ETV Bharat / bharat

वित्त मंत्रालय में बिना एप्वाइंटमेंट पत्रकारों की 'नो-एंट्री', एडिटर्स गिल्ड ने बताया 'गला घोंटना'

author img

By

Published : Jul 11, 2019, 12:05 AM IST

केंद्र सरकार बजट पेश करने से कुछ दिन पहले वित्त मंत्रालय में पत्रकारों के प्रवेश पर पाबंदी लगाती है. तकनीकी भाषा में इसे quarantine कहा जाता है. लोकसभा में बजट पेश होने के बाद ये पाबंदी हटा ली जाती है. हालांकि, इस बार ऐसा नहीं हुआ है. एडिटर्स गिल्ड ने भी इस संबंध में एक पत्र लिख कर सरकार की आलोचना की है. जानें क्या है पूरा मामला...

निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने नॉर्थ ब्लॉक में मीडिया कर्मियों के खुलेआम प्रवेश पर रोक लगा दी है. फिलहाल सिर्फ वैसे पत्रकारों को अंदर जाने दिया जा रहा है, जिन्होंने पहले से अधिकारियों से मिलने का समय ले रखा है. आम तौर से ये पत्रकार प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) से मान्यता प्राप्त होते हैं.

हालांकि, इस संबंध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के कार्यालय से एक स्पष्टीकरण जारी किया गया है. पत्र में कहा गया है कि वित्त मंत्रालय के भीतर मीडिया कर्मियों के प्रवेश के संबंध में एक प्रक्रिया तय की गयी है. मंत्रालय में पत्रकारों के प्रवेश पर कोई ‘प्रतिबंध नहीं है.’

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते पांच जुलाई को लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश किया. बजट पेश होने के बाद quarantine हटा ली जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्रकारों का कहना है कि मंत्रालय के गेट पर तैनात गार्ड बिना अप्वाइंटमेंट के पत्रकारों को भीतर नहीं जाने दे रहे हैं. यहां तक कि पीआईबी कार्ड धारक मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी रोका जा रहा है.

इस संबंध में पत्रकारों की चिंता और सोशल मीडिया पर चर्चा भी देखी गई. इसके बाद वित्त मंत्री सीतारमण के कार्यालय ने एक ट्वीट कर स्पष्टीकरण जारी किया.

etvbharat nirmala
निर्मला सीतारमण का ट्वीट

वित्त मंत्रालय में पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध से जुड़ी खबरों पर अपना रुख स्पष्ट किया है. स्पष्टीकरण में कहा गया है कि पीआईबी से मान्यता प्राप्त सहित सभी मीडियाकर्मियों को पहले से लिए गए अप्वाइंटमेंट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा.

नॉर्थ ब्लॉक में मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से लगाई गई बंदिशों को एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (GIEWEC) ने मीडिया की आजादी का 'गला घोंटना' करार दिया है.
GIEWEC ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से यह ‘मनमाना फैसला’ वापस लेने की अपील की है.

गिल्ड ने एक बयान में कहा कि मंत्रालय से इस बाबत उसका कोई विवाद नहीं है कि पत्रकारों को वित्त मंत्रालय में मौजूद रहने के दौरान संयम और जिम्मेदारी से काम लेना चाहिए, लेकिन कोई सीधा-सपाट आदेश इसका जवाब नहीं है.

etvbharat nirmala
एडिटर्स गिल्ड का पत्र

वित्त मंत्रालय के स्पष्टीकरण में कहा गया है कि वित्त मंत्रालय, नॉर्थ ब्लॉक में प्रवेश पर और कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. मीडियाकर्मी अधिकारियों से मिलने के लिए समय ले सकते हैं. मिलने का समय लेने के बाद पीआईबी कार्ड धारकों को अलग से प्रवेश पास बनवाने की जरुरत नहीं होगी.

इसमें लिखा गया है कि यह स्पष्ट किया जाता है कि वित्त मंत्रालय में मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

विभिन्न मीडिया संस्थानों के संपादकों सहित वरिष्ठ पत्रकारों ने इस मुद्दे पर वित्त मंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा था. जानकारी के मुताबिक यह बैठक तो हुई, लेकिन वित्त मंत्रालय से बाहर.

गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय का कार्यालय रायसीना हिल्स पर नॉर्थ ब्लॉक में है. पुरानी परंपरा के तहत यहां सिर्फ बजट पेश होने से दो महीने पहले तक मीडिया की पहुंच से दूर रहता था. इसका मकसद बजट की गोपनीयता बनाए रखना था.

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने नॉर्थ ब्लॉक में मीडिया कर्मियों के खुलेआम प्रवेश पर रोक लगा दी है. फिलहाल सिर्फ वैसे पत्रकारों को अंदर जाने दिया जा रहा है, जिन्होंने पहले से अधिकारियों से मिलने का समय ले रखा है. आम तौर से ये पत्रकार प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) से मान्यता प्राप्त होते हैं.

हालांकि, इस संबंध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के कार्यालय से एक स्पष्टीकरण जारी किया गया है. पत्र में कहा गया है कि वित्त मंत्रालय के भीतर मीडिया कर्मियों के प्रवेश के संबंध में एक प्रक्रिया तय की गयी है. मंत्रालय में पत्रकारों के प्रवेश पर कोई ‘प्रतिबंध नहीं है.’

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते पांच जुलाई को लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश किया. बजट पेश होने के बाद quarantine हटा ली जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्रकारों का कहना है कि मंत्रालय के गेट पर तैनात गार्ड बिना अप्वाइंटमेंट के पत्रकारों को भीतर नहीं जाने दे रहे हैं. यहां तक कि पीआईबी कार्ड धारक मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी रोका जा रहा है.

इस संबंध में पत्रकारों की चिंता और सोशल मीडिया पर चर्चा भी देखी गई. इसके बाद वित्त मंत्री सीतारमण के कार्यालय ने एक ट्वीट कर स्पष्टीकरण जारी किया.

etvbharat nirmala
निर्मला सीतारमण का ट्वीट

वित्त मंत्रालय में पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध से जुड़ी खबरों पर अपना रुख स्पष्ट किया है. स्पष्टीकरण में कहा गया है कि पीआईबी से मान्यता प्राप्त सहित सभी मीडियाकर्मियों को पहले से लिए गए अप्वाइंटमेंट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा.

नॉर्थ ब्लॉक में मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से लगाई गई बंदिशों को एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (GIEWEC) ने मीडिया की आजादी का 'गला घोंटना' करार दिया है.
GIEWEC ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से यह ‘मनमाना फैसला’ वापस लेने की अपील की है.

गिल्ड ने एक बयान में कहा कि मंत्रालय से इस बाबत उसका कोई विवाद नहीं है कि पत्रकारों को वित्त मंत्रालय में मौजूद रहने के दौरान संयम और जिम्मेदारी से काम लेना चाहिए, लेकिन कोई सीधा-सपाट आदेश इसका जवाब नहीं है.

etvbharat nirmala
एडिटर्स गिल्ड का पत्र

वित्त मंत्रालय के स्पष्टीकरण में कहा गया है कि वित्त मंत्रालय, नॉर्थ ब्लॉक में प्रवेश पर और कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. मीडियाकर्मी अधिकारियों से मिलने के लिए समय ले सकते हैं. मिलने का समय लेने के बाद पीआईबी कार्ड धारकों को अलग से प्रवेश पास बनवाने की जरुरत नहीं होगी.

इसमें लिखा गया है कि यह स्पष्ट किया जाता है कि वित्त मंत्रालय में मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

विभिन्न मीडिया संस्थानों के संपादकों सहित वरिष्ठ पत्रकारों ने इस मुद्दे पर वित्त मंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा था. जानकारी के मुताबिक यह बैठक तो हुई, लेकिन वित्त मंत्रालय से बाहर.

गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय का कार्यालय रायसीना हिल्स पर नॉर्थ ब्लॉक में है. पुरानी परंपरा के तहत यहां सिर्फ बजट पेश होने से दो महीने पहले तक मीडिया की पहुंच से दूर रहता था. इसका मकसद बजट की गोपनीयता बनाए रखना था.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.