दरभंगाः बिहार के दरभंगा में मुहर्रम का झंडा लगाने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले. इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. घटना जिले के मब्बी थाना क्षेत्र के शिबधारा स्थित बाजार समिति चौक की है. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते पूरा क्षेत्र रणभूमि में तब्दील हो गया.
यह भी पढ़ेंः Madhubani Crime : मधुबनी में आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा, पथराव में 4 पुलिसकर्मी समेत 6 जख्मी, जानें मामला
कैंप कर रही पुलिसः घटना की सूचना मिलते नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भाड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं. मामले की गंभीरता को देखते डीएम राजीव रौशन तथा एसएसपी अवकाश कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एसएसपी के अनुसार शिबधारा में मुहर्रम का झंडा लगाने को लेकर दो पक्षो में विवाद हुआ है.
आरोपी की हो रही पहचानः असामाजिक तत्वों के लोग बैठक को भंग कर उपद्र करने लगे. देखते ही देखते दोनों पक्षों के तरफ से रोड़ेबाजी होने लगी. अभी तक चोटिल होने या किसी के सामानों के नुकसान होने की कोई खबर नही है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. सीसीटीवी फुटेज व वीडियो की मदद से असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है.
चिह्नित कर कार्रवाई होगीः बताया जा रहा है कि मब्बी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष को हल्की चोट लगी है. उन्होंने कहा कि जिस जगह झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ है, वैसा नहीं होना चाहिए. एसएसपी खुद घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं. एसएसपी ने कहा कि लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी.
"झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ है, ऐसा नहीं होना चाहिए. झंडा लगाने से भगवान या अल्लाह की भावना आहत नहीं होते हैं. इससे दुष्टों की भावना आहत होती है. दुष्ट इंसानों को हमलोग चिह्नित कर रहे हैं. पहले भी रामनवमी के मौके पर झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था. जो लोग ऐसा किए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी." -अवकाश कुमार, एसएसपी, दरभंगा