ETV Bharat / bharat

प. बंगाल से बिहार जा रही बस में भारी संख्या में मिले बम, साथ में मिली पर्ची, जानें पूरा मामला - डीबुडीह चेकपोस्ट

धनबाद में झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर पुलिस ने प. बंगाल पुलिस के सहयोग से एक बस से 30 देसी बम बरामद किए (Bombs recovered from bus in dhanbad ) हैं.

प.
प.
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 2:31 PM IST

धनबादः झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर प. बंगाल पुलिस के सहयोग से बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कोलकाता से गया जाने वाली बस से बड़ी संख्या में बम बरामद किए हैं. इस मामले में दो संदिग्धों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

दरअसल, कोलकाता के बाबू घाट से महारानी एक्सप्रेस (2एच 5211) बस बिहार के गया जा रही थी. इसमें 18 यात्री सवार थे, सूचना पर झारखंड- प. बंगाल की सीमा पर डीबुडीह चेकपोस्ट पर पुलिस ने बस रोका और जांच की. इस बस से पुलिस ने 30 बम बरामद किए. बस में दो काले रंग के बैग में बम रखे हुए थे.

बस में मिले बम
बस में मिले बम

बैग में बम रिसीव करने वाले का नाम भी कागज में लिखकर रखा गया था. कोड नम्बर 12461 भी एक पर्ची पर लिखा था.

पर्ची पर बम की कीमत और पांच हजार रुपये देने का जिक्र था

पर्ची पर बम की कीमत प्रति पीस एक हजार और पांच हजार रुपये एडवांस देने का भी जिक्र किया गया था. पुलिस की मानें तो बैग में करीब 30 देसी बम रखे हुए थे. जिसे कोलकाता से बिहार सप्लाई किया जाना था. बम बिहार के किस जिले में जाना था. इसका अबतक खुलासा नहीं हो सका है.

आरोपियों को रिमांड पर लेगी पुलिस

प. बंगाल से बिहार जा रही बस में मिले बम

पुलिस बैग में रखे पेपर जिस पर रिसीव करने वाले व्यक्ति का नाम लिखा हुआ है, उसके आधार पर जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ की जा रही है, जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर ले सकती है.

इसे भी पढ़ें : पुलिस-सीआरपीएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन, कुईड़ा-देवावीर रोड से केन बम बरामद

पुलिस का अनुमान है कि जान बूझकर ज्यादा यात्रियों को बस में नहीं बैठाया गया था.

धनबादः झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर प. बंगाल पुलिस के सहयोग से बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कोलकाता से गया जाने वाली बस से बड़ी संख्या में बम बरामद किए हैं. इस मामले में दो संदिग्धों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

दरअसल, कोलकाता के बाबू घाट से महारानी एक्सप्रेस (2एच 5211) बस बिहार के गया जा रही थी. इसमें 18 यात्री सवार थे, सूचना पर झारखंड- प. बंगाल की सीमा पर डीबुडीह चेकपोस्ट पर पुलिस ने बस रोका और जांच की. इस बस से पुलिस ने 30 बम बरामद किए. बस में दो काले रंग के बैग में बम रखे हुए थे.

बस में मिले बम
बस में मिले बम

बैग में बम रिसीव करने वाले का नाम भी कागज में लिखकर रखा गया था. कोड नम्बर 12461 भी एक पर्ची पर लिखा था.

पर्ची पर बम की कीमत और पांच हजार रुपये देने का जिक्र था

पर्ची पर बम की कीमत प्रति पीस एक हजार और पांच हजार रुपये एडवांस देने का भी जिक्र किया गया था. पुलिस की मानें तो बैग में करीब 30 देसी बम रखे हुए थे. जिसे कोलकाता से बिहार सप्लाई किया जाना था. बम बिहार के किस जिले में जाना था. इसका अबतक खुलासा नहीं हो सका है.

आरोपियों को रिमांड पर लेगी पुलिस

प. बंगाल से बिहार जा रही बस में मिले बम

पुलिस बैग में रखे पेपर जिस पर रिसीव करने वाले व्यक्ति का नाम लिखा हुआ है, उसके आधार पर जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ की जा रही है, जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर ले सकती है.

इसे भी पढ़ें : पुलिस-सीआरपीएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन, कुईड़ा-देवावीर रोड से केन बम बरामद

पुलिस का अनुमान है कि जान बूझकर ज्यादा यात्रियों को बस में नहीं बैठाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.