पटना : बिहार की राजनीति (Bihar Politics) की भाषा का स्तर अब 'भकचोन्हर' से लेकर 'लबरी' जैसे शब्द के इस्तेमाल तक पहुंच गई है. पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को लालू प्रसाद यादव के द्वारा भकचोन्हर कह देने पर बवाल मचा था. अब जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) को 'लबरी' कहकर बवाल खड़ा कर दिया है.
दरअसल, 8 नवंबर को लालू की बेटी रोहिणी आचार्य, जो सिंगापुर में रहती हैं, उन्होंने अपने पिता के समर्थन में एक ट्वीट किया और इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला.
रोहिणी आचार्य ने लिखा 'जन नेता लालू जी के दामन पर दाग लगा कर सत्ता की कुर्सी, जिसने पाई है वर्षों सत्ता में रहने के बावजूद भी..दर्जनों घोटाले का अंजाम देकर, बिहार को फिसड्डी राज्य बना कर, बेशर्मी की चादर ओढ़ कर, दलालों की फौज बनाकर, खुद के गुणगान में ही बिहार के गौरवशाली इतिहास को कलंकित करने में लगा है.'
रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार पर हमला क्या बोला उनके बचाव में जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी मैदान में उतर गईं और रोहिणी के ट्वीट पर बिल्कुल ठेठ अंदाज में जवाब दिया.
रोहिणी आचार्य पर पलटवार करते हुए दीपा मांझी ने उन्हें सिंगापुरिया महारानी कहा और लबरी बताया. दीपा मांझी ने लिखा, ''अरे हमर सिंगापुरिया महारानी. लालू चाचा के दामन पर दाग कोई नहीं लगाया है.. गाय गेरू के चारा चोरी में शिवानंद तिवारी चाचा की कृपा से उनको कोर्ट सजा दिया है. अब सजायाफ्ता तोहरा जन नेता लग रहे हैं तो एकरा से बड दलाली का होगा. लबरी".
-
अरे हम्मर सिंगापुरिया महारानी,लालू चचा के दामन पर दाग कोई नहीं लगाया है,उ का है ना कि गाय-गेरू के चारा चोरी में शिवानंद तिवारी चचा के कृपा से उनको कोर्ट सजा दिया है।
— Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) November 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब सजायाफ्ता तोहरा जननेता लग रहें हैं तो एकरा से बड दलाली का होगा।
लबरी😂😂😂 https://t.co/JwLF6n3CT6
">अरे हम्मर सिंगापुरिया महारानी,लालू चचा के दामन पर दाग कोई नहीं लगाया है,उ का है ना कि गाय-गेरू के चारा चोरी में शिवानंद तिवारी चचा के कृपा से उनको कोर्ट सजा दिया है।
— Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) November 8, 2021
अब सजायाफ्ता तोहरा जननेता लग रहें हैं तो एकरा से बड दलाली का होगा।
लबरी😂😂😂 https://t.co/JwLF6n3CT6अरे हम्मर सिंगापुरिया महारानी,लालू चचा के दामन पर दाग कोई नहीं लगाया है,उ का है ना कि गाय-गेरू के चारा चोरी में शिवानंद तिवारी चचा के कृपा से उनको कोर्ट सजा दिया है।
— Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) November 8, 2021
अब सजायाफ्ता तोहरा जननेता लग रहें हैं तो एकरा से बड दलाली का होगा।
लबरी😂😂😂 https://t.co/JwLF6n3CT6
अब आपको बता दें कि बिहार में बोली जाने वाली भोजपुरी भाषा में लबरी और लबरा शब्द का खूब प्रयोग किया जाता है. दरअसल, लबरी उस महिला के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो झूठ बोलती है या बिना कारण बहुत ज्यादा बोलती है. इसी प्रकार से लबरा उस व्यक्ति के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो बहुत ज्यादा झूठ बोलता है.
इसे भी पढ़ें- लालू के बयान पर बिहार में बवाल, भक्तचरण दास को कहा था 'भकचोन्हर'