भोपाल: क्या कोई 10 साल पहले किए गए किसी ट्वीट पर 10 बाद नाराज हो सकता है. जबाव शायद न हो, लेकिन एमपी में ऐसा हुआ है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के 10 पहले किए गए एक ट्वीट को लेकर नाराजगी (MP Congress targets Amitabh Bachchan) जताई और प्रदर्शन किया है. अमिताभ का यह ट्वीट महंगाई को लेकर किया गया था. कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए अभिनेता अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन का पुतला भी फूंका.
महंगाई पर अब चुप क्यों हैं अमिताभ: अमिताभ बच्चन ने 26 मई 2012 को महंगाई के खिलाफ ट्वीट किया था. उस समय केंद्र में यूपीए 2 की सरकार थी और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. उस समय अभिनेता ने महंगाई को रोकने में सरकार के नाकाम रहने का आरोप भी लगाया था. इसी ट्वीट को लेकर एमपी कांग्रेस ने अमिताभ बच्चन को निशाने पर लिया. कांग्रेस के नेताओं ने उनसे पूछा कि महंगाई आज पहले से भी ज्यादा है और आम आदमी की कमर तोड़ रही, लेकिन मोदी सरकार में बढ़ रही इस महंगाई पर अमिताभ बच्चन चुप क्यों हैं. बता दें कांग्रेस पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के लगातार बढ़ते दाम को लेकर लगातार विरोध कर रही है. मध्य प्रदेश में भी लगातार तीन दिन से जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का तंज- 'महंगाई पे चर्चा' कब करेंगे प्रधानमंत्री
अक्षय कुमार, अमिताभ का पुतला भी फूंका: कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के नेतृत्व में भोपाल में बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. प्रदेश में अमिताभ बच्चन के अलावा अक्षय कुमार की भी महंगाई पर चुप्पी को लेकर भी कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताई. कांग्रेस ने अमिताभ और अक्षय कुमार दोनों का पुतला भी फूंका. कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने अक्षय कुमार के भोपाल में फिल्म शूटिंग करने पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग बार-बार आते हैं और चुपके से भाग जाते हैं. अब हम इन्हें पकड़ेंगे. पीसी शर्मा ने कहा हम उनके उन्हें पुराने ट्वीट याद दिला रहे हैं. ये लोग अब क्यों नहीं बोलते. 2012 में अक्षय कुमार साइकिल से चलने की बात करते थे. अमिताभ बच्चन कहते थे पेट्रोल लोन लेकर भराना पड़ेगा अब क्यों नहीं बोलते है.