ETV Bharat / bharat

बिहार चुनाव : वोट मांगने पहुंचे मंत्री को आक्रोशित लोगों ने दौड़ाया - बिहार चुनाव

चुनाव के समय में लोगों के बीच वोट मांगने पहुंच रहे नेताओं से उनके कार्यकाल का जनता हिसाब मांग रही है. नेताओं की फजीहत भी हो रही है. पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी सदर विधानसभा क्षेत्र में वोट मांगने पहुंचे स्थानीय भाजपा विधायक और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार को शहर के अमर छतौनी में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

bihar elections
bihar elections
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 7:10 PM IST

मोतिहारी : बिहार चुनाव के लिए नेता लगातार अपने क्षेत्र में पहुंचे रहे हैं. इसी क्रम में मोतिहारी सदर विधानसभा क्षेत्र में वोट मांगने स्थानीय बीजेपी विधायक और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार अपने क्षेत्र में पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें ग्रामीणों का गुस्से का सामना करना पड़ा.

अमर छतौनी में जनसंपर्क अभियान में गए थे प्रमोद कुमार
जानकारी के अनुसार, मोतिहारी सदर के विधायक और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार सुबह-सुबह अमर छतौनी में जनसंपर्क अभियान में गए थे. जनसंपर्क के दौरान प्रमोद कुमार लोगों से वोट मांग रहे थे. उसी दौरान अमर छतौनी के लोगों ने उन्हें घेर लिया. लोगों ने जर्जर सड़क और सड़क पर जमा पानी और कीचड़ को लेकर मंत्री से सवाल कर रहे थे.

मंत्री ने सफाई दी कि सड़क का टेंडर हो गया है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. मंत्री का विरोध और लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था, जिस कारण मंत्री प्रमोद कुमार ने वहां से जाने में ही अपनी भलाई समझी, लेकिन लोगों ने पानी और कीचड़ भरे सड़क पर दौड़ा दिया.

कीचड़ भरे सड़क पर दौड़े मंत्री

2005 से लगातार जीत रहे प्रमोद कुमार

मोतिहारी सदर के विधायक और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने फरवरी 2005 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पहली बार जीत दर्ज की थी. उसके बाद वह मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के टिकट पर अजेय बने रहे.

पढ़ें :- बिहार चुनाव: पीएम की रैली में देखने मिला महिलाओं का लालू प्रेम

भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में प्रमोद कुमार को एक बार फिर मोतिहारी से अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन लोगों के बीच वोट मांगने पहुंच रहे प्रमोद कुमार से क्षेत्र के लोग उनके कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं, जिस दौरान विधायक को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है.

मोतिहारी : बिहार चुनाव के लिए नेता लगातार अपने क्षेत्र में पहुंचे रहे हैं. इसी क्रम में मोतिहारी सदर विधानसभा क्षेत्र में वोट मांगने स्थानीय बीजेपी विधायक और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार अपने क्षेत्र में पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें ग्रामीणों का गुस्से का सामना करना पड़ा.

अमर छतौनी में जनसंपर्क अभियान में गए थे प्रमोद कुमार
जानकारी के अनुसार, मोतिहारी सदर के विधायक और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार सुबह-सुबह अमर छतौनी में जनसंपर्क अभियान में गए थे. जनसंपर्क के दौरान प्रमोद कुमार लोगों से वोट मांग रहे थे. उसी दौरान अमर छतौनी के लोगों ने उन्हें घेर लिया. लोगों ने जर्जर सड़क और सड़क पर जमा पानी और कीचड़ को लेकर मंत्री से सवाल कर रहे थे.

मंत्री ने सफाई दी कि सड़क का टेंडर हो गया है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. मंत्री का विरोध और लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था, जिस कारण मंत्री प्रमोद कुमार ने वहां से जाने में ही अपनी भलाई समझी, लेकिन लोगों ने पानी और कीचड़ भरे सड़क पर दौड़ा दिया.

कीचड़ भरे सड़क पर दौड़े मंत्री

2005 से लगातार जीत रहे प्रमोद कुमार

मोतिहारी सदर के विधायक और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने फरवरी 2005 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पहली बार जीत दर्ज की थी. उसके बाद वह मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के टिकट पर अजेय बने रहे.

पढ़ें :- बिहार चुनाव: पीएम की रैली में देखने मिला महिलाओं का लालू प्रेम

भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में प्रमोद कुमार को एक बार फिर मोतिहारी से अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन लोगों के बीच वोट मांगने पहुंच रहे प्रमोद कुमार से क्षेत्र के लोग उनके कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं, जिस दौरान विधायक को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.