पटना: बिहार में डेंगू के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. पटना और भागलपुर डेंगू का हॉटस्पॉट बना हुआ है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में डेंगू के 215 नए मरीज मिले हैं, जिनमें अकेले पटना में 67 नए मरीज मिले हैं. पटना में अब डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 370 हो गई है. वहीं पूरे प्रदेश में अगर डेंगू के मरीजों की बात करें तो संख्या बढ़कर 1132 हो गई है.
ये भी पढ़ें- Dengue In Bihar: पटना से भागलपुर तक डेंगू ने हर जगह पसारे पैर, स्वास्थ्य विशेषज्ञ से जानें कैसे रखें अपना ख्याल..
बिहार में डेंगू का कहर जारी: सितंबर महीने में पूरे प्रदेश में 857 मरीज मिले हैं. इन मरीजों में भागलपुर में सर्वाधिक भागलपुर मेडिकल कॉलेज में 141 मरीज एडमिट हैं. वहीं पटना में लगभग 40 मरीज विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में एडमिट हैं. पटना में डेंगू के मरीज जिस प्रकार से मिल रहे हैं, उसको देखते हुए नगर निगम ने भी फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव तेज कर दिया है.
राजधानी का पाटलिपुत्र ज्यादा प्रभावित: पटना का सबसे अधिक डेंगू प्रभावित इलाका पाटलिपुत्र है. जहां बीते 24 घंटे में 34 नए मरीज मिले हैं, इसके अलावा बांकीपुर, कंकड़बाग, पटना सिटी, फुलवारी शरीफ, कुम्हरार, शास्त्री नगर जैसे इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पाराशर ने बताया कि बढ़ते डेंगू के मामले को देखते हुए नगर निगम ने सभी अंचलों में स्वास्थ्य पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से भी मेडिकल टीम उपलब्ध कराई गई है.
"डेंगू के मामले को देखते हुए नगर निगम ने सभी अंचलों में स्वास्थ्य पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से भी मेडिकल टीम उपलब्ध कराई गई है. निगम द्वारा प्रतिनियुक्त डॉक्टर विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही डेंगू प्रभावित घरों में अपनी मौजूदगी में विशेष रूप से फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कर रहे हैं."- अनिमेष पाराशर, आयुक्त, पटना नगर निगम
लोगों को किया जा रहा जागरूक: नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने बताया कि नगर निगम द्वारा डेंगू से बचाव को लेकर स्मार्ट सिटी के वेरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले, डीएमडी और पीएस सिस्टम के माध्यम से भी आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू मरीजों का जो भी डाटा मिल रहा है, उस जगह पर जाकर विशेष रूप से फॉगिंग और एंटी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है. 375 एंटी लारवा छिड़काव की उड़नदस्ता टीम विभिन्न वार्ड में घूम कर छिड़काव कर रही है.
"तीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल PMCH, IGIMS और NMCH में स्टेटिक टीम की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है, जो अस्पताल में ही समय-समय पर फॉगिंग कर रही है. एंटी लारवा का छिड़काव कर रही है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अपने घर के आसपास पानी का जमाव नहीं होने दें और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें. फुल स्लीव के कपड़े पहन कर बाहर जाएं और प्रचुर मात्रा में पानी पिए ताकि शरीर हाइड्रेट रहे."- अनिमेष पाराशर, आयुक्त, पटना नगर निगम