अमृतसर : बीएसएफ ने भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है. सीमा सुरक्षा बल की 103 बटालियन के जवानों ने गश्त के दौरान युवक को तरनतारन की बीओपी कालिया में घुसपैठ करते पाकिस्तानी युवक को धर दबोचा. बताया जाता है कि पाकिस्तानी युवक को बीएसएफ जवानों ने सीमा पर घुसपैठ के दौरान उसे वापस पाकिस्तान लौट जाने के लिए कहा, लेकिन उसके बाद भी वह भारत की सीमा में प्रवेश कर गया.
बीएसएफ जवानों ने युवक को गिरफ्तार कर वल्टोहा पुलिस को सौंप दिया है. इस बारे में वल्टोहा थाने के एसएचओ परमिंदर सिंह ने बताया कि बीएसएफ द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी युवक की पहचान पाकिस्तान के कसूर जिले के सरहली गांव के मोहम्मद अमजद के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की उम्र करीब 30 साल है.
पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने पर गिरफ्तार युवक के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे रिमांड पर लिया गया है. एसएचओ ने कहा कि चूंकि मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार