ETV Bharat / bharat

Jammu Kashmir News : जम्मू में पेट्रोल पंप पर जोरदार धमाका, दहशत में लोग

जम्मू के नरवाल इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार को धमाका हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. धमाके के कारण का पुलिस पता लगा रही है. इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 2, 2023, 1:40 PM IST

Updated : May 2, 2023, 1:49 PM IST

जम्मू में पेट्रोल पंप पर जोरदार ब्लास्ट

जम्मू : जम्मू कश्मीर में मंगलवार को एक बड़ा धमाका होने की खबर आई है. यह धमाका जम्मू के नरवाल इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में हुआ है. धमाका की गूंज इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों समेत आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. धमाका दोपहर करीब 12:15 बजे हुआ है. जम्मू कश्मीर पुलिस मामले की जांच में जूट गई है. अधिकारियों ने बताया, "प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि इंडियन ऑयल के टैंकर में लीक हुआ था, जिससे शॉर्ट-सर्किट के कारण विस्फोट होने की आशंका है. हालांकि, इस धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

उन्होंने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच से इस धमाके के पीछे उग्रवादियों के शामिल होने का कोई संकेत नहीं मिला है. पुलिस ने घटनास्थल के पास की एक इमारत को खाली करा लिया है और आगे की जांच कर रही है. इधर, घटनास्थल पर स्थित एक पेट्रोल पंप और उसी बिल्डिंग में बैंक कार्यालय भी बना है. जब धमाका हुआ, तब पेट्रोल पंप और बैंक कर्मचारी भी मौजूद थे. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि दो धमाके हुए और वे सभी घबराकर किसी तरह बिल्डिंग से बाहर आ गए. अगर आग लग जाती तो, इसमें किसी के बजने की कोई संभावना नहीं थी. वहीं, धमाके के कारण पेट्रोल पंप के ऑफिस बिल्डिंग को नुकसान तो हुआ ही है, साथ ही वहां की जमीन पर से बड़ीृ-बड़ी दरारे भी आई हैं.

पढ़ें : Blast In Kathua : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में विस्फोट, किसी के घायल होने की खबर नहीं

राजौरी में मोर्टार का गोला बरामद : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के निकट 120 मिलीमीटर का मोर्टार का एक गोला मिला है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने सोमवार रात कलाल सीमा इलाके में नदी के किनारे गोला पड़ा देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. अधिकारी के अनुसार सूचना मिलने पर सेना के बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और नियंत्रित विस्फोट के जरिये गोले को नष्ट किया गया.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

जम्मू में पेट्रोल पंप पर जोरदार ब्लास्ट

जम्मू : जम्मू कश्मीर में मंगलवार को एक बड़ा धमाका होने की खबर आई है. यह धमाका जम्मू के नरवाल इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में हुआ है. धमाका की गूंज इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों समेत आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. धमाका दोपहर करीब 12:15 बजे हुआ है. जम्मू कश्मीर पुलिस मामले की जांच में जूट गई है. अधिकारियों ने बताया, "प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि इंडियन ऑयल के टैंकर में लीक हुआ था, जिससे शॉर्ट-सर्किट के कारण विस्फोट होने की आशंका है. हालांकि, इस धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

उन्होंने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच से इस धमाके के पीछे उग्रवादियों के शामिल होने का कोई संकेत नहीं मिला है. पुलिस ने घटनास्थल के पास की एक इमारत को खाली करा लिया है और आगे की जांच कर रही है. इधर, घटनास्थल पर स्थित एक पेट्रोल पंप और उसी बिल्डिंग में बैंक कार्यालय भी बना है. जब धमाका हुआ, तब पेट्रोल पंप और बैंक कर्मचारी भी मौजूद थे. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि दो धमाके हुए और वे सभी घबराकर किसी तरह बिल्डिंग से बाहर आ गए. अगर आग लग जाती तो, इसमें किसी के बजने की कोई संभावना नहीं थी. वहीं, धमाके के कारण पेट्रोल पंप के ऑफिस बिल्डिंग को नुकसान तो हुआ ही है, साथ ही वहां की जमीन पर से बड़ीृ-बड़ी दरारे भी आई हैं.

पढ़ें : Blast In Kathua : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में विस्फोट, किसी के घायल होने की खबर नहीं

राजौरी में मोर्टार का गोला बरामद : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के निकट 120 मिलीमीटर का मोर्टार का एक गोला मिला है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने सोमवार रात कलाल सीमा इलाके में नदी के किनारे गोला पड़ा देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. अधिकारी के अनुसार सूचना मिलने पर सेना के बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और नियंत्रित विस्फोट के जरिये गोले को नष्ट किया गया.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : May 2, 2023, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.