ETV Bharat / bharat

Seemanchal Infiltration : 'बिहार में BJP सरकार बनाइए, तब बांग्लेदेशी जेल में होंगे या मिट्टी के अंदर' - सीमांचल में शांति

बिहार में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा एकबार फिर गरमा गया है. इस बार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ये मुद्दा उछाला. उन्होंने पूर्णिया में सीमांचल की जनता से अपील करते हुए कहा कि ऐसे घुसपैठियों की दवा बीजेपी है. एक बार सरकार बनाइये और फिर देखिए...

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 6:37 PM IST

बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोके का सम्राट चौधरी का फॉर्मूला सुनिए

पटना : बिहार के पूर्णिया में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीमांचल में शांति बहाली के लिए नया 'सरकार बनाओ' वाला फॉर्मूला दिया है. उन्होंने मंच से कहा है कि बिहार में अगर शांति चाहिए तो बीजेपी की सरकार को लाना होगा. उन्होंने दावा कि बिहार में बीजेपी के आने से एक भी बंगलादेशी नहीं दिखेगा. अगर दिखेगा तो उसकी जगह जेल या फिर 'मिट्टी के अंदर' मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश के कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, सम्राट चौधरी बोले- ' पॉकेट की पार्टी बन गई है JDU

''लालू जी ने बिहार में गुंडा राज स्थापित किया. यदि आप चाहते हो कि पूरे सीमांचल में शांति बहाल हो, चुन-चुनकर बंगलादेशी को बिहार से बाहर करना, भाजपा की सरकार लाइए. मैं गारंटी देता हूं कि एक बंगलादेशी बिहार में नहीं दिखेगा. एक आतंकवादी नहीं दिखेगा. और यदि कोई दिख गया तो उसकी जगह जेल में होगी या फिर मिट्टी के अंदर होगा.''- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

  • जन संपर्क से जन समर्थन
    बेमिसाल नौ साल-आभार मोदी सरकार

    आज पूर्णिया के कलाभवन में आयोजित जनसभा सह महा-जनसम्पर्क अभियान में सम्मिलित होकर सभा को संबोधित किया एवं केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियां एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। pic.twitter.com/KvJRA2O3jW

    — Samrat Choudhary (@SMCHOUOfficial) June 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सम्राट चौधरी का पूर्णिया दौरा : बता दें कि ये बातें सम्राट चौधरी ने 'जन संपर्क से जन समर्थन' कार्यक्रम में कहीं. पूर्णिया के कलाभवन में आयोजित जनसभा में संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियां एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. लेकिन जब बात बिहार की आई तो उन्होने पूर्णिया में सीधे-सीधे नीतीश सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने इशारा किया कि बिहार में बांग्लादेशी की संख्या राज्य सरकार के ढुलमुल रवैये से बढ़ रही है.

सीमांचल में घुसपैठ बड़ी समस्या : गौरतलब है कि सीमांचल में बांग्लेदेशी घुसपैठ भी एक बड़ी समस्या है. यहां पर तेजी से एक खास वर्ग की आबादी बढ़ रही है. इस तरह का आरोप हमेशा बीजेपी लगाती आ रही है. ऐसे में पूर्णिया दोरे पर रहने के दौरान सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर हमला किया. इससे पहले उन्होंने अगुवानी पुल के ढहने और फिर 12 जून को होने वाली विपक्ष की बैठक को लेकर भी तंज कसा था. सम्राट चौधरी के इस बयान को उनके समर्थक खूब पसंद भी कर रहे हैं. वहीं विरधी उनकी आलोचना भी कर रहे हैं.

बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोके का सम्राट चौधरी का फॉर्मूला सुनिए

पटना : बिहार के पूर्णिया में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीमांचल में शांति बहाली के लिए नया 'सरकार बनाओ' वाला फॉर्मूला दिया है. उन्होंने मंच से कहा है कि बिहार में अगर शांति चाहिए तो बीजेपी की सरकार को लाना होगा. उन्होंने दावा कि बिहार में बीजेपी के आने से एक भी बंगलादेशी नहीं दिखेगा. अगर दिखेगा तो उसकी जगह जेल या फिर 'मिट्टी के अंदर' मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश के कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, सम्राट चौधरी बोले- ' पॉकेट की पार्टी बन गई है JDU

''लालू जी ने बिहार में गुंडा राज स्थापित किया. यदि आप चाहते हो कि पूरे सीमांचल में शांति बहाल हो, चुन-चुनकर बंगलादेशी को बिहार से बाहर करना, भाजपा की सरकार लाइए. मैं गारंटी देता हूं कि एक बंगलादेशी बिहार में नहीं दिखेगा. एक आतंकवादी नहीं दिखेगा. और यदि कोई दिख गया तो उसकी जगह जेल में होगी या फिर मिट्टी के अंदर होगा.''- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

  • जन संपर्क से जन समर्थन
    बेमिसाल नौ साल-आभार मोदी सरकार

    आज पूर्णिया के कलाभवन में आयोजित जनसभा सह महा-जनसम्पर्क अभियान में सम्मिलित होकर सभा को संबोधित किया एवं केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियां एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। pic.twitter.com/KvJRA2O3jW

    — Samrat Choudhary (@SMCHOUOfficial) June 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सम्राट चौधरी का पूर्णिया दौरा : बता दें कि ये बातें सम्राट चौधरी ने 'जन संपर्क से जन समर्थन' कार्यक्रम में कहीं. पूर्णिया के कलाभवन में आयोजित जनसभा में संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियां एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. लेकिन जब बात बिहार की आई तो उन्होने पूर्णिया में सीधे-सीधे नीतीश सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने इशारा किया कि बिहार में बांग्लादेशी की संख्या राज्य सरकार के ढुलमुल रवैये से बढ़ रही है.

सीमांचल में घुसपैठ बड़ी समस्या : गौरतलब है कि सीमांचल में बांग्लेदेशी घुसपैठ भी एक बड़ी समस्या है. यहां पर तेजी से एक खास वर्ग की आबादी बढ़ रही है. इस तरह का आरोप हमेशा बीजेपी लगाती आ रही है. ऐसे में पूर्णिया दोरे पर रहने के दौरान सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर हमला किया. इससे पहले उन्होंने अगुवानी पुल के ढहने और फिर 12 जून को होने वाली विपक्ष की बैठक को लेकर भी तंज कसा था. सम्राट चौधरी के इस बयान को उनके समर्थक खूब पसंद भी कर रहे हैं. वहीं विरधी उनकी आलोचना भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.