चंडीगढ़ : लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि कोरोना संकट के कारण लगभग 600 लोग कुवैत में फंसे हुए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री से कुवैत में फंसे 600 पंजाबियों की वतन वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है.
प्रधानमंत्री को एक पत्र में, अटवाल ने कहा कि सभी 600 पंजाबी एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे हैं.
अटवाल ने कहा, सभी लोग दयनीय स्थिति में हैं क्योंकि उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है और वह अपने कार्यस्थल से बाहर नहीं जा सकते हैं और उनके पासपोर्ट कंपनी प्रबंधन के पास हैं.
पढे़ं : भूख-धूप-प्यास सब अच्छी है साहब... बस अब घर जाना है !
अटवाल ने कहा कि कुवैत में फंसे पंजाबियों के पारिवारिक सदस्यों ने मिल कर मांग की है कि उनको वतन वापस लाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से तुरंत प्रयत्न किए जाएं.