ETV Bharat / bharat

जावड़ेकर का राहुल पर पलटवार, 'कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बना रहे राजनीतिक' - जावड़ेकर का राहुल पर पलटवार

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल कोरोना के खिलाफ लड़ाई को राजनीतिक बना रहे हैं. जावड़ेकर राहुल की उस टिप्पणी पर जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन को विफल करार दिया.

javadekar
जावड़ेकर का राहुल पर पलटवार
author img

By

Published : May 26, 2020, 2:35 PM IST

Updated : May 26, 2020, 9:18 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा हमला किया. जावड़ेकर ने कहा कि राहुल कोरोना के खिलाफ लड़ाई को राजनीतिक मंच पर ले जा रहे हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. जावड़ेकर ने राहुल के उस जवाब पर भी आश्चर्य जताया, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से अपना पल्ला झाड़ लिया.

जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई को राजनीतिक बना रहे हैं. वे राहुल की उस टिप्पणी का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन को विफल करार दिया.

जावड़ेकर ने कहा कि पूरी दुनिया ने कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई की प्रशंसा की है, ऐसे में राहुल गांधी की आलोचना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि जनता नकारात्मक राजनीति स्वीकार नहीं करेगी.उन्होंने राहुल गांधी की उस टिप्पणी पर भी आश्चर्य जताया, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से एक तरीके से पल्ला झाड़ लिया.

राहुल गांधी और प्रकाश जावड़ेकर के बयान

दरअसल, मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार में उनकी भूमिका समर्थन की है, ना कि नेतृत्वकर्ता की. लेकिन पंजाब और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेतृत्वकर्ता की भूमिका में है. जावड़ेकर ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस अपनी भूमिका से बच नहीं सकती है.

यह भी पढ़ें: 'मोदी सरकार के चारों लॉकडाउन विफल रहे, प्लान बी बताएं'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई को राजनीतिक नहीं बनाने की अपील की है. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा है वह गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार है.

nawab malik
नवाब मलिक का ट्वीट

इस संबंध में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम फडणवीस ने भी राहुल की टिप्पणी पर आश्चर्य प्रकट किया. उन्होंने कहा कि सरकार की विफलता की सामूहिक जिम्मेदारी से कांग्रेस असल में भागना चाहती है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'राहुल गांधी केवल​ शिव सेना एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दोषी ठहराना चाहते हैं.' सरकार को अशांत करने के आरोप पर फडणवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र में हमें सरकार बनाने की कोई जल्दी नहीं है . यह सरकार अपने ही अंतर्विरोधों एवं आपसी समन्वय की कमी के कारण गिर जायेगी .' उन्होंने यह भी कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है.

राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा है कि राहुल गांधी का यह कहना कि लॉकडाउन फेल हो गया है, उनको शोभा नहीं देता. भाजपा नेता ने कहा कि अगर भारत की तुलना अगर दूसरे देशों से की जाए , तो भारत के आंकडे़ बहुत बहतर हैं. इस पर भारतीय को गर्व होगा की इतनी अधिक जनसंख्या होने के बावजूद हम इस महामारी से लड़ पा रहे हैं.

सुदेश वर्मा का बयान

उन्होंने कहा कि यह बात सही कि कोरोना के कारण भारत की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है और इसी के लिए सरकार ने 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज दिया है, ताकि जल्दी से अर्थ व्यवस्था पटरी पर लौट सके.

इससे पहले राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कहा था कि उनकी पार्टी शिव सेना की अगुवाई वाली सरकार में प्रमुख निर्णयकर्ता नहीं है. राहुल ने कहा, 'हम महाराष्ट्र सरकार को समर्थन दे रहे हैं लेकिन हम वहां मुख्य निर्णयकर्ता की भूमिका में नहीं हैं.' कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराष्ट्र को केंद्र सरकार के पूर्ण सहयोग की जरूरत है क्योंकि प्रदेश एक बेहद कठिन लड़ाई लड़ रहा है. फडणवीस ने स्पष्ट किया कि राज्य में भाजपा को सरकार बनाने की जल्दी नहीं है. उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग से अपनी पार्टी को अलग रखा.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा हमला किया. जावड़ेकर ने कहा कि राहुल कोरोना के खिलाफ लड़ाई को राजनीतिक मंच पर ले जा रहे हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. जावड़ेकर ने राहुल के उस जवाब पर भी आश्चर्य जताया, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से अपना पल्ला झाड़ लिया.

जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई को राजनीतिक बना रहे हैं. वे राहुल की उस टिप्पणी का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन को विफल करार दिया.

जावड़ेकर ने कहा कि पूरी दुनिया ने कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई की प्रशंसा की है, ऐसे में राहुल गांधी की आलोचना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि जनता नकारात्मक राजनीति स्वीकार नहीं करेगी.उन्होंने राहुल गांधी की उस टिप्पणी पर भी आश्चर्य जताया, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से एक तरीके से पल्ला झाड़ लिया.

राहुल गांधी और प्रकाश जावड़ेकर के बयान

दरअसल, मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार में उनकी भूमिका समर्थन की है, ना कि नेतृत्वकर्ता की. लेकिन पंजाब और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेतृत्वकर्ता की भूमिका में है. जावड़ेकर ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस अपनी भूमिका से बच नहीं सकती है.

यह भी पढ़ें: 'मोदी सरकार के चारों लॉकडाउन विफल रहे, प्लान बी बताएं'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई को राजनीतिक नहीं बनाने की अपील की है. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा है वह गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार है.

nawab malik
नवाब मलिक का ट्वीट

इस संबंध में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम फडणवीस ने भी राहुल की टिप्पणी पर आश्चर्य प्रकट किया. उन्होंने कहा कि सरकार की विफलता की सामूहिक जिम्मेदारी से कांग्रेस असल में भागना चाहती है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'राहुल गांधी केवल​ शिव सेना एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दोषी ठहराना चाहते हैं.' सरकार को अशांत करने के आरोप पर फडणवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र में हमें सरकार बनाने की कोई जल्दी नहीं है . यह सरकार अपने ही अंतर्विरोधों एवं आपसी समन्वय की कमी के कारण गिर जायेगी .' उन्होंने यह भी कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है.

राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा है कि राहुल गांधी का यह कहना कि लॉकडाउन फेल हो गया है, उनको शोभा नहीं देता. भाजपा नेता ने कहा कि अगर भारत की तुलना अगर दूसरे देशों से की जाए , तो भारत के आंकडे़ बहुत बहतर हैं. इस पर भारतीय को गर्व होगा की इतनी अधिक जनसंख्या होने के बावजूद हम इस महामारी से लड़ पा रहे हैं.

सुदेश वर्मा का बयान

उन्होंने कहा कि यह बात सही कि कोरोना के कारण भारत की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है और इसी के लिए सरकार ने 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज दिया है, ताकि जल्दी से अर्थ व्यवस्था पटरी पर लौट सके.

इससे पहले राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कहा था कि उनकी पार्टी शिव सेना की अगुवाई वाली सरकार में प्रमुख निर्णयकर्ता नहीं है. राहुल ने कहा, 'हम महाराष्ट्र सरकार को समर्थन दे रहे हैं लेकिन हम वहां मुख्य निर्णयकर्ता की भूमिका में नहीं हैं.' कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराष्ट्र को केंद्र सरकार के पूर्ण सहयोग की जरूरत है क्योंकि प्रदेश एक बेहद कठिन लड़ाई लड़ रहा है. फडणवीस ने स्पष्ट किया कि राज्य में भाजपा को सरकार बनाने की जल्दी नहीं है. उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग से अपनी पार्टी को अलग रखा.

Last Updated : May 26, 2020, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.