ETV Bharat / bharat

बिहार में फिर लूट की बड़ी वारदात, फाइनेंस कंपनी में 38 लाख की लूटपाट

Robbery In Muzaffarpur : बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है, जहां मुजफ्फरपुर जिले में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 38 लाख रुपये लूट लिए गए. हथियार से लैस दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

बिहार में फिर 38 लाख की लूट
बिहार में फिर 38 लाख की लूट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Dec 7, 2023, 1:22 PM IST

फाइनेंस कंपनी में 38 लाख की लूटपाट

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी को अपना निशाना बनाया है. दो अपराधियों ने मिलकर कंपनी के कार्यालय से 38 लाख रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. पूरा मामला अहियापुर थाना के सहबाजपुर का है. आपको बता दें कि कल ही बुधवार को बिहार के आरा में भी एक्सिस बैंक से साढ़े 16 लाख की लूट हुई थी और अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे.

फाइनेंस कंपनी से 38 लाख की लूटः मुजफ्फरपुर में हुई घटना के मामले में बताया जाता है कि जब ये घटना हुई, उस समय कार्यालय में करीब 6 कर्मी मौजूद थे. लूट के बाद उन्होंने कॉल कर मामले की जानकारी अहियापुर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. कर्मियों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया है.

रात करीब 12 बजे हुई घटनाः नगर एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. लूट देर रात करीब 12 बजे की बताई गई है. घटना के वक्त कार्यालय में 6 कर्मी थे. उनसे पूछताछ की गई है. कर्मियों का कहना है कि दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

"माइक्रो फाइनेंस कंपनी में लगभग 38 लाख की लूट हुई है. मामला संदिग्ध लग रहा है. जांच की जा रही है कि आखिर इतनी रात को किस वजह से कार्यालय खुला हुआ था. कुछ युवक हिरासत में लिए गए हैं, उनसे पूछताछ चल रही है"- अवधेश सरोज दीक्षित, एएसपी

महिला समूह को लोन देती है कम्पनीः बताया जाता है कि जिस मकान में कार्यालय है, वह कार्यालय ऊपर के मंजिल में शिफ्ट हो रहा था. दो दिन के कलेक्शन का रुपया था. ये कम्पनी महिला समूह को जोड़कर लोन देने का काम करती है. उसी लोन के पैसे का कलेक्शन हुआ था, जो कार्यालय में पड़ा था.

लूट के बाद लुटेरे आराम से फरारः इसी बीच दो अपराधी पहुंच गए और हथियार के बल पर कर्मियों को कब्जे में ले लिया. इसके बाद कैश ढूंढने लगे. कैश नहीं मिलने पर गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद कार्यालय में रखा करीब 38 लाख रुपया लूट मौके से फरार हो गए.

ये भी पढे़ंः

बिहार में 4 मिनट के अंदर 16 लाख की लूट, बैंक के बाहर इंतजार करती रह गई भोजपुर पुलिस

मुजफ्फरपुर: बंधन बैंक में दिनदहाड़े 17 लाख की लूट, एक शख्स को मारी गोली

Bank loot In Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक में लूट.. 9 लाख से अधिक कैश ले गए अपराधी

फाइनेंस कंपनी में 38 लाख की लूटपाट

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी को अपना निशाना बनाया है. दो अपराधियों ने मिलकर कंपनी के कार्यालय से 38 लाख रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. पूरा मामला अहियापुर थाना के सहबाजपुर का है. आपको बता दें कि कल ही बुधवार को बिहार के आरा में भी एक्सिस बैंक से साढ़े 16 लाख की लूट हुई थी और अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे.

फाइनेंस कंपनी से 38 लाख की लूटः मुजफ्फरपुर में हुई घटना के मामले में बताया जाता है कि जब ये घटना हुई, उस समय कार्यालय में करीब 6 कर्मी मौजूद थे. लूट के बाद उन्होंने कॉल कर मामले की जानकारी अहियापुर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. कर्मियों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया है.

रात करीब 12 बजे हुई घटनाः नगर एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. लूट देर रात करीब 12 बजे की बताई गई है. घटना के वक्त कार्यालय में 6 कर्मी थे. उनसे पूछताछ की गई है. कर्मियों का कहना है कि दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

"माइक्रो फाइनेंस कंपनी में लगभग 38 लाख की लूट हुई है. मामला संदिग्ध लग रहा है. जांच की जा रही है कि आखिर इतनी रात को किस वजह से कार्यालय खुला हुआ था. कुछ युवक हिरासत में लिए गए हैं, उनसे पूछताछ चल रही है"- अवधेश सरोज दीक्षित, एएसपी

महिला समूह को लोन देती है कम्पनीः बताया जाता है कि जिस मकान में कार्यालय है, वह कार्यालय ऊपर के मंजिल में शिफ्ट हो रहा था. दो दिन के कलेक्शन का रुपया था. ये कम्पनी महिला समूह को जोड़कर लोन देने का काम करती है. उसी लोन के पैसे का कलेक्शन हुआ था, जो कार्यालय में पड़ा था.

लूट के बाद लुटेरे आराम से फरारः इसी बीच दो अपराधी पहुंच गए और हथियार के बल पर कर्मियों को कब्जे में ले लिया. इसके बाद कैश ढूंढने लगे. कैश नहीं मिलने पर गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद कार्यालय में रखा करीब 38 लाख रुपया लूट मौके से फरार हो गए.

ये भी पढे़ंः

बिहार में 4 मिनट के अंदर 16 लाख की लूट, बैंक के बाहर इंतजार करती रह गई भोजपुर पुलिस

मुजफ्फरपुर: बंधन बैंक में दिनदहाड़े 17 लाख की लूट, एक शख्स को मारी गोली

Bank loot In Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक में लूट.. 9 लाख से अधिक कैश ले गए अपराधी

Last Updated : Dec 7, 2023, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.