी शोभा बढ़ा चुकी है. अभिषेक बच्चन से शादी के दौरान उन्हें सौगात के रूप में लहठी भेंट की गई थी. मुजफ्फरपुर की लहठी ने देश के अलावा विदेशों में भी दस्तक दी है. शादी व त्योहारों में शगुन के तौर पर लहठी दी जाती है. खासतौर पर महिलाएं परदेस में रह रहे रिश्तेदारों को उपहार के रूप में लहठी देती हैं.

ये भी पढ़ें : कभी दुनिया में मशहूर थी यहां की लहठी, अब बंद होने के कगार पर पूरा कारोबार

देखें रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर :अब रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में माता सीता के लिए मुजफ्फरपुर में तैयार लहठी अयोध्या जायेगी. मुजफ्फरपुर के इस्लामपुर बाजार के लहठी की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर है. ऐसे में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित लोग व ट्रस्ट से जुड़े सदस्य और अन्य लोग भी अयोध्या ले जाने के लिए लहठी का ऑर्डर दे रहे हैं. इस्लामपुर में लहठी के दुकानदार मोहम्मद आजाद ने बताया कि अयोध्या ले जाने के लिए सबसे अधिक दुल्हन लहठी सेट लोग पसंद कर रहे हैं. इस लहठी की डिमांड भी अधिक है.

मिथिलांचल के लोग सीता मैया के लिए खरीद रहे लहठी : बताया गया कि मुजफ्फरपुर के साथ मिथिला से जुड़े दरभंगा, सीतामढ़ी व समस्तीपुर से भी लोग अयोध्या ले जाने के लिए लहठी खरीदने पहुंच रहे हैं. सीतामढ़ी निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि वे एक धार्मिक ट्रस्ट के सदस्य हैं. उन्होंने भी लहठी बनवाने का ऑर्डर दिया है. वहीं, शहर के मुकेश कुमार ने बताया कि वे इंटीरियर डिजाइन का काम करते हैं. उन्होंने भी एक सेट बनवाने का ऑर्डर दिया है.

"मुझे निमंत्रण तो नहीं मिला है, लेकिन दूसरे लोग जो जाने वाले हैं. उनके माध्यम से माता सीता के लिए लहठी भिजवाएंगे. इसलिए मैंने यह ऑर्डर दिया है."- मुकेश कुमार, इंटीरियर डिजाइनर

झारखंड, पश्चिम बंगाल से आता है कच्चा माल: दुकानदार मो. आजाद ने बताया कि मुजफ्फरपुर में लहठी का बाजार करीब 100 वर्ष से अधिक पुराना है. यहां के कारीगर लाह तैयार करते हैं. उसके लिए कच्चे माल को मिलाकर तैयार किया जाता है. उसमें चपरा, रंजन पाउडर शामिल है. लाह की खेती होती है. इसे झारखंड और पश्चिम बंगाल से मंगाया जाता है. यहां पर मैटेरियल को मिलाकर लाह तैयार करते हैं. इसके बाद कोयले की आंच से लहठी तैयार करते हैं. यहां की लहठी वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट में भी शामिल है.

ऑनलाइन व मोबाइल पर भी लहठी की डिमांड: वहीं एक दुकानदार ने बताया कि मुजफ्फरपुर की लहठी पूरे देश में प्रसिद्ध है. इसलिये यहां पहुंच कर वह माता सीता के लिए लहठी बना रहे हैं. शहर के इस्लामपुर लहठी बाजार में इन दिनों आसपास के जिलों से लोग पहुंच रहे हैं. लहठी के लिए ऑनलाइन डिमांड भी शुरू हो गयी है. लहठी दुकानदार आजाद ने बताया कि बेवसाइट व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी लोग सर्च कर रहे हैं. इसके साथ ही मोबाइल पर भी ऑर्डर लिया जा रहा है. अयोध्या ले जाने के लिये नेपाल से भी लोग लहठी के लिए संपर्क कर रहे हैं.

प्राण प्रतिष्ठा के लिए अभी से लहठी खरीदने लगे हैं लोग : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में अयोध्या नगरी सज रही है. इसको लेकर मुजफ्फरपुर के साथ मिथिला के कई लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. संबंधित लोगों को एक खास निमंत्रण पत्र भेजा गया है. प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले अतिथियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध के साथ जोर-शोर से तैयारी चल रही है.

"लहठी का कारोबार मेरे परिवार के लोग करते रहे हैं. मुझसे पहले मेरे पिता दुकान पर बैठते थे. अब वे यहां 30 सालों से बैठते हैं. उनकी दुकान काफी प्रसिद्ध है."- मो. आजाद, लहठी कारीगर

बॉलीवुड की हस्तियां भी पहन चुकी हैं यहां की लहठी : बताते चलें कि मुजफ्फरपुर में बनी लहठी फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर के हाथों की भी शोभा बढ़ा चुकी है. अभिषेक बच्चन से शादी के दौरान उन्हें सौगात के रूप में लहठी भेंट की गई थी. मुजफ्फरपुर की लहठी ने देश के अलावा विदेशों में भी दस्तक दी है. शादी व त्योहारों में शगुन के तौर पर लहठी दी जाती है. खासतौर पर महिलाएं परदेस में रह रहे रिश्तेदारों को उपहार के रूप में लहठी देती हैं.

ये भी पढ़ें : कभी दुनिया में मशहूर थी यहां की लहठी, अब बंद होने के कगार पर पूरा कारोबार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.