ETV Bharat / bharat

Bihar News : 'उसे नहीं पता था कि बीवी ही कर रही थी उसका कत्ल..' लुटेरी दुल्हन की साजिश का शिकार हो गया पति - बिहार की लुटेरी दुल्हन

बिहार के बक्सर में युवक की हत्या मामले में नया खुलासा सामने आया है. युवक की पत्नी और उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक की मौत से पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें मदद की गुहार लगा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 6:28 PM IST

लुटेरी दुल्हन की साजिश का शिकार हो गया बक्सर का युवक, ऐसे हुआ खुलासा

बक्सरः बिहार के बक्सर में युवक की हत्या (Youth killed in Buxar) मामले में नया खुलासा सामने आया है. घटना के 72 घंटे के बाद वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक मदद की गुहार लगाते दिख रहा है. पुलिस के अनुसार युवक की मौत उसकी पत्नी और ससुर का नाम सामने आ रहा है, जिसने युवक को जहर खिला दिया और जबरन पड़ोसी के खिलाफ वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है, ताकि वह पुलिस की नजर से बच सके, लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः Purnea Crime: आखिरी बार भी देख न पाए माता-पिता, प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की ये कहानी रोंगटे खड़े कर देगी

पड़ोसी पर लगा था मारपीट का आरोपः मामला 11 अगस्त का है. नावनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानपुर गांव निवासी चन्द्रदीप साह की हत्या का मामला सामने आया था. घटना के बारे में बताया गया था कि युवक का पत्नी से विवाद हो रहा था. बीच बीच बचाव करने के लिए आए पड़ोसी ने युवक के साथ मारपीट की थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. उस समय पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गई थी.

पत्नी ने जबरन बनवाया वीडियोः इधर, घटना के 72 घंटे बाद युवक की मौत से पहले का वीडियो जारी किया गया है, जिसमें युवक बेहोशी की हालत में वीडियो बना रहा है, जिसमें वह पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगा रहा है. पड़ोसी के द्वारा हत्या करने की आशंका पर मदद की गुहार भी लगा रहा है. इस वीडियो को लेकर नया खुलासा सामने आया है. दरअसल, युवक की हत्या उसकी पत्नी ने जहर देकर की है. इसके बाद जबरन पड़ोसी के खिलाफ आरोप लगाकर वीडियो बनवाया गया है.

खाने में मिलाकर खिलाया जहरः दरअसल, युवक की शादी 2 माह पहले ही हुई है. बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी लुटेरी है, जो लूटपाट कर घर से फरार होने के फिराक में थी. सूत्रों के अनुसार पता चला कि युवक की पत्नी ने ही खाने में मिलाकर जहर दे दिया है, जिससे युवक की हालत खराब हो गई. इसके बाद पड़ोसी के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए जबरन वीडियो बनवाया गया है ताकि हत्या का सारा आरोप पड़ोसी पर लगेगा.

पत्नी और ससुर गिरफ्तारः वीडियो देखने से ही लग रहा है कि युवक जहर खा लिया है, क्योंकि वह बार-बार उल्टी भी कर रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक महिला की आवाज भी आ रही है. वीडियो में युवक की हालत खराब लग रही है, लेकिन बैकग्राउंड में बैठी महिला उसे अस्पताल ले जाने के बदले वीडियो बनवा रही है. आशंका है कि महिला कोई और नहीं, युवक की पत्नी ही है, जिसने युवक की मौत का षडयंत्र रचा है. एसपी ने बताया कि युवक की पत्नी और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

"अभी तक घटना की छानबीन में सामने आया है कि इसमें मृतक की पत्नी और उससे ससुर का हाथ है. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. इस घटना में जिसकी जिसकी संलिप्ता सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." -मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

लुटेरी दुल्हन की साजिश का शिकार हो गया बक्सर का युवक, ऐसे हुआ खुलासा

बक्सरः बिहार के बक्सर में युवक की हत्या (Youth killed in Buxar) मामले में नया खुलासा सामने आया है. घटना के 72 घंटे के बाद वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक मदद की गुहार लगाते दिख रहा है. पुलिस के अनुसार युवक की मौत उसकी पत्नी और ससुर का नाम सामने आ रहा है, जिसने युवक को जहर खिला दिया और जबरन पड़ोसी के खिलाफ वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है, ताकि वह पुलिस की नजर से बच सके, लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः Purnea Crime: आखिरी बार भी देख न पाए माता-पिता, प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की ये कहानी रोंगटे खड़े कर देगी

पड़ोसी पर लगा था मारपीट का आरोपः मामला 11 अगस्त का है. नावनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानपुर गांव निवासी चन्द्रदीप साह की हत्या का मामला सामने आया था. घटना के बारे में बताया गया था कि युवक का पत्नी से विवाद हो रहा था. बीच बीच बचाव करने के लिए आए पड़ोसी ने युवक के साथ मारपीट की थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. उस समय पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गई थी.

पत्नी ने जबरन बनवाया वीडियोः इधर, घटना के 72 घंटे बाद युवक की मौत से पहले का वीडियो जारी किया गया है, जिसमें युवक बेहोशी की हालत में वीडियो बना रहा है, जिसमें वह पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगा रहा है. पड़ोसी के द्वारा हत्या करने की आशंका पर मदद की गुहार भी लगा रहा है. इस वीडियो को लेकर नया खुलासा सामने आया है. दरअसल, युवक की हत्या उसकी पत्नी ने जहर देकर की है. इसके बाद जबरन पड़ोसी के खिलाफ आरोप लगाकर वीडियो बनवाया गया है.

खाने में मिलाकर खिलाया जहरः दरअसल, युवक की शादी 2 माह पहले ही हुई है. बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी लुटेरी है, जो लूटपाट कर घर से फरार होने के फिराक में थी. सूत्रों के अनुसार पता चला कि युवक की पत्नी ने ही खाने में मिलाकर जहर दे दिया है, जिससे युवक की हालत खराब हो गई. इसके बाद पड़ोसी के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए जबरन वीडियो बनवाया गया है ताकि हत्या का सारा आरोप पड़ोसी पर लगेगा.

पत्नी और ससुर गिरफ्तारः वीडियो देखने से ही लग रहा है कि युवक जहर खा लिया है, क्योंकि वह बार-बार उल्टी भी कर रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक महिला की आवाज भी आ रही है. वीडियो में युवक की हालत खराब लग रही है, लेकिन बैकग्राउंड में बैठी महिला उसे अस्पताल ले जाने के बदले वीडियो बनवा रही है. आशंका है कि महिला कोई और नहीं, युवक की पत्नी ही है, जिसने युवक की मौत का षडयंत्र रचा है. एसपी ने बताया कि युवक की पत्नी और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

"अभी तक घटना की छानबीन में सामने आया है कि इसमें मृतक की पत्नी और उससे ससुर का हाथ है. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. इस घटना में जिसकी जिसकी संलिप्ता सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." -मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.