ETV Bharat / bharat

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ काेर्ट में शिकायत, जानें मामला - Jagdanand Singh latest news

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ बिहार के गोपालगंज जिला अदालत में परिवाद पत्र दायर किया गया है.

राजद
राजद
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 7:00 AM IST

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) पर की गई कथित टिप्पणी के लिए बिहार के गोपालगंज जिले की एक अदालत में उनके खिलाफ एक परिवाद पत्र दायर किया गया है.

गोपालगंज जिला व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंद्रमणि कुमार की अदालत में आरएसएस के कार्यकर्ता नीलमणि शाही द्वारा शुक्रवार को दायर परिवाद पत्र में सिंह पर संगठन के खिलाफ गलत बयानीबाजी करने का आरोप लगाया गया है.

अपने परिवाद पत्र में शाही ने आरोप लगाया है कि एक समाचार चैनल में राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने आरएसएस की तुलना तालिबान से की है.

शाही ने आरएसएस को राष्ट्र भक्त और देश हित में काम करने वाला संगठन बताते हुए कहा कि राजद नेता के उक्त बयान को सुनने के बाद वह ‘सदमे में हैं.'

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मामले पर शनिवार को सुनवाई करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए इसे हथुआ प्रखंड की न्यायिक दंडाधिकारी सोहना त्रिपाठी की अदालत में हस्तानांतरित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : राजद की राजनीति पर जगदानंद का बड़ा खुलासा, तेजस्वी को लेकर कही ये बात

शाही हथुआ प्रखंड के निवासी हैं.

(पीटीआई-भाषा)

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) पर की गई कथित टिप्पणी के लिए बिहार के गोपालगंज जिले की एक अदालत में उनके खिलाफ एक परिवाद पत्र दायर किया गया है.

गोपालगंज जिला व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंद्रमणि कुमार की अदालत में आरएसएस के कार्यकर्ता नीलमणि शाही द्वारा शुक्रवार को दायर परिवाद पत्र में सिंह पर संगठन के खिलाफ गलत बयानीबाजी करने का आरोप लगाया गया है.

अपने परिवाद पत्र में शाही ने आरोप लगाया है कि एक समाचार चैनल में राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने आरएसएस की तुलना तालिबान से की है.

शाही ने आरएसएस को राष्ट्र भक्त और देश हित में काम करने वाला संगठन बताते हुए कहा कि राजद नेता के उक्त बयान को सुनने के बाद वह ‘सदमे में हैं.'

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मामले पर शनिवार को सुनवाई करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए इसे हथुआ प्रखंड की न्यायिक दंडाधिकारी सोहना त्रिपाठी की अदालत में हस्तानांतरित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : राजद की राजनीति पर जगदानंद का बड़ा खुलासा, तेजस्वी को लेकर कही ये बात

शाही हथुआ प्रखंड के निवासी हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.