नई दिल्लीः उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके के एक घर में एक ही परिवार के चार सदस्यों का शव बरामद हुआ है. इसमें एक युवक, उसकी पत्नी और उसके दो बच्चे शामिल हैं. हत्यारोपी कपड़ा कारोबारी है. घटना इलाके के मटका वाली गली की है. सूचना मिलते ही जाफराबाद थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर पूर्वी जिला पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और पूरे मामले की जांच की जा रहे है. घटनास्थल की जांच के लिए क्राइम टीम को बुलाया गया है.पुलिस ने बताया कि 40 साल के कपड़ा कारोबारी इसरार ने पहले अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया उसके बाद सभी की गोली मारकर हत्या की और उसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित एक कमरे में सभी के शव पाए गए.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः बदमाशों ने बुजुर्ग को बंधक बनाकर की गला घोंटकर हत्या, सामान भी लूट ले गए