ETV Bharat / bharat

हुलास पांडेय ने की थी ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या? CBI ने आरा कोर्ट में दाखिल की 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट - हुलास पांडेय ने ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या की

Brahmeshwar Mukhiya Murder Case: 10 साल बाद ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में सीबीआई ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. आरोप पत्र में एलजेपीआर नेता हुलास पांडेय समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है. 2013 में केंद्रीय जांच एजेंसी को जांच का जिम्मा दिया गया था.

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड
ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में चार्जशीट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 17, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Dec 17, 2023, 2:03 PM IST

आरा: चर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में पूर्व विधान पार्षद और एलजेपीआर नेता हुलास पांडेय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उनके अलावे 7 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. सीबीआई ने शनिवार को आरा सिविल कोर्ट में 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. हुलास पांडेय को नामजद अभियुक्त बनाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है. वह फिलहाल चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर के संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

एलजेपीआर नेता हुलास पांडेय
एलजेपीआर नेता हुलास पांडेय

8 लोगों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट: सीबीआई ने यह अनुपूरक चार्जशीट दाखिल आरा के जिला एवं सत्र न्यायालय के सेशन जज-3 के यहां मुखिया हत्याकांड से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ समर्पित किया है. जिसमें सीबीआई ने हुलास पांडेय, अभय पांडेय, नंद गोपाल पांडेय उर्फ फौजी, रितेश कुमार उर्फ मोनू, अमितेश कुमार उर्फ गुड्डू पांडेय, प्रिंस पांडेय, बालेश्वर पांडेय और मनोज राय उर्फ मनोज पांडेय का नाम शामिल किया हैं.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

हुलास पांडेय ने की ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या?: 1 जून 2012 को आरा में ब्रह्मेश्वर नाथ सिंह उर्फ ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या कर दी गई थी. सीबीआई के आरोप पत्र के मुताबिक हुलास पांडेय ने सात अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उनकी हत्या की थी. 1 जून 2012 को सभी आरोपी आरा के नवादा थाना क्षेत्र के कतिरा मोड़ पर सुबह 4 बजे जमा हुए और जब ब्रह्मेश्वर मुखिया मॉर्निंग वॉक के दौरान अपने आवास की गली के पास पहुंचे, तभी उनको गोली मार दी. सीबीआई के अनुसार देसी पिस्तौल से उनको 6 गोलियां मारी गई थी.

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड
ब्रह्मेश्वर नाथ सिंह उर्फ ब्रह्मेश्वर मुखिया (फाइल)

ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के बाद भड़का आक्रोश: ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के बाद उनके समर्थकों में काफी आक्रोश भड़का था. आरा से लेकर पटना तक उनकी शवयात्रा में शामिल समर्थकों ने प्रतिशोध की भावना से जगह-जगह हिंसा और आगजनी भी की. जिसके बाद तत्कालीन सरकार ने इस बहुचर्चित हत्याकांड के एक साल बाद यानी 2013 में निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई को केस सौंप दिया था.

अब मिलेगा ब्रह्मेश्वर मुखिया के परिवार को इंसाफ: ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या से संबंधित एफआईआर आरा के नवादा थाने में दर्ज कराई गई थी. जिसकी एफआईआर संख्या 139/2012 है. इस एफआईआर में आपराधिक षड्यंत्र और अन्य संगीन धाराएं लगाते हुए अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया गया था. सरकार द्वारा इस हत्याकांड का केस सीबीआई को सौंपे जाने के बाद सीबीआई ने इस पर काफी गहनता से जांच पड़ताल भी की, जबकि सीबीआई ने एक पोस्टर जारी कर ब्रह्ममेश्वर मुखिया हत्याकांड से जुड़े सुराग और जानकारी देने पर 10 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें:

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड: CBI हत्यारों की सूचना देने वालों को देगी इनाम, चिपकाया पोस्टर

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में अमिताभ कुमार दास ने दी गवाही, हुलास पांडे की बढ़ सकती है मुश्किल

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में CBI करेगी पूछताछ, पूर्व IPS के खुलासे के बाद आया नया मोड़

गिरिराज सिंह का ट्वीट, ब्रह्मेश्वर मुखिया को बताया शहीद

आरा: चर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में पूर्व विधान पार्षद और एलजेपीआर नेता हुलास पांडेय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उनके अलावे 7 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. सीबीआई ने शनिवार को आरा सिविल कोर्ट में 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. हुलास पांडेय को नामजद अभियुक्त बनाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है. वह फिलहाल चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर के संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

एलजेपीआर नेता हुलास पांडेय
एलजेपीआर नेता हुलास पांडेय

8 लोगों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट: सीबीआई ने यह अनुपूरक चार्जशीट दाखिल आरा के जिला एवं सत्र न्यायालय के सेशन जज-3 के यहां मुखिया हत्याकांड से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ समर्पित किया है. जिसमें सीबीआई ने हुलास पांडेय, अभय पांडेय, नंद गोपाल पांडेय उर्फ फौजी, रितेश कुमार उर्फ मोनू, अमितेश कुमार उर्फ गुड्डू पांडेय, प्रिंस पांडेय, बालेश्वर पांडेय और मनोज राय उर्फ मनोज पांडेय का नाम शामिल किया हैं.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

हुलास पांडेय ने की ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या?: 1 जून 2012 को आरा में ब्रह्मेश्वर नाथ सिंह उर्फ ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या कर दी गई थी. सीबीआई के आरोप पत्र के मुताबिक हुलास पांडेय ने सात अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उनकी हत्या की थी. 1 जून 2012 को सभी आरोपी आरा के नवादा थाना क्षेत्र के कतिरा मोड़ पर सुबह 4 बजे जमा हुए और जब ब्रह्मेश्वर मुखिया मॉर्निंग वॉक के दौरान अपने आवास की गली के पास पहुंचे, तभी उनको गोली मार दी. सीबीआई के अनुसार देसी पिस्तौल से उनको 6 गोलियां मारी गई थी.

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड
ब्रह्मेश्वर नाथ सिंह उर्फ ब्रह्मेश्वर मुखिया (फाइल)

ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के बाद भड़का आक्रोश: ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के बाद उनके समर्थकों में काफी आक्रोश भड़का था. आरा से लेकर पटना तक उनकी शवयात्रा में शामिल समर्थकों ने प्रतिशोध की भावना से जगह-जगह हिंसा और आगजनी भी की. जिसके बाद तत्कालीन सरकार ने इस बहुचर्चित हत्याकांड के एक साल बाद यानी 2013 में निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई को केस सौंप दिया था.

अब मिलेगा ब्रह्मेश्वर मुखिया के परिवार को इंसाफ: ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या से संबंधित एफआईआर आरा के नवादा थाने में दर्ज कराई गई थी. जिसकी एफआईआर संख्या 139/2012 है. इस एफआईआर में आपराधिक षड्यंत्र और अन्य संगीन धाराएं लगाते हुए अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया गया था. सरकार द्वारा इस हत्याकांड का केस सीबीआई को सौंपे जाने के बाद सीबीआई ने इस पर काफी गहनता से जांच पड़ताल भी की, जबकि सीबीआई ने एक पोस्टर जारी कर ब्रह्ममेश्वर मुखिया हत्याकांड से जुड़े सुराग और जानकारी देने पर 10 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें:

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड: CBI हत्यारों की सूचना देने वालों को देगी इनाम, चिपकाया पोस्टर

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में अमिताभ कुमार दास ने दी गवाही, हुलास पांडे की बढ़ सकती है मुश्किल

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में CBI करेगी पूछताछ, पूर्व IPS के खुलासे के बाद आया नया मोड़

गिरिराज सिंह का ट्वीट, ब्रह्मेश्वर मुखिया को बताया शहीद

Last Updated : Dec 17, 2023, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.