ETV Bharat / bharat

Rats Wine Party: थाने में चूहों ने शराब पार्टी कर उड़ाई मौज! पुलिस ने एक चूहे को पकड़ा, अब मामला कोर्ट पहुंचा - एसपी ने बताई चूहों की करतूत

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शहर के कोतवाली थाने के स्टोर रूम में जब्त की गई शराब की चूहों ने पार्टी कर मौज उड़ाई. स्टोर रूम में रखी शराब में से चूहे 60 बोतल चूहे पी गए. पुलिस ने एक चूहे को पकड़कर पिंजरे में कैद कर लिया है. बाकी चूहों की तलाश में पुलिस जुटी है. Rats Wine Party

Chhindwara Rats Wine Party
छिंदवाड़ा की कोतवाली थाने में चूहों ने पुलिस को दी खुली चुनौती
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 11:34 AM IST

Updated : Nov 6, 2023, 12:43 PM IST

छिंदवाड़ा। कोतवाली थाने में चूहों ने बेधड़क शराब पार्टी करते हुए पुलिस को चुनौती दी. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर एक चूहे को 'गिरफ्तार' कर लिया है. बाकी चूहे 'फरार' हैं. बता दें कि पुलिस कार्रवाई के दौरान जब्त की गई अवैध शराब और सभी सामान थाने के मालखाने में सुरक्षित रखा जाता है. ताकि न्यायालय में सबूत के तौर पर पेश किया जा सके. इसी मालखाने में देसी शराब की बोतलें भी रखी हैं. चूहों ने शराब की करीब 60 बोतलों पर धावा बोला. इस दौरान काफी शराब जमीन पर बिखर गई लेकिन चूहे इसे भी पी गए.

एक चूहे को पिंजरे में किया कैद : पुलिस ने भी चूहों की चुनौती स्वीकार कर उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इस दौरान पुलिस ने एक चूहे को पिंजरे में कैद कर लिया. मालखाने में शराब की बोतल के अलावा जब्त किया गया दूसरा सामान और जरूरी कागजात भी रखे हैं. जिनको चूहे लगातार कुतर रहे हैं. चूहों से परेशान पुलिस ने पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए हैं. काफी मशक्कत के बाद एक चूहा पकड़ में आ गया. अन्य चूहों की तलाशी में पुलिस जुटी है. चूहे लगातार मालखाने में आतंक मचा रहे हैं और पुलिस परेशान है.

Rats Wine Party
छिंदवाड़ा की कोतवाली पुलिस थाने में चूहों की शराब पार्टी

पुलिस के सामने अब नई चुनौती : चूहों ने सिर्फ शराब की बोतलें ही नहीं, दूसरे जरूरी कागजात को भी नुकसान पहुंचाया है. अब पुलिस के सामने अदालत में सबूत पेश करने की चुनौती है. क्योंकि पुलिस को कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए सामान आरोप सिद्ध करने के लिए कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश करना होता है. चूहों ने शराब की बोतलों को नकुसान पहुंचाया. शराब की बोतलें खाली हैं. अब पुलिस के सामने अदालत में सबूत पेश करने की चुनौती रहेगी. हालांकि पुलिस सूत्रों ने बताया है कि चूहों ने जो बोतल कुतरी हैं उन्हीं बोतलों को ही न्यायालय में पेश किया जाएगा.

एसपी ने बताई चूहों की करतूत : इस बारे में एसपी विनायक वर्मा ने कहा है कि कोतवाली थाने की पुरानी बिल्डिंग है. वहां चूहे सुरंग बनाकर बाहर से आ जाते हैं. क्योंकि बाहर पूरा मार्केट का इलाका है. मालखाने में अपराधियों से जब्त किया गया सामान रखा जाता है. चूहा कई चीजों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इनसे बचने के लिए कई तरह के उपाय भी किया जा रहे हैं. हालांकि क्या-क्या नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी थाना स्तर पर ली जाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

सरकारी दफ्तरों में चूहों का आतंक : सिर्फ कोतवाली थाने में चूहों ने आतंक नहीं मचा रखा है. इसके अलावा जिला अस्पताल, शिक्षा विभाग के दफ्तर, कलेक्टर कार्यालय के अलावा लगभग सभी विभाग चूहों से परेशान हैं. दूसरे विभागों में तो जरूरी फाइलों तक को चूहों ने नुकसान पहुंचाया है. इतना ही नहीं छिंदवाड़ा जिला अस्पताल तो हर साल चूहों को पकड़ने के लिए लाखों रुपए खर्च करता है. इसके बाद भी मरीजों के पैर काटने से लेकर मरचुरी में रखे शव को कुतरने के मामले भी सामने आ चुके हैं.

Last Updated : Nov 6, 2023, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.