नालंदा: मार्च का महीना लगभग खत्म होने को है. पारा 40 डिग्री को पार कर गया है. लोग गर्मी की (Bihar Weather Update) मार झेल रहे हैं. वहीं बिहार के नालंदा जिले में गर्मी में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. इलाके के लोग जब सुबह सो कर उठे तो अचरज में पड़ गए. पूरे इलाके में कोहरा की वजह से कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. वहीं कोहरे की वजह से जिले के तापमान में कोई बदलाव नहीं आया है. जिले का तापमान अभी भी 40 डिग्री के पार है.
पढ़ें: Naxal in Jharkhand: कामरेड कंचन दा की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों का बंद का आह्वान
नालंदा में तपती गर्मी के बीच छाया कोहरा: नालंदा में तपती गर्मी के बीच छाया कोहरा: नालंदा में मौसम का अजीबोगरीब मिजाज देखने को मिला. प्रचंड गर्मी के बीच कोहरा छाने से लोग काफी हैरान हो गए. राज्य में पारा 40 डिग्री से पार हो गया. लेकिन नालंदा जिले के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा है. हालांकि, इससे गर्मी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. राज्य में गर्मी का प्रभाव 4 दिनों तक स्थिर रहेगा. वहीं, मौसम में बदलाव की वजह से किसानों मायूस हो गए क्यों कि इस मौसम में सब्ज़ियों को भारी नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है.
''नालंदा में अचानक मौसम में हुए बदलाव और घना कोहरा छा जाने से करेला और परवल की सब्जी खराब होने की आशंका है. हमलोगों को इससे काफी क्षति हो सकती है. तीन-चार हजार रुपये प्रति कट्ठा हम लोगों को लागत आयी है अब वो निकलने की भी उम्मीद नजर नहीं आ रही है.''- राकेश कुमार, किसान
मौसम वैज्ञानिक ने क्या कहा: वहीं, मौसम वैज्ञानिक ने इसके पीछे का कारण पूर्वी हवा के प्रभाव को बताया है. मौसम विभाग की मानें तो तेज पूर्वी हवा के प्रभाव से उमस बढ़ गई है, जो कोहरे के रूप में परिवर्तित हो गई है. ऐसा प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के गंगा तट से सटे कई इलाकों में देखा जा सकता है. हालांकि, मौसम विभाग का मानना है कि इससे गर्मी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. तापमान घटता बढ़ता रहेगा.मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिनों में हवा में नमी की मात्रा (आर्द्रता) 100 प्रतिशत तक बढ़ जाने के कारण भी ऐसा हो सकता है. वायुमंडल में प्री-मानसून एक्टिव होने जैसी स्थिति होने के कारण भी ऐसी स्थिति बन सकती है.
पढ़ें- पटना में JDU नेता की गोली मारकर हत्या
बिहार का मौसम होगा सुहावना: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि प्रदेश के पूर्वी भाग के उप हिमालय क्षेत्र में पूर्वी हवा स्थापित होने जाने की संभावना है. इसका प्रभाव अगले 3 से 5 दिनों तक बना रहेगा. जिसके प्रभाव से प्रदेश के पूर्वी भाग में आंशिक बादल और हल्की वर्षा होने की संभावना है. अगले 3 दिनों तक तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके बाद जब पूर्वी हवा स्थापित हो जाएगी तब प्रदेश का तापमान अपने सामान्य के आसपास आ जाएगी और मौसम सुहावना रहने की संभावना है.