ETV Bharat / bharat

डॉन की एक और संपत्ति नीलाम, रत्नागिरी के ग्रामीण ने 1.10 करोड़ में खरीदी - रविंद्र काटे

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी की नीलामी जारी है. खेड में स्थित दाऊद की संपत्ति को रत्नागिरी के स्थानीय ग्रामीण रविंद्र काटे ने खरीद लिया. रविंद्र काटे ने सबसे अधिक दाम की बोली लगाई थी.

Don dawood ibrahim
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 1:55 PM IST

मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की प्रॉपर्टी की नीलामी हो रही है. दाऊद की प्रॉपर्टी को महाराष्ट्र के रत्नागिरी के स्थानीय ग्रामीण ने खरीद लिया है. जिस शख्स ने दाऊद की प्रॉपर्टी खरीदी है उसका नाम रविंद्र काटे है. बता दें कि SAFEMA ने इस ऑनलाइन नीलामी का आयोजन किया था, जिसे रविंद्र काटे ने सबसे अधिक दाम की बोली लगाकर जीत लिया.

दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी को रविंद्र काटे ने एक करोड़ 10 लाख से अधिक की बोली लगाकर अपने नाम कर लिया. इस संपत्ति की बेस प्राइज एक करोड़ नौ लाख 15 हजारा 500 रुपये थी (इस संपत्ति में 80 गुंटा जमीन शामिल है) को नवंबर में अन्य छह संपत्तियों के साथ नीलाम किया जाना था, लेकिन अंतिम समय में SAFEMA प्राधिकरण को एक तकनीकी गड़बड़ का अहसास हुआ और इसकी वजह से उस समय संपत्ति की नीलामी नहीं की गई थी.

Don dawood ibrahim
डॉन दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी की नीलामी जारी

पढ़ें: कॉमेडियन रचित के खिलाफ चलेगी अवमानना की कार्यवाही

इस बार चार अन्य संपत्तियों के साथ दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी को नीलाम किया गया. दाऊद की संपत्ति को खरीदने वाले वकील दाऊद की संपत्ति को खरीदने वाले वकील अजय श्रीवास्तव ने दो संपत्ति को खरीदा.

मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की प्रॉपर्टी की नीलामी हो रही है. दाऊद की प्रॉपर्टी को महाराष्ट्र के रत्नागिरी के स्थानीय ग्रामीण ने खरीद लिया है. जिस शख्स ने दाऊद की प्रॉपर्टी खरीदी है उसका नाम रविंद्र काटे है. बता दें कि SAFEMA ने इस ऑनलाइन नीलामी का आयोजन किया था, जिसे रविंद्र काटे ने सबसे अधिक दाम की बोली लगाकर जीत लिया.

दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी को रविंद्र काटे ने एक करोड़ 10 लाख से अधिक की बोली लगाकर अपने नाम कर लिया. इस संपत्ति की बेस प्राइज एक करोड़ नौ लाख 15 हजारा 500 रुपये थी (इस संपत्ति में 80 गुंटा जमीन शामिल है) को नवंबर में अन्य छह संपत्तियों के साथ नीलाम किया जाना था, लेकिन अंतिम समय में SAFEMA प्राधिकरण को एक तकनीकी गड़बड़ का अहसास हुआ और इसकी वजह से उस समय संपत्ति की नीलामी नहीं की गई थी.

Don dawood ibrahim
डॉन दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी की नीलामी जारी

पढ़ें: कॉमेडियन रचित के खिलाफ चलेगी अवमानना की कार्यवाही

इस बार चार अन्य संपत्तियों के साथ दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी को नीलाम किया गया. दाऊद की संपत्ति को खरीदने वाले वकील दाऊद की संपत्ति को खरीदने वाले वकील अजय श्रीवास्तव ने दो संपत्ति को खरीदा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.