ETV Bharat / bharat

Chapra Hooch Tragedy: बिहार में होम्योपैथिक दवा से शराब बनाने वाला मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार

बिहार के चर्चित छपरा शराब कांड (Chapra Hooch Tragedy) का मास्टर मांइड गिरफ्तार हो गया है. होम्योपैथिक दवा से शराब बनाने वाले राम बाबू को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना दे दी है.

छपरा शराबकांड का मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार
छपरा शराबकांड का मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 10:44 AM IST

पटना: छपरा जहरीली शराब कांड (Chapra Liquor Case) में 70 से अधिक लोगों की मौत के बाद न केवल स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठे थे, बल्कि नीतीश सरकार की भी काफी किरकिरी हुई थी. इस घटना के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी की गई और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. अब इस मामले में होम्योपैथिक दवा से शराब बनाने वाले मास्टरमाइंड को दिल्ली से गिरफ्तार (Chapra Hooch Tragedy mastermind Ram Babu arrested) किया गया है. इस मास्टरमाइंड का नाम राम बाबू है, उसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने शराब में केमिकल डालकर उसे तैयार किया था, जिसे पीने की वजह से कई लोगों की जान चली गई थी.

ये भी पढ़ें: छपरा जहरीली शराबकांड में एक गिरफ्तार, उसकी निशानदेही पर होमियोपैथिक दवा की शीशी मिली

जहरीली शराब का मुख्य आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार: छपरा जहरीली शराबकांड में जिस शराब को पी कर लोग मर थे. वो मिलावटी शराब बनाने का मुख्य आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आपूर्तिकर्ता संजीव कुमार को वाराणसी से गिरफ्तार करने के बाद, इस घटना में अबतक 16 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामले की जांच के क्रम में आये तथ्यों के आधार पर इस घटना में और कौन-कौन शामिल है, उन अपराधकर्मियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

छपरा में जहरीली शराब कांड में 73 लोगों की मौत: छपरा जहरीली शराबकांड पर बिहार में सियासत (Bihar Hooch Tragedy) रूकने का नाम नहीं ले रही है. मुआवजे की मांग को लेकर विपक्ष लगातार धरना प्रदर्शन कर रहा है. बता दें कि छपरा के मशरख में जहरीली शराब पीने से अब तक 73 लोगों की मौत (Death due to alcohol in Bihar) हो चुकी है. हालांकि सरकारी आंकड़ा 38 है. इस मामले के सामने आने के बाद पूरे बिहार में खलबली मची है.

कई लोग अभी भी हैं बीमार: छपरा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 73 है. सारण के मशरक, मढ़ौरा, इसुआपुर और अमनौर प्रखंड में ही ये मौतें हुईं हैं. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करी करने वाले 150 से ज्यादा धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. क्योंकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. छपरा सदर अस्पताल, पीएमसीएच और एनएमसीएच में मरीजों का इलाज चल रहा है. मामले में मानवाधिकार की टीम भी लगातार जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: 'जहरीली शराब पर उम्रकैद, सरकार बताएं 6 साल में कितनों को मिली सजा?' सुशील मोदी ने मांगा जवाब

पटना: छपरा जहरीली शराब कांड (Chapra Liquor Case) में 70 से अधिक लोगों की मौत के बाद न केवल स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठे थे, बल्कि नीतीश सरकार की भी काफी किरकिरी हुई थी. इस घटना के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी की गई और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. अब इस मामले में होम्योपैथिक दवा से शराब बनाने वाले मास्टरमाइंड को दिल्ली से गिरफ्तार (Chapra Hooch Tragedy mastermind Ram Babu arrested) किया गया है. इस मास्टरमाइंड का नाम राम बाबू है, उसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने शराब में केमिकल डालकर उसे तैयार किया था, जिसे पीने की वजह से कई लोगों की जान चली गई थी.

ये भी पढ़ें: छपरा जहरीली शराबकांड में एक गिरफ्तार, उसकी निशानदेही पर होमियोपैथिक दवा की शीशी मिली

जहरीली शराब का मुख्य आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार: छपरा जहरीली शराबकांड में जिस शराब को पी कर लोग मर थे. वो मिलावटी शराब बनाने का मुख्य आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आपूर्तिकर्ता संजीव कुमार को वाराणसी से गिरफ्तार करने के बाद, इस घटना में अबतक 16 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामले की जांच के क्रम में आये तथ्यों के आधार पर इस घटना में और कौन-कौन शामिल है, उन अपराधकर्मियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

छपरा में जहरीली शराब कांड में 73 लोगों की मौत: छपरा जहरीली शराबकांड पर बिहार में सियासत (Bihar Hooch Tragedy) रूकने का नाम नहीं ले रही है. मुआवजे की मांग को लेकर विपक्ष लगातार धरना प्रदर्शन कर रहा है. बता दें कि छपरा के मशरख में जहरीली शराब पीने से अब तक 73 लोगों की मौत (Death due to alcohol in Bihar) हो चुकी है. हालांकि सरकारी आंकड़ा 38 है. इस मामले के सामने आने के बाद पूरे बिहार में खलबली मची है.

कई लोग अभी भी हैं बीमार: छपरा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 73 है. सारण के मशरक, मढ़ौरा, इसुआपुर और अमनौर प्रखंड में ही ये मौतें हुईं हैं. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करी करने वाले 150 से ज्यादा धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. क्योंकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. छपरा सदर अस्पताल, पीएमसीएच और एनएमसीएच में मरीजों का इलाज चल रहा है. मामले में मानवाधिकार की टीम भी लगातार जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: 'जहरीली शराब पर उम्रकैद, सरकार बताएं 6 साल में कितनों को मिली सजा?' सुशील मोदी ने मांगा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.