ETV Bharat / bharat

बीएसएफ ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार - Border Security Force

सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के तरनतारन की बीओपी कालिया में गश्त के दौरान घुसपैठ करने वाले एक पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

BSF arrested a Pakistani national
बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 7:58 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 11:05 PM IST

अमृतसर : बीएसएफ ने भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है. सीमा सुरक्षा बल की 103 बटालियन के जवानों ने गश्त के दौरान युवक को तरनतारन की बीओपी कालिया में घुसपैठ करते पाकिस्तानी युवक को धर दबोचा. बताया जाता है कि पाकिस्तानी युवक को बीएसएफ जवानों ने सीमा पर घुसपैठ के दौरान उसे वापस पाकिस्तान लौट जाने के लिए कहा, लेकिन उसके बाद भी वह भारत की सीमा में प्रवेश कर गया.

बीएसएफ ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार

बीएसएफ जवानों ने युवक को गिरफ्तार कर वल्टोहा पुलिस को सौंप दिया है. इस बारे में वल्टोहा थाने के एसएचओ परमिंदर सिंह ने बताया कि बीएसएफ द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी युवक की पहचान पाकिस्तान के कसूर जिले के सरहली गांव के मोहम्मद अमजद के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की उम्र करीब 30 साल है.

पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने पर गिरफ्तार युवक के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे रिमांड पर लिया गया है. एसएचओ ने कहा कि चूंकि मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

अमृतसर : बीएसएफ ने भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है. सीमा सुरक्षा बल की 103 बटालियन के जवानों ने गश्त के दौरान युवक को तरनतारन की बीओपी कालिया में घुसपैठ करते पाकिस्तानी युवक को धर दबोचा. बताया जाता है कि पाकिस्तानी युवक को बीएसएफ जवानों ने सीमा पर घुसपैठ के दौरान उसे वापस पाकिस्तान लौट जाने के लिए कहा, लेकिन उसके बाद भी वह भारत की सीमा में प्रवेश कर गया.

बीएसएफ ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार

बीएसएफ जवानों ने युवक को गिरफ्तार कर वल्टोहा पुलिस को सौंप दिया है. इस बारे में वल्टोहा थाने के एसएचओ परमिंदर सिंह ने बताया कि बीएसएफ द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी युवक की पहचान पाकिस्तान के कसूर जिले के सरहली गांव के मोहम्मद अमजद के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की उम्र करीब 30 साल है.

पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने पर गिरफ्तार युवक के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे रिमांड पर लिया गया है. एसएचओ ने कहा कि चूंकि मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

Last Updated : Jun 6, 2022, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.