पटना: बिहार की राजधानी पटना में कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पोस्टर पर कालिख पोती गई है. डाक बंगला चौराहे और इनकम टैक्स गोलंबर के पास असामाजिक तत्वों ने उनके पोस्टर पर कालिख पोत दिया है. उन पोस्टर में बागेश्वर बाबा के चेहरे पर कालिख लगाई गई है. साथ ही उनके लिए अपशब्द भी लिखा गया है.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Baba: बागेश्वर बाबा की हनुमंत कथा का आखिरी दिन, आज होगा विभूति वितरण
बागेश्वर बाबा के पोस्टर पर कालिख पोती: विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से डाक बंगला चौराहे पर बागेश्वर बाबा के स्वागत के लिए पोस्टर लगाया गया है. जिसमें से एक पोस्टर में बाबा के चेहर पर कालिख पोती गई है. इसके साथ ही पोस्टर पर कालिख से '420 चोर' भी लिखा गया गया है. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन लोगों ने इस हरकत को अंजाम दिया है.
बागेश्वर बाबा के विरोध में आरजेडी: बिहार की सत्ता में शामिल आरजेडी के नेता लगातार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार दौरे का विरोध कर रहे हैं. मंत्री तेजप्रताप यादव ने सबसे पहले विरोध का झंडा बुलंद किया था. उन्होंने तो बाबा को पटना एयरपोर्ट से ही वापस करने का ऐलान कर दिया था. वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और बाकी नेताओं ने भी उनके विरोध में कई बार बयान दिया है. हालांकि बाबा की ओर से लालू परिवार को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया गया था लेकिन तेजस्वी यादव ने शामिल होने से मना कर दिया था.
5 दिवसीय बिहार दौरे पर हैं बागेश्वर धाम सरकार: आपको बताएं कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के 5 दिवसीय दौरे पर हैं. वह 13 मई को बिहार आए हैं. पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में वह हनुमंत कथा कर रहे हैं. 15 मई को उन्होंने दिव्य दरबार भी लगाया था, जिसमें 25 लोगों की पर्चियां निकाली गई थी. आज उनकी हनुमंत कथा का अंतिम दिन है.