ETV Bharat / bharat

Triple Murder in Bihar: बेटों के साथ मिलकर तीन भाइयों को मार डाला, जमीन विवाद में चाकू घोंपा

बिहार के सारण में ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक शख्स ने अपने बेटे के साथ मिलकर तीन भाइयों को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर पहले से झगड़ा चल रहा था. इसी बीच शनिवार की रात किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई, उसके बाद चाकू घोंपकर सभी की हत्या कर दी गई.

छपरा में तीन भाइयों की चाकू घोंपकर हत्या
छपरा में तीन भाइयों की चाकू घोंपकर हत्या
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 10:21 AM IST

छपरा में तीन भाइयों की चाकू घोंपकर हत्या

छपरा: बिहार के छपरा में तीन भाइयों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. जिले के एकमा प्रखंड के गंगवा गांव में जमीन विवाद को लेकर देर रात तीनों को मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Saran Crime: छपरा में महिला की चाकू घोंपकर हत्या, घटना के बाद से भाई फरार

जमीन विवाद को लेकर बहसे के बाद चाकू घोंपा: बताया जाता है कि एकमा प्रखंड के गंगवा गांव में लालू महतो का स्वामीनाथ महतो , राजेश्वर महतो और दिनेश महतो से जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था. सभी आपस में भाई हैं. शनिवार की रात जब राजेश्वर का बेटा पानी भरने चापाकल पर गया तो लालू के बेटे ने गाली-गलौज शुरू कर दिया. विरोध करने पर उस पर चाकू से हमला कर दिया. बीच-बचाव के लिए जो भी आया, किसी को नहीं छोड़ा.

"घटना रात के करीब 11 बजे की है. चापाकल पर पानी भरने के दौरान लालू के बेटे ने गोली-गलौज की. विरोध करने पर चाकू से हमला शुरू कर दिया. घायल लड़का घर भागा, उसके साथ उसका पिता भी वहां आया तो उस पर वार कर दिया. रामेश्वर बचाने गया तो उसको भी चाकू मार दिया. दिनेश लाल को भी चाकू घोंपा गया. तीनों लोगों पर अनेको-बार चाकू से हमला हुआ. तीनों की मौत हो गई"- पड़ोसी

चाकू लगने से तीन लोगों की मौत: चाकू से बुरी तरह घायल होने के कारण स्वामीनाथ महतो, राजेश्वर महतो और दिनेश महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य व्यक्ति भी चाकू लगने से बुरी तरह से घायल हुए हैं.

"दो लड़कों में पहले बहस हुई फिर चाकू चला दिया. जो लोग छुड़ाने गया, उस पर हमला कर दिया. तीन लोगों की मौत हुई है"- परिजन

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद एकमा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया और तीनों शवों को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"जमीन विवाद का मामला बताया जा रहा है. तीन लोगों की मौत हुई है. चाकू से हमला हुआ था. दो लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है. शव को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है"- चौकीदार, एकमा थाना

छपरा में तीन भाइयों की चाकू घोंपकर हत्या

छपरा: बिहार के छपरा में तीन भाइयों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. जिले के एकमा प्रखंड के गंगवा गांव में जमीन विवाद को लेकर देर रात तीनों को मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Saran Crime: छपरा में महिला की चाकू घोंपकर हत्या, घटना के बाद से भाई फरार

जमीन विवाद को लेकर बहसे के बाद चाकू घोंपा: बताया जाता है कि एकमा प्रखंड के गंगवा गांव में लालू महतो का स्वामीनाथ महतो , राजेश्वर महतो और दिनेश महतो से जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था. सभी आपस में भाई हैं. शनिवार की रात जब राजेश्वर का बेटा पानी भरने चापाकल पर गया तो लालू के बेटे ने गाली-गलौज शुरू कर दिया. विरोध करने पर उस पर चाकू से हमला कर दिया. बीच-बचाव के लिए जो भी आया, किसी को नहीं छोड़ा.

"घटना रात के करीब 11 बजे की है. चापाकल पर पानी भरने के दौरान लालू के बेटे ने गोली-गलौज की. विरोध करने पर चाकू से हमला शुरू कर दिया. घायल लड़का घर भागा, उसके साथ उसका पिता भी वहां आया तो उस पर वार कर दिया. रामेश्वर बचाने गया तो उसको भी चाकू मार दिया. दिनेश लाल को भी चाकू घोंपा गया. तीनों लोगों पर अनेको-बार चाकू से हमला हुआ. तीनों की मौत हो गई"- पड़ोसी

चाकू लगने से तीन लोगों की मौत: चाकू से बुरी तरह घायल होने के कारण स्वामीनाथ महतो, राजेश्वर महतो और दिनेश महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य व्यक्ति भी चाकू लगने से बुरी तरह से घायल हुए हैं.

"दो लड़कों में पहले बहस हुई फिर चाकू चला दिया. जो लोग छुड़ाने गया, उस पर हमला कर दिया. तीन लोगों की मौत हुई है"- परिजन

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद एकमा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया और तीनों शवों को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"जमीन विवाद का मामला बताया जा रहा है. तीन लोगों की मौत हुई है. चाकू से हमला हुआ था. दो लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है. शव को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है"- चौकीदार, एकमा थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.