ETV Bharat / bharat

भाजपा MLC प्रत्याशी का आरोप, पार्टी कार्यकर्ता कर रहे माफिया बृजेश सिंह का समर्थन

भाजपा एमएलसी प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगाया है. जिसमें उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता माफिया बृजेश सिंह का सपोर्ट कर रहे हैं. वो जल्द ही इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी देंगे. भाजपा प्रत्याशी ने यह भी कहा है कि उन्हें चुनाव न लड़ने के लिए बृजेश सिंह की ओर से पांच करोड़ रुपए का ऑफर भी आया था.

sudama patel brijesh singh
सुदामा पटेल बृजेश सिंह
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 11:10 AM IST

वाराणसी: वाराणसी में एमएलसी चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है. एक ओर भाजपा ने डॉ. सुदामा पटेल को मैदान में उतारा है तो वहीं, दूसरी ओर बतौर निर्दलीय प्रत्याशी माफिया बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह मैदान में हैं. वहीं, जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है. इस बीच भाजपा एमएलसी प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता माफिया बृजेश सिंह का सपोर्ट कर रहे हैं और वे जल्द ही इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बृजेश सिंह की ओर चुनाव न लड़ने के पांच करोड़ रुपए की पेशकश भी की जा चुकी है.

दरअसल, वाराणसी के पहड़िया के भाजपा एमएलसी प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल ने शुक्रवार देर शाम को प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि माफिया बृजेश सिंह के प्रभाव के कारण भाजपा कार्यकर्ता उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिला कारागार में बंद होने के कारण उनका प्रभाव लोगों पर ज्यादा पड़ रहा है.

भाजपा एमएलसी प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल

यह भी पढ़ें-सपा के टिकट पर एमएलसी चुनाव लड़ेंगे डॉ. कफील खान, अखिलेश से मुलाकात पर खुलकर की बात

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि पार्टी के कुछ लोग विश्वसनीय पदों पर नहीं है और उनका खर्च बृजेश सिंह से चलता था. पहले लोग बेहिसाब पैसे कमाते थे और पैसे के लेन देन का कोई हिसाब-किताब नहीं रहता था. लेकिन नरेंद्र मोदी जी के पीएम बनने के बाद चीजें ऑनलाइन हुईं तब जाकर बृजेश सिंह की प्रॉपर्टी पर सबका ध्यान गया. बृजेश सिंह से डर के सवाल पर उन्होंने कहा कि, 'हमें किसी प्रकार का डर नहीं है. उनकी तरफ से हमें 5 करोड़ का ऑफर आया था कि हम चुनाव न लड़ें और पैसे लेकर बैठ जाएं. लेकिन हमने ऐसा नहीं किया.' उन्होंने आगे कहा कि बृजेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं और यहां की सेंट्रल जेल में बंद होने के कारण लोगों में उनका भय है.

वाराणसी: वाराणसी में एमएलसी चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है. एक ओर भाजपा ने डॉ. सुदामा पटेल को मैदान में उतारा है तो वहीं, दूसरी ओर बतौर निर्दलीय प्रत्याशी माफिया बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह मैदान में हैं. वहीं, जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है. इस बीच भाजपा एमएलसी प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता माफिया बृजेश सिंह का सपोर्ट कर रहे हैं और वे जल्द ही इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बृजेश सिंह की ओर चुनाव न लड़ने के पांच करोड़ रुपए की पेशकश भी की जा चुकी है.

दरअसल, वाराणसी के पहड़िया के भाजपा एमएलसी प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल ने शुक्रवार देर शाम को प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि माफिया बृजेश सिंह के प्रभाव के कारण भाजपा कार्यकर्ता उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिला कारागार में बंद होने के कारण उनका प्रभाव लोगों पर ज्यादा पड़ रहा है.

भाजपा एमएलसी प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल

यह भी पढ़ें-सपा के टिकट पर एमएलसी चुनाव लड़ेंगे डॉ. कफील खान, अखिलेश से मुलाकात पर खुलकर की बात

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि पार्टी के कुछ लोग विश्वसनीय पदों पर नहीं है और उनका खर्च बृजेश सिंह से चलता था. पहले लोग बेहिसाब पैसे कमाते थे और पैसे के लेन देन का कोई हिसाब-किताब नहीं रहता था. लेकिन नरेंद्र मोदी जी के पीएम बनने के बाद चीजें ऑनलाइन हुईं तब जाकर बृजेश सिंह की प्रॉपर्टी पर सबका ध्यान गया. बृजेश सिंह से डर के सवाल पर उन्होंने कहा कि, 'हमें किसी प्रकार का डर नहीं है. उनकी तरफ से हमें 5 करोड़ का ऑफर आया था कि हम चुनाव न लड़ें और पैसे लेकर बैठ जाएं. लेकिन हमने ऐसा नहीं किया.' उन्होंने आगे कहा कि बृजेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं और यहां की सेंट्रल जेल में बंद होने के कारण लोगों में उनका भय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.