ETV Bharat / bharat

Darbhanga AIIMS पर PM मोदी से तीखे सवाल, दिल्ली मेट्रो में बिहार के शिक्षक की बात सुन मुस्कुराने लगे प्रधानमंत्री - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के राम बहादुर शाह दिल्ली मेट्रो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं. राम बहादुर पीएम की बगल वाली सीट पर बैठे हुए थे. उन्होंने पीएम से हाथ जोड़कर दरभंगा एम्स के लिए विनती की. पढ़ें पूरी खबर..

दिल्ली मेट्रों में प्रधानमंत्री से मिले राम बहादुर शाह
दिल्ली मेट्रों में प्रधानमंत्री से मिले राम बहादुर शाह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 8:51 AM IST

Updated : Sep 18, 2023, 12:14 PM IST

दिल्ली मेट्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दरभंगाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi Birthday) ने रविवार को अपना 73वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के द्वारका स्थित 'यशोभूमि' का उद्घाटन किया. साथ ही 'विश्वक्रमा योजना' की भी शुरूआत की. इससे पहले पीएम ने दिल्ली मेट्रो से सफर किया. पीएम मोदी को अपने बीच देखकर मेट्रो से सफर कर रहे यात्री खासे उत्साहित दिखे. इस दौरान बिहार के एक रिटायर्ड टीचर ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, साथ ही दरभंगा एम्स को लेकर भी सवाल पूछे.

यह भी पढ़ेंः PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर गया में हवन पूजन, BJP नेताओं ने दीर्घायु जीवन के लिए की कामना

दरभंगा एम्स पर पीएम मोदी से सवालः दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर के फेज-1 का उद्घाटन करने के लिए द्वारका पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मेट्रो में सफर किया. इसी क्रम में दरभंगा जिला के केवटी प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले राम बहादुर शाह की मुलाकात नरेंद्र मोदी से हो गयी. इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी से काफी बातचीत की. राम बहादुर शाह ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि वे नरेंद्र मोदी से मिले हैं. अचानक से मुकालात में थोड़ा हिचकिचाहट थी, लेकिन उन्होंने अच्छे से बातचीत की.

'दरभंगा में एम्स का निर्माण कब होगा'?: राम बहादुर शाह ने कहा कि 'मैंने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि दरभंगा में एम्स का निर्माण कब होगा? एम्स दरभंगा को रिलीज कर दिया जाय'. उस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दरभंगा एम्स को रिलीज कर दिया है. राम बहादुर ने कहा कि एम्स तो मिल गया है, लेकिन जमीन को लेकर हो रही राजनीति में दरभंगा एम्स फंस गया है. इस बात को सुनकर पीएम मुस्कुरा दिए, उन्होंने कहा कि 'मैं प्रधानमंत्री से मिल कर काफी खुश हू.'

दिल्ली मेट्रों में राम बहादुर शाह व प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली मेट्रों में राम बहादुर शाह व प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

"मेरा बेटा दिल्ली में रहता है, उससे मिलने गए थे. रविवार को दिल्ली से दरभंगा आने के लिए एयरपोर्ट आ रहे थे. इसी दौरान मेट्रो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकालात हुई. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री के बगल में बैठकर बात करने का मौका मिलेगा. काफी खुशी हो रही है. मैने उनसे दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर चर्चा की है. दरभंगा एम्स राजनीति में फंस गया है." -राम बहादुर शाह, दरभंगा वासी

दिल्ली मेट्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दरभंगाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi Birthday) ने रविवार को अपना 73वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के द्वारका स्थित 'यशोभूमि' का उद्घाटन किया. साथ ही 'विश्वक्रमा योजना' की भी शुरूआत की. इससे पहले पीएम ने दिल्ली मेट्रो से सफर किया. पीएम मोदी को अपने बीच देखकर मेट्रो से सफर कर रहे यात्री खासे उत्साहित दिखे. इस दौरान बिहार के एक रिटायर्ड टीचर ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, साथ ही दरभंगा एम्स को लेकर भी सवाल पूछे.

यह भी पढ़ेंः PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर गया में हवन पूजन, BJP नेताओं ने दीर्घायु जीवन के लिए की कामना

दरभंगा एम्स पर पीएम मोदी से सवालः दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर के फेज-1 का उद्घाटन करने के लिए द्वारका पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मेट्रो में सफर किया. इसी क्रम में दरभंगा जिला के केवटी प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले राम बहादुर शाह की मुलाकात नरेंद्र मोदी से हो गयी. इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी से काफी बातचीत की. राम बहादुर शाह ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि वे नरेंद्र मोदी से मिले हैं. अचानक से मुकालात में थोड़ा हिचकिचाहट थी, लेकिन उन्होंने अच्छे से बातचीत की.

'दरभंगा में एम्स का निर्माण कब होगा'?: राम बहादुर शाह ने कहा कि 'मैंने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि दरभंगा में एम्स का निर्माण कब होगा? एम्स दरभंगा को रिलीज कर दिया जाय'. उस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दरभंगा एम्स को रिलीज कर दिया है. राम बहादुर ने कहा कि एम्स तो मिल गया है, लेकिन जमीन को लेकर हो रही राजनीति में दरभंगा एम्स फंस गया है. इस बात को सुनकर पीएम मुस्कुरा दिए, उन्होंने कहा कि 'मैं प्रधानमंत्री से मिल कर काफी खुश हू.'

दिल्ली मेट्रों में राम बहादुर शाह व प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली मेट्रों में राम बहादुर शाह व प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

"मेरा बेटा दिल्ली में रहता है, उससे मिलने गए थे. रविवार को दिल्ली से दरभंगा आने के लिए एयरपोर्ट आ रहे थे. इसी दौरान मेट्रो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकालात हुई. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री के बगल में बैठकर बात करने का मौका मिलेगा. काफी खुशी हो रही है. मैने उनसे दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर चर्चा की है. दरभंगा एम्स राजनीति में फंस गया है." -राम बहादुर शाह, दरभंगा वासी

Last Updated : Sep 18, 2023, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.