ETV Bharat / bharat

IND VS ENG :  ओवल टेस्ट से अश्विन बाहर, थरूर बोले- क्या हारने के लिए खेल रहे हैं ? - Shashi Tharoor on Ashwin

भारत और इग्लैंड (IND VS ENG) टीमें चौथा टेस्ट मैच खेल रही हैं. यह मैच ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को भारत के प्लेइंग इलेवन (India playing 11) से बाहर रखा गया है. इन दोनों खिलाड़ियों के प्लेइंग इलेवन में जगह न मिलने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने हैरानी जताई है. थरूर ने कहा कि ओवल टेस्ट (Tharoor on Oval Test) में शमी और अश्विन को बाहर रखना मौत को निमंत्रण देने जैसा है. ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम हारना चाहती है.

शशि थरूर
शशि थरूर
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 8:30 PM IST

नई दिल्ली : लंदन में भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG Oval Test) की टीमें आमने-सामने हैं. इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अगर वह टॉस जीतने में सफल होते तो वह भी गेंदबाजी चुनते, लेकिन यह ऐसा है जो किसी के नियंत्रण में नहीं है.

इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ऑफ स्पिन आर अश्विन (Shashi Tharoor on Ashwin) और तेज गेदबाज मोहम्मद शमी (Pacer MD Shami) को मैच में न खिलाने को लेकर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि एक बार फिर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि इस मैदान पर स्पिनरों को मदद मिलती है. ऐसे में अगर अश्विन को नहीं खिलाया जाना, ऐसा है जैसे आप मैच हारना चाहते हों. यह टीम चौकाने वाली है, अगर आप देश के पांच गेदबाज को चुनते हैं तो इसमें अश्विन को नाम पहला या दूसरा होना चाहिए.

थरूर ने लिखा कि ओवल टेस्ट में शमी और अश्विन को बाहर रखना मौत को निमंत्रण देने जैसा है. ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम हारना चाहती है.

ओवल टेस्ट से अश्विन-शमी बाहर, थरूर ने जताई हैरानी
ओवल टेस्ट से अश्विन-शमी बाहर, थरूर ने जताई हैरानी

इस मैच में भारत ने दो बदलाव किए हैं. इशांत शर्मा की जगह उमेश यादव और मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को एकादश में जगह दी है,जबकि इंग्लैंड की टीम ने भी दो बदलाव किए हैं और उसने जोस बटलर की जगह ओली पोप और सैम करेन की जगह क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया है.

इस ट्वीट को तकरीबन आधे घंटे में तीन हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है.

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पूर्व क्रिकेटर और प्रतिष्ठित कोच वासु परांजपे के सम्मान में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के शुरूआती दिन बाजुओं पर पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. परांजपे का इस हफ्ते के शुरू में मुंबई में निधन हो गया था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने काली पट्टी पहने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ एक फोटो के साथ ट्वीट किया, 'भारतीय क्रिकेट टीम वासुदेव परांजपे के सम्मान में आज काली पट्टी बांधकर खेल रही है.'

परांजपे (82 वर्ष) का 30 अगस्त को मुंबई में मातुंगा में उनके निवास पर निधन हो गया था. उनके परिवार में पत्नी और बेटा जतिन है जो पूर्व चयनकर्ता और पूर्व भारतीय खिलाड़ी है. कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों सहित क्रिकेट बोर्ड ने परांजपे निधन पर शोक व्यक्त किया था.

ओवल टेस्ट के लिए दोनों टीमें :

भारत-

  • रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड-

  • रोरी बर्नस, हसीब हमीद, डेविड मलान, जोए रुट (कप्तान), ओली पोप, मोइन अली (उपकप्तान), जॉनी बेयरस्टो, क्रैग ओवरटोन, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स.

नई दिल्ली : लंदन में भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG Oval Test) की टीमें आमने-सामने हैं. इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अगर वह टॉस जीतने में सफल होते तो वह भी गेंदबाजी चुनते, लेकिन यह ऐसा है जो किसी के नियंत्रण में नहीं है.

इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ऑफ स्पिन आर अश्विन (Shashi Tharoor on Ashwin) और तेज गेदबाज मोहम्मद शमी (Pacer MD Shami) को मैच में न खिलाने को लेकर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि एक बार फिर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि इस मैदान पर स्पिनरों को मदद मिलती है. ऐसे में अगर अश्विन को नहीं खिलाया जाना, ऐसा है जैसे आप मैच हारना चाहते हों. यह टीम चौकाने वाली है, अगर आप देश के पांच गेदबाज को चुनते हैं तो इसमें अश्विन को नाम पहला या दूसरा होना चाहिए.

थरूर ने लिखा कि ओवल टेस्ट में शमी और अश्विन को बाहर रखना मौत को निमंत्रण देने जैसा है. ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम हारना चाहती है.

ओवल टेस्ट से अश्विन-शमी बाहर, थरूर ने जताई हैरानी
ओवल टेस्ट से अश्विन-शमी बाहर, थरूर ने जताई हैरानी

इस मैच में भारत ने दो बदलाव किए हैं. इशांत शर्मा की जगह उमेश यादव और मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को एकादश में जगह दी है,जबकि इंग्लैंड की टीम ने भी दो बदलाव किए हैं और उसने जोस बटलर की जगह ओली पोप और सैम करेन की जगह क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया है.

इस ट्वीट को तकरीबन आधे घंटे में तीन हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है.

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पूर्व क्रिकेटर और प्रतिष्ठित कोच वासु परांजपे के सम्मान में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के शुरूआती दिन बाजुओं पर पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. परांजपे का इस हफ्ते के शुरू में मुंबई में निधन हो गया था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने काली पट्टी पहने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ एक फोटो के साथ ट्वीट किया, 'भारतीय क्रिकेट टीम वासुदेव परांजपे के सम्मान में आज काली पट्टी बांधकर खेल रही है.'

परांजपे (82 वर्ष) का 30 अगस्त को मुंबई में मातुंगा में उनके निवास पर निधन हो गया था. उनके परिवार में पत्नी और बेटा जतिन है जो पूर्व चयनकर्ता और पूर्व भारतीय खिलाड़ी है. कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों सहित क्रिकेट बोर्ड ने परांजपे निधन पर शोक व्यक्त किया था.

ओवल टेस्ट के लिए दोनों टीमें :

भारत-

  • रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड-

  • रोरी बर्नस, हसीब हमीद, डेविड मलान, जोए रुट (कप्तान), ओली पोप, मोइन अली (उपकप्तान), जॉनी बेयरस्टो, क्रैग ओवरटोन, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स.
Last Updated : Sep 2, 2021, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.