तिरुवनंतपुरम : तमिलनाडु के नामक्कल जिले में शुक्रवार की रात एक सड़क हादसा हो गआ, जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक चार पहिया वाहन ईंटों से लदे ट्रक से टकरा गया, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया. मरने वालों में चार मजदूर बिहार के रहने वाले थे.
बता दें कि मृतकों की पहचान बिहार से धर्म, बबलू, कुमार, सतीश के रूप में हुई हैं. साथ ही इस घटना में दो अन्य लोग भी शामिल हैं. नामक्कल पुलिस एसपी अरुलारसु (Arularasu) भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
पढे़ं : भारतीय पर्यटकों की मौत के मामले में नेपाल सरकार ने गठित की जांच कमेटी
गौरतलब है कि हादसा नामक्कल जिले के चिन्ना वेप्पनाथम के पास हुआ. जब सभी लोग अपने काम के बाद कट्टूपुर से लौट रहे थे.