ETV Bharat / bharat

Corona update: कोरोना के नए मामलों में गिरावट, पिछले 24 घंटों में एक लाख 49 हजार केस - देश में कोरोना

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (corona virus) के एक लाख 49 हजार 394 नए केस सामने आए हैं और 1072 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार की तुलना में आज कोरोना के 13 फीसदी केस कम आए हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

Coronavirus Cases Today
देश में कोरोना वायरस
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 10:09 AM IST

Updated : Feb 4, 2022, 10:23 AM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले अब कम हो रहे हैं. कल गुरुवार की तुलना में आज कोरोना मामलों में कमी आई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 49 हजार 394 नए केस सामने आए हैं और 1072 लोगों की मौत हो गई. कल की तुलना में आज कोरोना के 13 फीसदी केस कम आए हैं. कल एक लाख 72 हजार 433 केस आए थे. देश में पॉजिटिविटी रेट अब 9.27 फीसदी है.

एक्टिव केस घटकर 14 लाख 35 हजार 569 हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 14 लाख 35 हजार 569 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 55 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल दो लाख 46 हजार 674 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 4 करोड़ 17 हजार 88 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कर्नाटक और केरल में कहर बरकरार

बता दें कि कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 16 हजार 436 नए मामले सामने आए और 44 हजार 819 मरीज ठीक हुए. वहीं 60 मरीजों की मौत हुई. राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 48 हजार 800 है. उधर केरल में पिछले 24 घंटों में 42 हजार 677 नए मामले सामने आए और एक हजार 144 मरीज ठीक हुए. यहां 37 मरीजों की मौत हुई. राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या तीन लाख 69 हजार 73 है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16 लाख 11 हजार 666 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 73 करोड़ 58 लाख 4 हजार 280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

पढ़ें: World Cancer Day: 10 साल में 2 गुना बढ़े कैंसर के रोगी, आप भी तो नहीं कर रहे ये लापरवाही!

अबतक 168 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 168 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 55 लाख 58 हजार 760 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 168 करोड़ 47 लाख 16 हजार 68 डोज दी जा चुकी हैं.

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले अब कम हो रहे हैं. कल गुरुवार की तुलना में आज कोरोना मामलों में कमी आई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 49 हजार 394 नए केस सामने आए हैं और 1072 लोगों की मौत हो गई. कल की तुलना में आज कोरोना के 13 फीसदी केस कम आए हैं. कल एक लाख 72 हजार 433 केस आए थे. देश में पॉजिटिविटी रेट अब 9.27 फीसदी है.

एक्टिव केस घटकर 14 लाख 35 हजार 569 हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 14 लाख 35 हजार 569 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 55 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल दो लाख 46 हजार 674 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 4 करोड़ 17 हजार 88 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कर्नाटक और केरल में कहर बरकरार

बता दें कि कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 16 हजार 436 नए मामले सामने आए और 44 हजार 819 मरीज ठीक हुए. वहीं 60 मरीजों की मौत हुई. राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 48 हजार 800 है. उधर केरल में पिछले 24 घंटों में 42 हजार 677 नए मामले सामने आए और एक हजार 144 मरीज ठीक हुए. यहां 37 मरीजों की मौत हुई. राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या तीन लाख 69 हजार 73 है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16 लाख 11 हजार 666 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 73 करोड़ 58 लाख 4 हजार 280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

पढ़ें: World Cancer Day: 10 साल में 2 गुना बढ़े कैंसर के रोगी, आप भी तो नहीं कर रहे ये लापरवाही!

अबतक 168 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 168 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 55 लाख 58 हजार 760 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 168 करोड़ 47 लाख 16 हजार 68 डोज दी जा चुकी हैं.

Last Updated : Feb 4, 2022, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.