ETV Bharat / bharat

बिहार में बालू माफिया का खूनी खेल, जमुई में दारोगा के बाद दो युवकों को कुचला, एक की मौत - youth dead in Jamui after hit by truck

Jamui Road Accident: जमुई में एक दारोगा की बालू माफियाओं के तेज रफ्तार ट्रक से मौत के बाद आज एक और युवक ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 24 घंटे बाद बालू माफियाओं की ट्रक से हुआ ये दूसरा हादसा लोगों के लिए चिंता का कारण बन गया है.

जमुई में बालू माफिया का खूनी खेल
जमुई में बालू माफिया का खूनी खेल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 1:38 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 2:47 PM IST

जमुई में दारोगा के बाद दो युवकों को कुचला

जमुईः बिहार के जमुई में एक बार फिर बालू माफियाओं के तेज रफ्तार ट्रक ने कहर बरपाया है. जहां बाइकसवार एक युवक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि दोनों एक ही बाइक पर सवार थे और किसी काम से मार्केट जा रहे थे.

जमुई में ट्रक ने दो युवक को कुचलाः घटना जिले के झाझा थाना क्षेत्र के दादपुर-काबर मुख्य सड़क के मछिंद्र गांव के पास की है. बताया जाता है कि ट्रक बालू लोड करने के लिए तेज रफ्तार से जा रहा था, तभी ये घटना हुई है. ट्रक चालक बाइक सवार दोनों युवकों को रौंदते हुए निकल गया. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृत युवक की पहचान केशोपुर गांव के शिक्षक अशोक यादव के 18 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है. जबकि एक युवक राकेश कुमार घायल हुआ है.

नहीं थम रहे बहन और पिता के आंसूः बताया जाता है कि युवक आयुष कुमार नवोदय विद्यालय से 10 वीं पास कर पटना में 11वीं क्लास में पढ़ रहा था. छुट्टियों में वो घर आया था. घटना के बाद मृतक की बहन का रो-रोकर बुरा हाल है, क्योंकि आज भाईदूज के दिन ही उसने अपने भाई को खो दिया है. उधर युवक के पिता शिक्षक अशोक यादव के आखों के आंसू भी बेटे के गम में नहीं थम रहे हैं.

नहीं थम रहे बहन और पिता के आंसू
नहीं थम रहे बहन और पिता के आंसू

घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोशः घटना के बाद मृतक के परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. हालांकि कुछ देर बाद जाम हटा लिया गया. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भिजवाया. ग्रामीणों का कहना है कि बालू लोड करके लौटने के क्रम में अधिक से अधिक ट्रिप लगाने के चक्कर में ट्रक चालक तेज रफ्तार से ट्रक चलाते हैं. जिस कारण आए दिन किसी ना किसी की मौते हो रही है.

"बहुत दुखद घटना है. इससे ज्यादा और क्या हो सकता है. दोनों युवक बाइक पर सवार होकर अपना खराब लेपटॉप ठीक करवाने जा रहे थे. रास्ते में बालू अनलोड कर लौट रहे एक ट्रक ने कुचल दिया. चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया था, लेकिन रास्ते में रेलवे फाटक लगे होने के कारण चालक और उप चालक सड़क पर ट्रक छोड़कर भाग गए. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है"- स्थानीय ग्रामीण

मौके पर जुटी लोगों की भीड़
मौके पर जुटी लोगों की भीड़

कल ही हुई थी एसआई की मौतः आपको बता दें कि कल मंगलवार को ही जमुई में अवैध बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने भागने के क्रम में पुलिस के वाहन में जोरदार टक्कर मारी थी. जिससे पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार एसआई प्रभात रंजन की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना में एक पुलिस जवान राजेश कुमार घायल हो गए थे. घायल होमगार्ड जवान की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना से आक्रोशित लोगों का गुस्सा अभी कम भी नहीं हुआ था कि बालू माफियाओं के ट्रक ने आज एक युवक की जान ले ली. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है.

ये भी पढ़ेंः

Jamui SI Murder: अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, दारोगा की मौत, एक की हालत गंभीर

Bihar Daroga Murder: गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए माफिया ने की दारोगा की हत्या, जांच के लिए SIT गठित

जमुई में दारोगा के बाद दो युवकों को कुचला

जमुईः बिहार के जमुई में एक बार फिर बालू माफियाओं के तेज रफ्तार ट्रक ने कहर बरपाया है. जहां बाइकसवार एक युवक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि दोनों एक ही बाइक पर सवार थे और किसी काम से मार्केट जा रहे थे.

जमुई में ट्रक ने दो युवक को कुचलाः घटना जिले के झाझा थाना क्षेत्र के दादपुर-काबर मुख्य सड़क के मछिंद्र गांव के पास की है. बताया जाता है कि ट्रक बालू लोड करने के लिए तेज रफ्तार से जा रहा था, तभी ये घटना हुई है. ट्रक चालक बाइक सवार दोनों युवकों को रौंदते हुए निकल गया. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृत युवक की पहचान केशोपुर गांव के शिक्षक अशोक यादव के 18 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है. जबकि एक युवक राकेश कुमार घायल हुआ है.

नहीं थम रहे बहन और पिता के आंसूः बताया जाता है कि युवक आयुष कुमार नवोदय विद्यालय से 10 वीं पास कर पटना में 11वीं क्लास में पढ़ रहा था. छुट्टियों में वो घर आया था. घटना के बाद मृतक की बहन का रो-रोकर बुरा हाल है, क्योंकि आज भाईदूज के दिन ही उसने अपने भाई को खो दिया है. उधर युवक के पिता शिक्षक अशोक यादव के आखों के आंसू भी बेटे के गम में नहीं थम रहे हैं.

नहीं थम रहे बहन और पिता के आंसू
नहीं थम रहे बहन और पिता के आंसू

घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोशः घटना के बाद मृतक के परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. हालांकि कुछ देर बाद जाम हटा लिया गया. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भिजवाया. ग्रामीणों का कहना है कि बालू लोड करके लौटने के क्रम में अधिक से अधिक ट्रिप लगाने के चक्कर में ट्रक चालक तेज रफ्तार से ट्रक चलाते हैं. जिस कारण आए दिन किसी ना किसी की मौते हो रही है.

"बहुत दुखद घटना है. इससे ज्यादा और क्या हो सकता है. दोनों युवक बाइक पर सवार होकर अपना खराब लेपटॉप ठीक करवाने जा रहे थे. रास्ते में बालू अनलोड कर लौट रहे एक ट्रक ने कुचल दिया. चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया था, लेकिन रास्ते में रेलवे फाटक लगे होने के कारण चालक और उप चालक सड़क पर ट्रक छोड़कर भाग गए. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है"- स्थानीय ग्रामीण

मौके पर जुटी लोगों की भीड़
मौके पर जुटी लोगों की भीड़

कल ही हुई थी एसआई की मौतः आपको बता दें कि कल मंगलवार को ही जमुई में अवैध बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने भागने के क्रम में पुलिस के वाहन में जोरदार टक्कर मारी थी. जिससे पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार एसआई प्रभात रंजन की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना में एक पुलिस जवान राजेश कुमार घायल हो गए थे. घायल होमगार्ड जवान की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना से आक्रोशित लोगों का गुस्सा अभी कम भी नहीं हुआ था कि बालू माफियाओं के ट्रक ने आज एक युवक की जान ले ली. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है.

ये भी पढ़ेंः

Jamui SI Murder: अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, दारोगा की मौत, एक की हालत गंभीर

Bihar Daroga Murder: गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए माफिया ने की दारोगा की हत्या, जांच के लिए SIT गठित

Last Updated : Nov 15, 2023, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.