पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुल्तानगंज-अगुवानी के बीच गंगा नदी में बन रहे पुल का चार पिलर भरभराकर गिर जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भागलपुर में ऐसा ही कुछ समय पहले एक बार और हुआ था. उसी समय हमने पूछा था कि ऐसा क्यों हुआ है? साथ ही सीएम ने कहा कि इसके निर्माण में काफी देरी भी हुई है.
पढ़ें- Bihar News: 14 महीने में दूसरी बार गंगा में समाया पुल, CM नीतीश ने दिए जांच के आदेश
बोले सीए नीतीश- 'पुल ठीक नहीं बना..तभी गिरा': सीएम नीतीश ने कहा कि 2012 में इस पुल को बनाने का हमने सोचा और 2014 से पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया था. जिसको को भी निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दी गई, उसने काफी समय लगा दिया है. पहले भी गिरा था और फिर से गिर गया.
"कल ही हमें पता चला है. तुरंत अपने विभाग के सभी लोगों को घटनास्थल पर जाकर देखने और एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. ये कोई तरीका नहीं है, अबतक तो पुल का निर्माण हो जाना चाहिए था. ऐसा कैसे हो रहा है, हमें बहुत तकलीफ हुई है. ठीक नहीं बना रहा है तभी गिर गया. उपमुख्यमंत्री और डिपार्टमेंट इसको देख लेंगे. हमें जल्दी से जल्दी इसको पूरा कराना है."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
2022 में भी हो चुकी है ऐसी घटना: दरअसल 1710 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण कराया जा रहा है. 23 फरवरी 2014 को सीएम नीतीश ने 3.160 किलोमीटर तक बनने वाले इस पुल की आधारशिला रखी थी. 30 अप्रैल 2022 को इस पुल का 36 स्पैन ढह गया था. उस वक्त भी नीतीश सरकार ने मामले के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए थे. उसके बावजूद फिर से इस पुल का ढहना कई सवाल खड़े करता है.