ETV Bharat / bharat

G20 Dinner में शामिल हुए नीतीश कुमार, डेढ़ साल बाद PM मोदी से मिले CM.. दिल्ली से लौटे पटना - इंडिया गठबंधन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी20 डिनर में शामिल होने के बाद आज दिल्ली से पटना लौट आए हैं. शनिवार रात को राष्ट्रपति की ओर से आयोजित डिनर के दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हुई थी. दोनों नेता करीब डेढ़ साल बाद मिले.

पीएम मोदी से मिले नीतीश कुमार
पीएम मोदी से मिले नीतीश कुमार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 12:21 PM IST

Updated : Sep 10, 2023, 4:50 PM IST

पटना: शनिवार को दिल्ली में जी20 डिनर का आयोजन किया गया था. जिसमें शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आए थे. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. वहीं आज दोपहर 3 बजे वह दिल्ली से पटना लौटे. उनके साथ मंत्री संजय झा भी थे. सीएम नीतीश पटना में आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: G20 Summit : राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी ने भव्य रात्रिभोज में जी20 नेताओं, प्रतिनिधियों का स्वागत किया

पीएम मोदी से मिले नीतीश कुमार: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को पहली मुलाकात हुई. हालांकि जी20 में आए अतिथियों के स्वागत में राष्ट्रपति की ओर से यह भोज दिया गया था. जिसमें देश के सभी मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया था. राष्ट्रपति के आमंत्रण पर ही मुख्यमंत्री भी दिल्ली गए थे.

अश्विनी चौबे के साथ दिखे सीएम: डिनर के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के कई नेताओं से भी मुलाकात की. इनमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के साथ की भी उनकी तस्वीर सामने आई हैं. जिसमें दोनों गर्मजोशी से मिलते दिखे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
अश्विनी चौबे के साथ नीतीश कुमार

बीजेपी नेताओं से मिले मुख्यमंत्री: वहीं, एक अन्य तस्वीर में वह असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ अन्य मंत्री भी नजर आ रहे हैं. सभी डिनर डेबल पर साथ बैठे दिख रहे हैं और एक-दूसरे से मुस्कुराते हुए बातें कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
हिमंत बिस्व शर्मा और अनुप्रिया पटेल के साथ नीतीश कुमार

नीतीश के अलावे कौन-कौन शामिल?: नीतीश कुमार के अलावे इंडिया गठबंधन से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन समेत अन्य मुख्यमंत्री भी जी20 डिनर में शामिल हुए थे. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आमंत्रण नहीं मिलने के कारण कांग्रेस ने नाराजगी जताई थी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल कार्यक्रम में शरीक नहीं हुए लेकिन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने राष्ट्रपति की ओर से आयोजित भोज में शिरकत की है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
हेमंत सोरेन के साथ नीतीश कुमार

पटना: शनिवार को दिल्ली में जी20 डिनर का आयोजन किया गया था. जिसमें शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आए थे. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. वहीं आज दोपहर 3 बजे वह दिल्ली से पटना लौटे. उनके साथ मंत्री संजय झा भी थे. सीएम नीतीश पटना में आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: G20 Summit : राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी ने भव्य रात्रिभोज में जी20 नेताओं, प्रतिनिधियों का स्वागत किया

पीएम मोदी से मिले नीतीश कुमार: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को पहली मुलाकात हुई. हालांकि जी20 में आए अतिथियों के स्वागत में राष्ट्रपति की ओर से यह भोज दिया गया था. जिसमें देश के सभी मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया था. राष्ट्रपति के आमंत्रण पर ही मुख्यमंत्री भी दिल्ली गए थे.

अश्विनी चौबे के साथ दिखे सीएम: डिनर के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के कई नेताओं से भी मुलाकात की. इनमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के साथ की भी उनकी तस्वीर सामने आई हैं. जिसमें दोनों गर्मजोशी से मिलते दिखे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
अश्विनी चौबे के साथ नीतीश कुमार

बीजेपी नेताओं से मिले मुख्यमंत्री: वहीं, एक अन्य तस्वीर में वह असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ अन्य मंत्री भी नजर आ रहे हैं. सभी डिनर डेबल पर साथ बैठे दिख रहे हैं और एक-दूसरे से मुस्कुराते हुए बातें कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
हिमंत बिस्व शर्मा और अनुप्रिया पटेल के साथ नीतीश कुमार

नीतीश के अलावे कौन-कौन शामिल?: नीतीश कुमार के अलावे इंडिया गठबंधन से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन समेत अन्य मुख्यमंत्री भी जी20 डिनर में शामिल हुए थे. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आमंत्रण नहीं मिलने के कारण कांग्रेस ने नाराजगी जताई थी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल कार्यक्रम में शरीक नहीं हुए लेकिन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने राष्ट्रपति की ओर से आयोजित भोज में शिरकत की है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
हेमंत सोरेन के साथ नीतीश कुमार
Last Updated : Sep 10, 2023, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.