पटना : बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरने के बाद अब इस पर सियासत तेज हो गई. केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा है कि पुल गिरने की जिम्मेदारी इन्हें लेनी चाहिए. साथ ही बीजेपी नेता ने पुल गिरने की सीबीआई जांच की भी मांग की.
ये भी पढ़ें - Bihar Bridge Collapse : 'हिम्मत है तो अगुवानी पुल टूटने की जांच CBI से कराएं'- अश्विनी चौबे की नीतीश को चुनौती
''नैतिकता है तो चाचा-भतीजा को इस्तीफा देकर जांच सीबीआई को सौंप देना चाहिए. इसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. एक साल में दो बार सुल्तानगंज-अगुवानी पुल का टूट जाना बिहार में भ्रष्टाचार को दर्शाता है.'' - अश्विनी चौबे, केन्द्रीय मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता
CBI जांच पर क्या बोले तेजस्वी? : पुल गिरने की घटना को लेकर जब केन्द्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को घेरा तो डिप्टी सीएम ने भी करार जवाब दिया. तेजस्वी ने कहा कि मामले की जांच हो रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. जो पुल की राशि होगी वह कॉन्ट्रैक्टर को देना होगा. सीबीआई जांच पर तेजस्वी ने कहा कि ''आईआईटी रुड़की पहले ही जांच कर रही है. अब CBI वाले इंजीनियर तो है नहीं.''
''इंजीनियर्स को हटाया गया है, कॉन्ट्रैक्टर पर भी कार्रवाई होगी. हमें पहले ही इसपर शक था. नए सिरे से पुल का निर्माण कराया जाएगा. हमारी कोशिश है कि यह निश्चित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा हो.''- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
क्या हुआ था? : बता दें कि रविवार शाम को सुल्तानगंज और खगड़िया को जोड़ने वाला निर्माणाधीन अगुवानी पुल भरभराकर गिर गया था. इसका वीडियो सामने आते ही राजनीति शुरू हो गयी. पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर वार करने लगे.