ETV Bharat / bharat

प्रशांत किशोर से मुलाकात पर बोले नीतीश- 'PK मिलना चाह रहे थे, इसलिए मैंने बुलाया था' - नीतीश कुमार प्रशांत किशोर मुलाकात

नीतीश कुमार ने कंफर्म कर दिया है कि प्रशांत किशोर के साथ उनकी मीटिंग हुई (Nitish Kumar Confirm Meeting With PK) है. हालांकि इसमें क्या बात हुई उन्होंने नहीं बताया. पत्रकारों से कहा कि इसके बारे में आप पीके से ही पूछ लीजिए. आगे पढ़ें पूरी खबर

Nitish Kumar Etv Bharat
Nitish Kumar Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 7:37 PM IST

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि प्रशांत किशोर से मुलाकात हुई है. सीएम ने कहा कि पवन वर्मा से हमारा पुराना संबंध है, उन्होंने मिलने की इच्छा जाहिर की तो मैंने कहा कि आ जाइए. प्रशांत किशोर से मुलाकात (Nitish Kumar Prashant Kishor Meeting) पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई नाराजगी वाली बात नहीं है. सवाल आप लोग पूछते हैं तो उसका जवाब देते हैं. बहुत पहले उन्होंने कहा था. हम लोग तैयार ही थे लेकिन अब वह बात दूसरी हो गई.

ये भी पढ़ें - प्रशांत किशोर ने की नीतीश कुमार से मुलाकात, क्या साथ आने वाले हैं PK?


भविष्य के प्लान पर रहेगी नजर : प्रशांत किशोर क्या फिर से साथ काम करेंगे के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा यह तो उन्हीं से आप पूछ लीजिए. पवन बर्मा के पटना आने के बाद ही यह चर्चा थी कि प्रशांत किशोर को लेकर नीतीश प्लान बना रहे हैं. ऐसे में अब मुख्यमंत्री ने ही कह दिया है कि मुलाकात हुई है. हालांकि साथ काम करने को लेकर अभी भी कुछ साफ नहीं कहा है. अब देखना है प्रशांत किशोर इस मामले में क्या कुछ कहते हैं.

प्रशांत किशोर ने की नीतीश कुमार से मुलाकात : मंगलवार शाम चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात से राजनीतिक चर्जा गर्म है. वैसे तो प्रशांत किशोर इन दिनों जन सुराज अभियान चला रहे हैं और 2 अक्टूबर से पदयात्रा निकालने वाले हैं, लेकिन नीतीश कुमार से प्रशांत किशोर की मुलाकात के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ने लगी है.

दोनों में हो रही थी तल्ख बयानबाजीः वहीं, नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता को लेकर अभियान चला रहे हैं. पिछले दिनों ही वो चार दिनों के दिल्ली दौरे पर थे और कई नेताओं से मुलाकात की थी. पहले भी प्रशांत किशोर नीतीश कुमार के लिए काम कर चुके हैं. 2015 में महागठबंधन की सरकार बनाने में प्रशांत किशोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. बिहार में सात निश्चय योजना प्रशांत किशोर की ही देन है. प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार के बीच मुलाकात से आगे क्या होता है इसपर सबकी निगाह टिकी हुई है.


पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि प्रशांत किशोर से मुलाकात हुई है. सीएम ने कहा कि पवन वर्मा से हमारा पुराना संबंध है, उन्होंने मिलने की इच्छा जाहिर की तो मैंने कहा कि आ जाइए. प्रशांत किशोर से मुलाकात (Nitish Kumar Prashant Kishor Meeting) पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई नाराजगी वाली बात नहीं है. सवाल आप लोग पूछते हैं तो उसका जवाब देते हैं. बहुत पहले उन्होंने कहा था. हम लोग तैयार ही थे लेकिन अब वह बात दूसरी हो गई.

ये भी पढ़ें - प्रशांत किशोर ने की नीतीश कुमार से मुलाकात, क्या साथ आने वाले हैं PK?


भविष्य के प्लान पर रहेगी नजर : प्रशांत किशोर क्या फिर से साथ काम करेंगे के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा यह तो उन्हीं से आप पूछ लीजिए. पवन बर्मा के पटना आने के बाद ही यह चर्चा थी कि प्रशांत किशोर को लेकर नीतीश प्लान बना रहे हैं. ऐसे में अब मुख्यमंत्री ने ही कह दिया है कि मुलाकात हुई है. हालांकि साथ काम करने को लेकर अभी भी कुछ साफ नहीं कहा है. अब देखना है प्रशांत किशोर इस मामले में क्या कुछ कहते हैं.

प्रशांत किशोर ने की नीतीश कुमार से मुलाकात : मंगलवार शाम चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात से राजनीतिक चर्जा गर्म है. वैसे तो प्रशांत किशोर इन दिनों जन सुराज अभियान चला रहे हैं और 2 अक्टूबर से पदयात्रा निकालने वाले हैं, लेकिन नीतीश कुमार से प्रशांत किशोर की मुलाकात के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ने लगी है.

दोनों में हो रही थी तल्ख बयानबाजीः वहीं, नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता को लेकर अभियान चला रहे हैं. पिछले दिनों ही वो चार दिनों के दिल्ली दौरे पर थे और कई नेताओं से मुलाकात की थी. पहले भी प्रशांत किशोर नीतीश कुमार के लिए काम कर चुके हैं. 2015 में महागठबंधन की सरकार बनाने में प्रशांत किशोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. बिहार में सात निश्चय योजना प्रशांत किशोर की ही देन है. प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार के बीच मुलाकात से आगे क्या होता है इसपर सबकी निगाह टिकी हुई है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.