सैन फ्रांसिस्को : यूरोपीय संघ में दुष्प्रचार और नफरत फैलाने वाले भाषणों की अपने प्लेटफॉर्म पर जांच का सामना कर करते हुए फेसबुक ने एक स्वतंत्र रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसमें कहा गया है कि फेसबुक अन्य तकनीकों की तुलना में हेट स्पीच की तेजी से समीक्षा कर रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने 95.7 फीसदी और इंस्टाग्राम ने 91.8 घंटे से कम समय में 24 फीसदी नफरत फैलाने वाले नोटिफिकेशन का आकलन किया, जबकि गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने 81.5 फीसदी और ट्विटर ने 76.6 फीसदी आकलन किया है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि केवल फेसबुक ही अपने यूजर्स को सही ढंद से सूचित करता है, जबकि अन्य सभी प्लेटफार्मों में सुधार करना होगा. इस मामले में फेसबुक ने एक ट्वीट भी किया है.
वीपी इंटीग्रिटी गायनी रोसेन ने मंगलवार देर रात एक बयान में कहा कि हमारा मानाना है कि हमारे पास करने के लिए बहुत कुछ है, ऐसे में यह नतीजे बताते हैं कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं .
रोसेन ने कहा कि यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष वेरा जूरोवा और आयुक्त डिडिएर रियंडर्स ने हेट स्पीच के विरुद्ध लड़ने में फेसबुक की प्रगति की सरहाना की.
फरवरी में, ईयू ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के ऑनलाइन सामग्री विनियमन पर श्वेत पत्र को अस्वीकार कर दिया, जिसमें कहा गया था कि सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म को हानिकारक, फेक और अवैध कंटेन्ट की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
यूरोपीय संघ के उद्योग आयुक्त थियरी ब्रेटन ने कहा कि फेसबुक अवैध कंटेन्ट को हटाने के लिए धीमे आगे बड़ा.
रोसेन के अनुसार, कंपनी ने हेट स्पीच को रोकने के लिए यूरोपीय आयोग की आचार संहिता पर हस्ताक्षर किए हैं.
इसके तहत यूरोपीय आयोग प्रत्येक कंपनी का नियमित रूप से स्वतंत्र परीक्षण करता है, जो इस बात पर हस्ताक्षर करता और सुनिश्चित करता है कि कंपनी हेट स्पीच को हटा रही है या नहीं.
फेसबुक ने कहा कि उसने 2016 से 35 हजार से अधिक लोगों की सुरक्षा और सुरक्षा में काम करने वाली अपनी टीमों के आकार को तीन गुना कर दिया है ? इसमें ऐसी टीमें शामिल हैं, जो हेट स्पीच की रिपोर्ट की समीक्षा हर रोज 24 घंटे करती हैं.
पढ़ें - जागते रहो : आइडेंटिटी क्लोनिंग के जरिए बदमाश दे रहे अपराधों को अंजाम
बता दें कि हाल ही में फेसबुक द्वारा पारदर्शित की गई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) सक्रिय रूप से फेसबुक पर हेट स्पीच को सर्च करता है. फेसबुक से हेट स्पीच 90 फीसदी किसी के द्वारा हमें रिपोर्ट किया जाता है.
यूरोपीय आयोग ने फेसबुक, ट्विटर, गूगल और अन्य सोशल मीडिया कंपनियों को अपने प्लेटफार्मों पर कोविड-19 से संबंधित दुष्प्रचार पर मासिक रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है. इसमें आधिकारिक कंटेनट को बढ़ावा देने, उपयोगकर्ताओं को जागरूक करने, जागरूकता बढ़ाने और इससे संबंधित कोरोना वायरस कीटाणुशोधन और विज्ञापन को सीमित करने के लिए उनके कार्यों पर अधिक विस्तृत डेटा शामिल है.