चेन्नई : तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले के संतनकुलम में कथित पुलिस की यातना से पिता-पुत्र की मौत हो गई थी. इस मामले में आपराधिक जांच विभाग की अपराध शाखा (सीबी-सीआईडी) ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद एक पुलिस उपनिरीक्षक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
सीबी-सीआईडी के सूत्रों ने बताया कि मामले में दर्ज प्राथमिकी में से दो उपनिरीक्षकों रघु गणेश और बालकृष्णन, कई कांस्टेबल और फ्रेंडस ऑफ पुलिस प्रकोष्ठ के कई सदस्यों के खिलाफ हत्या की धारा जोड़ी गई है.
तमिलनाडु : राज्य सरकार ने सीबीआई को सौंपी तूतीकोरिन केस की जांच
सूत्रों ने बताया कि रघु गणेश को सीबी-सीआईडी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है.
उल्लेखनीय है कि देशभर में घटना को लेकर गुस्से को महौल को देखते हुए सरकार ने इस मामले की जांच को सीबी-सीआईडी को सौंप दी थी.
बता दें, 19 जून को लॉकडाउन के दौरान अपनी मोबाइल एसेसरीज की दुकान खुली रखने के कारण सथानकुलम पुलिस पिता-पुत्र को पूछताछ के लिए ले गई थी. हिरासत में रहने के दौरान पुलिस ने उनके साथ क्रूरता की, जिससे उनकी मौत हो गई थी.