ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन : जहाज के 93 नाविकों ने गोवा के मुख्यमंत्री से मांगी मदद

author img

By

Published : Apr 13, 2020, 5:50 PM IST

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुंबई में ठहरे एक क्रूज जहाज में सवार गोवा के 93 नाविकों ने वापसी के लिए मदद मांगी है. यह जहाज 124 यात्रियों को दुबई पहुंचाकर पिछले महीने मुंबई लौटा था. इस संबंध में नाविकों ने सावंत को आज एक पत्र भेजा और उनकी वापसी में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

seafarers-onboard-ship-seek-help-of-goa-chief-minister
क्रूज जहाज कर्णिका

पणजी : मुंबई में फिलहाल ठहरे एक क्रूज जहाज में सवार गोवा के 93 नाविकों ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से वापसी के लिए मदद मांगी है.

इस बारे मेंअधिकारियों ने बताया कि यह 93 नाविक क्रूज जहाज 'कर्णिका' के 450 सदस्यीय चालक दल का हिस्सा हैं. यह जहाज 124 यात्रियों को दुबई पहुंचाकर पिछले महीने मुंबई लौटा था.

एक अधिकारी के अनुसार, गोवा के बंदरगाह मंत्री माइकल लोबो ने इन लोगों की वापसी का मुद्दा राज्य सरकार के सामने उठाया था. अधिकारी के मुताबिक तब यह तय किया गया कि मुंबई से आने के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए पृथक वास में रखा जाएगा और फिर घर जाने दिया जाएगा.

पिछले सप्ताह गोवा सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर इन नाविकों को राज्य में नहीं आने देने का निर्णय लिया था. उससे पहले इन नाविकों ने राज्य प्रशासन से वहां उतरने देने का अनुरोध किया था.

राज्य सरकार ने कहा था कि गोवा के इन नाविकों को राज्य में आने की इजाजत दिए जाने से पूर्व कोरोना वायरस से संबंधित पृथक वास व्यवस्था से गुजरना होगा.

आज सावंत को भेजे पत्र में गोवा के इन 93 नाविकों ने उनकी वापसी में सहयोग के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की. इन 93 नाविकों ने पत्र में लिखा है, 'पिछले साल कोरोना वायरस के फैलने से लेकर अब तक हमारे जहाज पर इस बीमारी का एक भी मामला नहीं है. इसके अलावा, कर्णिका के चालक दल के किसी भी सदस्य में कोरोना वायरस के लक्षण नजर नहीं आए हैं.'

इस पत्र के साथ ही चालक दल के इन सदस्यों ने अपने इस दावे के समर्थन में जहाज के एक डॉक्टर से मिले प्रमाणपत्र को भी संलग्न किया है कि उनमें कोई संदिग्ध लक्षण नहीं हैं.

उन्होंने लिखा है कि क्रूज जहाज एक मार्च को 124 यात्रियों को लेकर मुंबई से दुबई रवाना हुआ था. उन्होंने लिखा, 'जहाज पांच मार्च को दुबई पहुंचा और वहां सभी यात्री उतर गए. कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर जहाज के मालिक/संचालक ने बिना किसी अन्य व्यक्ति को लिए जहाज को वापस मुंबई लाने का निर्णय लिया.'

पत्र के अनुसार, यह जहाज 12 मार्च को मुंबई पहुंचा. बंदरगाह जनस्वास्थ्य कार्यालय ने सभी चालक दल सदस्यों को चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ बताया.

पत्र के मुताबिक विभिन्न यात्रा परामर्श और कोविड-19 को फैलने से रोकने में सहयोग के लिए जहाज के मालिक/संचालक ने एहतियात बरतते हुए स्वयंघोषित पृथक वास के तौर पर जहाज को मुंबई के बाहरी इलाके में ठहराने का निर्णय लिया.

पणजी : मुंबई में फिलहाल ठहरे एक क्रूज जहाज में सवार गोवा के 93 नाविकों ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से वापसी के लिए मदद मांगी है.

इस बारे मेंअधिकारियों ने बताया कि यह 93 नाविक क्रूज जहाज 'कर्णिका' के 450 सदस्यीय चालक दल का हिस्सा हैं. यह जहाज 124 यात्रियों को दुबई पहुंचाकर पिछले महीने मुंबई लौटा था.

एक अधिकारी के अनुसार, गोवा के बंदरगाह मंत्री माइकल लोबो ने इन लोगों की वापसी का मुद्दा राज्य सरकार के सामने उठाया था. अधिकारी के मुताबिक तब यह तय किया गया कि मुंबई से आने के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए पृथक वास में रखा जाएगा और फिर घर जाने दिया जाएगा.

पिछले सप्ताह गोवा सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर इन नाविकों को राज्य में नहीं आने देने का निर्णय लिया था. उससे पहले इन नाविकों ने राज्य प्रशासन से वहां उतरने देने का अनुरोध किया था.

राज्य सरकार ने कहा था कि गोवा के इन नाविकों को राज्य में आने की इजाजत दिए जाने से पूर्व कोरोना वायरस से संबंधित पृथक वास व्यवस्था से गुजरना होगा.

आज सावंत को भेजे पत्र में गोवा के इन 93 नाविकों ने उनकी वापसी में सहयोग के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की. इन 93 नाविकों ने पत्र में लिखा है, 'पिछले साल कोरोना वायरस के फैलने से लेकर अब तक हमारे जहाज पर इस बीमारी का एक भी मामला नहीं है. इसके अलावा, कर्णिका के चालक दल के किसी भी सदस्य में कोरोना वायरस के लक्षण नजर नहीं आए हैं.'

इस पत्र के साथ ही चालक दल के इन सदस्यों ने अपने इस दावे के समर्थन में जहाज के एक डॉक्टर से मिले प्रमाणपत्र को भी संलग्न किया है कि उनमें कोई संदिग्ध लक्षण नहीं हैं.

उन्होंने लिखा है कि क्रूज जहाज एक मार्च को 124 यात्रियों को लेकर मुंबई से दुबई रवाना हुआ था. उन्होंने लिखा, 'जहाज पांच मार्च को दुबई पहुंचा और वहां सभी यात्री उतर गए. कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर जहाज के मालिक/संचालक ने बिना किसी अन्य व्यक्ति को लिए जहाज को वापस मुंबई लाने का निर्णय लिया.'

पत्र के अनुसार, यह जहाज 12 मार्च को मुंबई पहुंचा. बंदरगाह जनस्वास्थ्य कार्यालय ने सभी चालक दल सदस्यों को चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ बताया.

पत्र के मुताबिक विभिन्न यात्रा परामर्श और कोविड-19 को फैलने से रोकने में सहयोग के लिए जहाज के मालिक/संचालक ने एहतियात बरतते हुए स्वयंघोषित पृथक वास के तौर पर जहाज को मुंबई के बाहरी इलाके में ठहराने का निर्णय लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.