ETV Bharat / bharat

कम देखभाल में भी घर और बगीचे की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं ये बोनसाई - low maintenance bonsai plants

घर या बगीचे में बोनसाई लगाना ज्यादातर बागवानी शौकीनों की इच्छा होती है. लेकिन जानकारी के अभाव में ज्यादातर लोग ऐसा नही कर पाते हैं. आज हम अपने पाठकों कुछ ऐसे बोनसाई के बारें में जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हे वह अपने घर या बगीचे में सरलता से लगा सकते है.

Bonsai to enhance beauty of the garden, which bonsai plants can be grown easily, low maintenance bonsai plants, बगीचे की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं ये बोनसाई
बगीचे की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं ये बोनसाई
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 2:11 PM IST

बगीचे में बोनसाई होना उसकी सुंदरता को दोगुना कर देता हैं. लेकिन कई लोग ज्यादा जानकारी ना होने तथा इस भ्रम में की बोनसाई की देखभाल मुश्किल काम है, इसे अपनी बगिया में नही लगा पाते हैं. निसन्देह इन्हे विशेष देखभाल की जरूरत होती है, लेकिन एक बार बोनसाई से जुड़ी जरूरी जानकारी ले ली जाय इनकी देखभाल ज्यादा कठिन कार्य नही है. Etv भारत सुखीभव आज अपने पाठकों के साथ साँझा कर रहा है कुछ ऐसे बोनसाई तथा उनकी देखभाल से संबंधित जानकारी जो आपकी बगिया की सुंदरता को कम देखभाल में दोगुना कर सकते हैं.

हमारे देश में आमतौर पर लोग अनार, आम, बरगद, अमलताश, अमरूद, नीम, आंवला, चीड़, संतरा, गूलर, गुलमोहर, पीपल, लीची, नींबू, ओक, बेर, देवदार, चमेली तथा बोगनवेलिया सहित कुछ अन्य प्रकार के बोनसाई लगाना पसंद करते हैं, क्योंकि ये यहाँ के वातावरण में आसानी से फल-फूल सकते हैं. लेकिन इनके अलावा भी कुछ प्रजातियाँ है जिनसे आप अपने बगीचा को सजा सकते हैं और उन्हे बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नही होती है. उनमें से कुछ इस प्रकार हैं.

ब्लैकबेरी बोनसाई

ब्लैकबेरी बोनसाई या शहतूत किसी भी प्रकार की मिट्टी में सरलता से पनपने वाला बोनसाई है. लेकिन इसे नियमित कटाई छँटाई की जरूरत होती है क्योंकि यह तेजी से बढ़ता है. शहतूत के पेड़ को ज्यादा नमी चाहिए होती है , इसलिए विशेषतौर पर गर्मियों में इन्हे ज्यादा पानी की जरूरत होती है.

चेरी बोन्साई

इस बोन्साई की देखभाल करना आसान है. इसे ज्यादातर घर के बाहर लगाना ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि इन्हे ज्यादा धूप की जरूरत होती है. लेकिन यदि घर के अंदर कोई ऐसा स्थान है जहां इन्हे पर्याप्त मात्रा में धूप मिल सके तो यह घर के अंदर भी लगाए जा सकते हैं. चेरी के बोनसाई को ज्यादा मात्रा में पानी देना चाहिए लेकिन पानी तभी देना चाहिए जब उसकी मिट्टी सुखी लगने लगे.

अनार बोनसाई

अनार के बोनसाई को हमेशा ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां ज्यादा धूप आती हो, क्योंकि यह सूरज की रोशनी में ज्यादा विकसित होता है. साथ इस पर फल भी तभी आते हैं जब इन्हे ज्यादा धूप में रखा जाय. लेकिन यदि सर्दियों के दौरान बहुत कम तापमान होता है, तो उन्हें घर के अंदर ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां रोशनी ज्यादा आती हो. अनार के बोन्साई को ज्यादा नमी की जरूरत होती है. इसकी प्रूनिंग के लिए आमतौर पर इस पर फूलों आने के बाद का समय आदर्श माना जाता है.

ब्लैक पाइन बोनसाई

ब्लैक पाइन एक क्लासिक बोन्साई है. इसे जापानी बोनसाई के नाम से भी जाना जाता है. ब्लैक पाइन बोनसाई खुले बगीचे में लगने वाला पेड़ है. इसे ज्यादा मात्रा में धूप और देखभाल की जरूरत होती है. इस बोनसाई को पनपने के लिए ज्यादा नमी की जरूरत नही होती है साथ ही इनकी प्रूनिंग साल में एक बार ही करनी चाहिए.

अंजीर का पेड़ बोनसाई

अंजीर के पेड़ के बोनसाई घर में रखने के लिए आदर्श माने जा सकते हैं, क्योंकि इन्हे ज्यादा देखभाल की जरूरत नही होती है. इन्हे घर के अंदर भी सरलता से रखा जा सकता है बशर्ते इन्हे नियमित तथा पर्याप्त धूप (प्रतिदिन लगभग तीन घंटे) मिलती रहे. इसे पानी भी तभी देना चाहिए जब इसकी मिट्टी सूख जाए. इस बोनसाई का पॉट हर दो साल में बदल देना चाहिए.

तुइया बोनसाई

यह देखने में बहुत ही सुंदर लगता है क्योंकि यह काफी घना होता है. इसलिए इसे नियमित कटाई छटाई की भी जरूरत होती है. हालांकि इसके अलावा इन्हे ज्यादा देखभाल की जरूरत नही होती है तथा यह हर प्रकार के वातावरण में सरलता से पनप सकते हैं. आम बोनसाई की तरह इन्हे गर्मियों में ज्यादा पानी की जरूरत होती है लेकिन सर्दियों में इन्हे ज्यादा पानी नही देना चाहिए. सर्दियों के मौसम में इन्हे हफ्ते में दो बार पानी देना काफी होता है. इसके साथ ही उन्हे पानी तभी देना चाहिए जब इनकी मिट्टी सुखी लगने लगे.

पीतांगुइरा बोनसाई

पीतांगुइरा के बोन्साई को घर के अंदर तथा बाहर दोनों स्थान पर रखा जा सकता है, बशर्ते इन्हे घर के अंदर प्रतिदिन दो से तीन घंटे की धूप मिलती रहे. हालांकि गर्मियों के मौसम में इन्हे सीधी धूप के संपर्क में आने से बचाना चाहिए. इनकी मिट्टी हमेशा नम रहनी चाहिए लेकिन पॉट में पानी की मात्रा ज्यादा नही होनी चाहिए. साथ ही उसके पत्तों पर भी पानी के सीधे छिड़काव से बचना चाहिए और सिर्फ मिट्टी में ही पानी डालना चाहिए.

पढ़ें: बागवानी में उपयोग में आने वाले औजारों की सही देखभाल जरूरी

बगीचे में बोनसाई होना उसकी सुंदरता को दोगुना कर देता हैं. लेकिन कई लोग ज्यादा जानकारी ना होने तथा इस भ्रम में की बोनसाई की देखभाल मुश्किल काम है, इसे अपनी बगिया में नही लगा पाते हैं. निसन्देह इन्हे विशेष देखभाल की जरूरत होती है, लेकिन एक बार बोनसाई से जुड़ी जरूरी जानकारी ले ली जाय इनकी देखभाल ज्यादा कठिन कार्य नही है. Etv भारत सुखीभव आज अपने पाठकों के साथ साँझा कर रहा है कुछ ऐसे बोनसाई तथा उनकी देखभाल से संबंधित जानकारी जो आपकी बगिया की सुंदरता को कम देखभाल में दोगुना कर सकते हैं.

हमारे देश में आमतौर पर लोग अनार, आम, बरगद, अमलताश, अमरूद, नीम, आंवला, चीड़, संतरा, गूलर, गुलमोहर, पीपल, लीची, नींबू, ओक, बेर, देवदार, चमेली तथा बोगनवेलिया सहित कुछ अन्य प्रकार के बोनसाई लगाना पसंद करते हैं, क्योंकि ये यहाँ के वातावरण में आसानी से फल-फूल सकते हैं. लेकिन इनके अलावा भी कुछ प्रजातियाँ है जिनसे आप अपने बगीचा को सजा सकते हैं और उन्हे बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नही होती है. उनमें से कुछ इस प्रकार हैं.

ब्लैकबेरी बोनसाई

ब्लैकबेरी बोनसाई या शहतूत किसी भी प्रकार की मिट्टी में सरलता से पनपने वाला बोनसाई है. लेकिन इसे नियमित कटाई छँटाई की जरूरत होती है क्योंकि यह तेजी से बढ़ता है. शहतूत के पेड़ को ज्यादा नमी चाहिए होती है , इसलिए विशेषतौर पर गर्मियों में इन्हे ज्यादा पानी की जरूरत होती है.

चेरी बोन्साई

इस बोन्साई की देखभाल करना आसान है. इसे ज्यादातर घर के बाहर लगाना ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि इन्हे ज्यादा धूप की जरूरत होती है. लेकिन यदि घर के अंदर कोई ऐसा स्थान है जहां इन्हे पर्याप्त मात्रा में धूप मिल सके तो यह घर के अंदर भी लगाए जा सकते हैं. चेरी के बोनसाई को ज्यादा मात्रा में पानी देना चाहिए लेकिन पानी तभी देना चाहिए जब उसकी मिट्टी सुखी लगने लगे.

अनार बोनसाई

अनार के बोनसाई को हमेशा ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां ज्यादा धूप आती हो, क्योंकि यह सूरज की रोशनी में ज्यादा विकसित होता है. साथ इस पर फल भी तभी आते हैं जब इन्हे ज्यादा धूप में रखा जाय. लेकिन यदि सर्दियों के दौरान बहुत कम तापमान होता है, तो उन्हें घर के अंदर ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां रोशनी ज्यादा आती हो. अनार के बोन्साई को ज्यादा नमी की जरूरत होती है. इसकी प्रूनिंग के लिए आमतौर पर इस पर फूलों आने के बाद का समय आदर्श माना जाता है.

ब्लैक पाइन बोनसाई

ब्लैक पाइन एक क्लासिक बोन्साई है. इसे जापानी बोनसाई के नाम से भी जाना जाता है. ब्लैक पाइन बोनसाई खुले बगीचे में लगने वाला पेड़ है. इसे ज्यादा मात्रा में धूप और देखभाल की जरूरत होती है. इस बोनसाई को पनपने के लिए ज्यादा नमी की जरूरत नही होती है साथ ही इनकी प्रूनिंग साल में एक बार ही करनी चाहिए.

अंजीर का पेड़ बोनसाई

अंजीर के पेड़ के बोनसाई घर में रखने के लिए आदर्श माने जा सकते हैं, क्योंकि इन्हे ज्यादा देखभाल की जरूरत नही होती है. इन्हे घर के अंदर भी सरलता से रखा जा सकता है बशर्ते इन्हे नियमित तथा पर्याप्त धूप (प्रतिदिन लगभग तीन घंटे) मिलती रहे. इसे पानी भी तभी देना चाहिए जब इसकी मिट्टी सूख जाए. इस बोनसाई का पॉट हर दो साल में बदल देना चाहिए.

तुइया बोनसाई

यह देखने में बहुत ही सुंदर लगता है क्योंकि यह काफी घना होता है. इसलिए इसे नियमित कटाई छटाई की भी जरूरत होती है. हालांकि इसके अलावा इन्हे ज्यादा देखभाल की जरूरत नही होती है तथा यह हर प्रकार के वातावरण में सरलता से पनप सकते हैं. आम बोनसाई की तरह इन्हे गर्मियों में ज्यादा पानी की जरूरत होती है लेकिन सर्दियों में इन्हे ज्यादा पानी नही देना चाहिए. सर्दियों के मौसम में इन्हे हफ्ते में दो बार पानी देना काफी होता है. इसके साथ ही उन्हे पानी तभी देना चाहिए जब इनकी मिट्टी सुखी लगने लगे.

पीतांगुइरा बोनसाई

पीतांगुइरा के बोन्साई को घर के अंदर तथा बाहर दोनों स्थान पर रखा जा सकता है, बशर्ते इन्हे घर के अंदर प्रतिदिन दो से तीन घंटे की धूप मिलती रहे. हालांकि गर्मियों के मौसम में इन्हे सीधी धूप के संपर्क में आने से बचाना चाहिए. इनकी मिट्टी हमेशा नम रहनी चाहिए लेकिन पॉट में पानी की मात्रा ज्यादा नही होनी चाहिए. साथ ही उसके पत्तों पर भी पानी के सीधे छिड़काव से बचना चाहिए और सिर्फ मिट्टी में ही पानी डालना चाहिए.

पढ़ें: बागवानी में उपयोग में आने वाले औजारों की सही देखभाल जरूरी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.