हुबली : कर्नाटक के हुबली की एक अदालत ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन कश्मीरी छात्रों को जमानत दे दी है. हुबली पुलिस ने कथित तौर पर पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर जश्न मनाने और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने के आरोप में इन छात्रों को गिरफ्तार किया था. इन छात्रों पर देशद्रोह का केस लगाया गया था.
पुलिस ने तीनों छात्रों को बुधवार को हुबली के जेएमएफसी-II कोर्ट में पेश किया, जहां दोनों पक्षों को सुनने के बाद जज ने उन्हें जमानत दे दी.
वहीं, युवा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अशोक अनवेकरा ने आरोपी छात्रों को जमानत मिलने पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हुबली ग्रामीण पुलिस ने इस मामले में निर्धारित समय पर चार्जशीट दाखिल नहीं की, जिसके कारण आरोपियों को जमानत मिल गई.
पढ़ें : कर्नाटक से जम्मू कश्मीर भेजे गए तीन छात्र, पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी का आरोप
आरोप है कि तीनों कश्मीरी छात्रों ने बीती 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर जश्न मनाया था और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की थी. जश्न मनाने का इन छात्रों का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था, जिसके बाद हुबली पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था.