बगहाः बिहार के नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिस कारण नदी का पानी आसपास के गांव में भी फैलने लगा है. इस पानी के साथ-साथ नदी में रहने वाले जीव-जंतु भी घर में घुस जा रहे हैं. शुक्रवार की सुबह-सुबह बगहा में मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मच गया. लोगों ने देखा कि मगरमच्छ घर में फर्श पर आराम फरमा रहा था. जैसे ही लोगों की नजर पड़ी यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई.
यह भी पढ़ेंः West Champaran News: बरसात में घर के आसपास नहीं होने दें जलजमाव, नहीं तो आ जाएगा मगरमच्छ
बगहा में मिला मगरमच्छः दरअसल, शुक्रवार को बगहा 1 प्रखण्ड क्षेत्र के चखनी गांव निवासी अशोक साह के घर में मगरमच्छ देखने को मिला. इसके बाद तो घर वाले डर के मारे परेशान हो गए. उन्होंने तुरंग गांव के लोगों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. इसी बीच गांव के लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी.
रेस्क्यू कर नदी छोड़ाः सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे गंडक नदी में छोड़ दिया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी के पानी के साथ साथ कई बार मगरमच्छ गांव में घुर चुका है. यह हर साल की बात है. बता दें की चखनी रजवटीया ठीक गंडक नदी के किनारे बसा हुआ गांव है. देश भर में चंबल नदी के बाद गंडक में मगरमच्छ पाए जाते हैं. अक्सर पानी के बहाव व भोजन की तलाश में नदी तट के रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर जाते हैं.